Last Updated:December 18, 2025, 10:17 IST
Muzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर बिहार का पहला हाइटेक धोबी घाट तैयार किया है, जिसमें 70 धोबी एक साथ कपड़े धो सकेंगे और पर्यावरण संरक्षण पर खास ध्यान दिया गया है.
मुजफ्फरपुर में हाईटेक धोबी घाटमुजफ्फरपुर : मुंबई की मशहूर मरीन ड्राइव की तर्ज पर अब मुजफ्फरपुर में भी आधुनिक धोबी घाट बनकर तैयार हो गया है. मुजफ्फरपुर नगर निगम द्वारा सिकंदरपुर स्थित मरीन ड्राइव के किनारे निर्मित इस हाइटेक धोबी घाट को जल्द ही पूरी तरह चालू करने की तैयारियां जोरों पर हैं. यह परियोजना न केवल स्थानीय धोबी समुदाय के लिए आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगी, बल्कि गंदे पानी के वैज्ञानिक निपटारे से पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी. माना जा रहा है कि यह बिहार की पहली ऐसी आधुनिक धुलाई व्यवस्था होगी. जो पर्यावरण के अनुकूल होगी.
70 धोबी धो सकेंगे एक साथ कपड़ा
इस धोबी घाट की सबसे बड़ी विशेषता पानी की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था है. लंबे समय से धोबियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इसके लिए 300 फीट से अधिक गहराई वाला 2 एचपी क्षमता का नया बोरिंग लगाया गया है. बोरिंग से निकला स्वच्छ पानी सीधे 10,000 लीटर क्षमता वाली ओवरहेड टंकी में जमा होगा .जहां से पूरे घाट में पाइपलाइन के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाएगी. इस व्यवस्था से एक साथ लगभग 70 धोबी एक साथ आसानी से कपड़े धो सकेंगे. पहले जहां पानी की कमी के कारण काम में बाधा आती थी, अब यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी.
50000 लीटर की क्षमता वाला बना है स्टोरेज टैंक
मुजफ्फरपुर नगर निगम ने पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए गंदे पानी के निपटारे पर विशेष ध्यान दिया है. कपड़े धोने से निकलने वाला अपशिष्ट पानी अब सीधे नालों या जलाशयों में नहीं बहाया जाएगा. इसके लिए 50000 लीटर क्षमता का बड़ा स्टोरेज टैंक बनाया गया है, जहां गंदा पानी संग्रहित किया जाएगा. इस टैंक से पानी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) में भेजा जाएगा. जहां आधुनिक तकनीक से शोधन के बाद शुद्ध पानी सिकंदरपुर मन (झील) में छोड़ा जाएगा. इससे जलाशयों में प्रदूषण की समस्या पर अंकुश लगेगा और पर्यावरणीय संतुलन बना रहेगा.
आधुनिक सविधाओं से लैस रहेगा घाट
वहीं, धोबी समुदाय के लोग इस परियोजना से काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि आधुनिक सुविधाओं से उनका काम आसान और तेज होगा, साथ ही आय में भी वृद्धि होगी. नगर निगम अधिकारियों का दावा है कि यह घाट चालू होने के बाद मुजफ्फरपुर एक मॉडल शहर के रूप में उभरेगा. जल्द ही उद्घाटन की तैयारी चल रही है, जिसके बाद धोबी घाट पूरी क्षमता से कार्य करना शुरू कर देगा. यह पहल बिहार में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.
About the Author
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ 14 मई 2024 से News.in में सीनियर कंटेंट राइटर...और पढ़ें
Location :
Muzaffarpur,Bihar
First Published :
December 18, 2025, 10:17 IST
मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा हाइटेक धोबी घाट... 70 धोबी एक साथ काम करेंगे

10 hours ago
