BJP की बढ़ती ताकत NDA में अन्य दलों की भूमिका को कम कर देगी? CM नायडू ने बताया

2 hours ago

Last Updated:November 15, 2025, 19:36 IST

BJP की बढ़ती ताकत NDA में अन्य दलों की भूमिका को कम कर देगी? CM नायडू ने बतायाएन चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार की तारीफ की. (फाइल फोटो)

विशाखापत्तनम. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संयोजक एन चंद्रबाबू नायडू ने बिहार में राजग को मिली प्रचंड जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शनिवार को दिल खोलकर प्रशंसा की और कहा कि इससे साबित होता है कि “सही शासन ही सही राजनीति है.” आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष नायडू ने पीटीआई के साथ इंटरव्यू में कहा, “नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व ने कल्याण, विकास और सुशासन के जरिये सशक्तीकरण का एक नया मॉडल पेश किया है.” शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा के बाद यह राजग नेतृत्व की ओर से पहली टिप्पणी है.

नायडू विशाखापत्तनम में राज्य के निवेश शिखर सम्मेलन से इतर पीटीआई से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद से लगातार चुनाव जीत रहे हैं और वह जानते हैं कि “कैसे संवाद करना है, कैसे लोगों को साथ लेकर चलना है और कैसे काम करना है.” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग ने 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा की 202 सीट पर जीत दर्ज की, जिनमें से सबसे ज्यादा 91 सीट भाजपा के खाते में गईं.

सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद, भाजपा के अपना चुनावी वादा निभाने और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद पर बरकरार रखने की संभावना है. जीत में नीतीश की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर नायडू ने कहा कि चुनाव में मतदाताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री की नीतियों और शासन को भी मान्यता दी है. उन्होंने कहा, “बिहार में पहले ‘जंगल राज’ था, यह तो सभी जानते हैं. वह (नीतीश) इसे खत्म करने में कामयाब रहे. नीतीश कुमार – जो उन्होंने किया है और जो कर रहे हैं – तथा नरेन्द्र मोदी – जो कर रहे हैं – इन चुनावों ने उन दोनों के ही काम को मान्यता दी है.”

यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य विधानसभाओं में भाजपा की बढ़ती ताकत (महाराष्ट्र के बाद बिहार चुनाव में शानदार प्रदर्शन के मद्देनजर) राजग में अन्य गठबंधन सहयोगियों की भूमिका को कम कर देगी, नायडू ने कहा, “नहीं, मैं इन सब बातों के बारे में नहीं सोचना ​​चाहता. राजग जीता है. वे फैसले लेने और उन्हें आगे ले जाने में सक्षम हैं.” उन्होंने कहा, “तेदेपा राजग में बहुत सहज है. राष्ट्र प्रथम, यही हमारा आदर्श वाक्य है.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Visakhapatnam,Andhra Pradesh

First Published :

November 15, 2025, 19:36 IST

homenation

BJP की बढ़ती ताकत NDA में अन्य दलों की भूमिका को कम कर देगी? CM नायडू ने बताया

Read Full Article at Source