‘मुझे फंसाने की कोशिश...’, प्रिंसिपल भारती ने बताया-कौन कर उनके खिलाफ साजिश

3 days ago

Last Updated:September 11, 2025, 11:13 IST

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल रमेश भारती पर लगे आरोपों को साजिश बताया गया, जांच कमेटी रिपोर्ट का इंतजार है, सभी संगठनों ने शिकायतों को गलत बताया है.

‘मुझे फंसाने की कोशिश...’, प्रिंसिपल भारती ने बताया-कौन कर उनके खिलाफ साजिशप्रिंसिपल डॉक्टर रमेश भारती का कहना है कि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह की हरकतें की जा रही है.

हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल रमेश भारती ने उन पर लगे अभद्र व्यवहार के आरोपों को लेकर अपना पक्ष रखा. प्रिंसिपल ने इसे साजिश करार दिया है और कहा कि कालेज परिसर में चार अलग-अलग संगठनों ने बैठक करके इस मामले पर चर्चा की है.

उधर,  मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में चार अलग-अलग संगठनों की बैठक  बुधवार को आयोजित की गई. इस बैठक में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रजीत सिंह, 2023 से 2025 बैच के स्टूडेंट सेंट्रल संगठन के अध्यक्ष डॉ शालिनी,  डॉक्टर मानसी, डॉ कशिश, फैकल्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र, डॉ जोगिंदर यादव,  हैरेसमेंट कमेटी की अध्यक्ष डॉ अंजलि सोनी के अलावा दूसरे पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

बैठक में इस मामले पर विचार विमर्श किया गया. इन पदाधिकारियों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह की शिकायतें दी जा रही है. उन्होंने कहा कि यहां सभी डॉक्टर और अधिकारियों कर्मचारियों के बेहतर तालमेल के कारण ही मरीजों को उचित दर्जे की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इन एसोसिएशन के किसी भी पदाधिकारी की ओर से ऐसी कोई शिकायत प्रिंसिपल के खिलाफ नहीं की गई है.

छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए हरकतें-डाक्टर भारती

प्रिंसिपल डॉक्टर रमेश भारती का कहना है कि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह की हरकतें की जा रही है. उनके खिलाफ अनुचित व्यवहार को लेकर जो शिकायत की गई है, उसमें सच्चाई नहीं है. जो लोग उनका पक्ष जाने बगैर एक तरफा बयान बाजी कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पत्रकारों से बातचीत के दौरान भारती ने कहा कि मुझे झूठे आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश की गई है और सीआईडी के कर्मचारियों की ओर से यह सारी साजिश रची गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच कमेटी में भी पूरे स्टाफ के बयान कलमबद्ध किए हैं और जल्द ही इसकी रिपोर्ट भी सबके सामने होगी.

समर्थन में उतरे स्टाफ और नर्सें

स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉक्टर शालिनी का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में फीमेल स्टाफ के साथ किसी तरह का कोई दुर्व्यवहार नहीं हो रहा और प्रिंसिपल के खिलाफ जो भी शिकायत दे रहे हैं उसमें सच्चाई नहीं है. उधर, सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी की अध्यक्ष डॉ अंजलि सोनी ने बताया कि जांच के आने पर सच्चाई पता चलेगी, लेकिन कालेज में प्रिंसिपल का व्यवहार बहुत ही बढ़िया है और पिछले दो ढाई साल से उन्होंने प्रिंसिपल के साथ काम किया है. कभी ऐसी शिकायत नहीं सुनीं. नर्सिग स्टाफ एसोसिएशन की पदाधिकारी ने बताया कि प्रिंसिपल के खिलाफ गलत शिकायत की गई है और महिलाओं के साथ भी प्रिंसिपल अच्छे से बातचीत करते हैं.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Hamirpur,Hamirpur,Himachal Pradesh

First Published :

September 11, 2025, 11:13 IST

Read Full Article at Source