Last Updated:November 15, 2025, 18:58 IST
Supreme Court: चार साल की मासूम ने कोर्ट में जैसे ही आरोपी को बिना मास्क देखा, उसके कांपते पैर और फूट-फूटकर रोने की आवाज ने सुप्रीम कोर्ट को झकझोर दिया. अदालत ने इसे बच्ची के भीतर छिपे गहरे सदमे का सबूत मानते हुए आरोपी की माफी याचिका ठुकरा दी. दोष बरकरार रखा. हालांकि दोषी को कुछ राहत जरूर दी गई.
सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा फैसला लिया. नई दिल्ली. वह मासूम अभी बोल भी ढंग से नहीं पाती थी, लेकिन उसकी आंखों में दर्ज दर्द ने अदालत को झकझोर दिया. चार साल की उस बच्ची ने जैसे ही कोर्ट में आरोपी को बिना मास्क देखा, उसके पैर कांपने लगे, चेहरा सफेद पड़ गया और वह जोर-जोर से रोने लगी. वह पल सुप्रीम कोर्ट के लिए एक सबूत नहीं, बल्कि एक गवाही थी जो चीख-चीखकर बता रही थी कि बच्ची के साथ क्या कुछ हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने इसी भावनात्मक क्षण को आरोपी की दोषसिद्धि का सबसे बड़ा आधार मानते हुए कहा कि “यह व्यवहार उसके मन में भरे भय और गहरे सदमे का प्रमाण है.” अदालत ने उसकी माफी की अर्जी को ठुकरा दिया. हालांकि उसकी सज़ा को सात से घटाकर छह साल कर दिया,
घटना 15 अगस्त 2021 की है. स्वतंत्रता दिवस की शाम, जब ज्यादातर घरों में परिवार साथ बैठा जश्न मना रहे थे, उसी समय एक मां ने अपनी बच्ची को दर्द से तड़पते देखा. आरोपी आधी पैंट में उसके पास बैठा था और बच्ची रोते हुए बार-बार निजी हिस्से में दर्द की शिकायत कर रही थी. बच्ची के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और आरोपी वहां से भाग निकला. यह दृश्य किसी भी मां के दिल में आग लगा सकता था. पीड़िता की मां और पिता ने अदालत में जिस तरह लगातार और साफ-साफ गवाही दी, उसने पूरा सच सामने ला दिया.
मेडिकल रिपोर्ट में भले ही गंभीर चोटें नहीं थीं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “जब आंखोंदेखी विश्वसनीय गवाही हो, तो मेडिकल रिपोर्ट पीछे रह जाती है.” इस मामले में सबसे निर्णायक पल वह था, जब बच्ची को कोर्ट में आरोपी के सामने लाया गया. कुछ सेकंड में उसका दर्द पूरे कोर्टरूम में फैल गया. वह मुड़ गई, उसने सिर झुका लिया, रोने लगी और आरोपी की तरफ देखने से भी मना कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने इसे “एक चार साल की बच्ची के मन में बसे भय और आघात की प्रत्यक्ष गवाही” बताया. अदालत ने कहा कि ऐसी प्रतिक्रिया किसी सिखाए हुए बयान या झूठ का परिणाम नहीं हो सकती.
ट्रायल कोर्ट और हाई कोर्ट ने आरोपी को POCSO एक्ट की धारा 9(m) और 10 के तहत दोषी ठहराया था. सुप्रीम कोर्ट ने भी दोषसिद्धि को सही माना, लेकिन यह देखते हुए कि आरोपी पहले ही 4 साल 5 महीने जेल में काट चुका है, सजा को 7 वर्ष से घटाकर 6 वर्ष कर दिया. जुर्माना 6,000 रुपये और भुगतान न करने पर एक वर्ष की अतिरिक्त सजा को बरकरार रखा.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 15, 2025, 18:58 IST

1 hour ago
