Last Updated:November 15, 2025, 13:28 IST
मेघालय के री-भोई में पुलिस ने असम के कांग्रेस के सांसद रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील हुसैन की सफारी गाड़ी से अवैध नीली बत्ती लगाने के आरोप तगड़ा फाइन लगा है. वहीं, पुलिस ने गहन जांच में कई लोगों को नियम के उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया.
मेघालय पुलिस ने कांग्रेस के असम से एमपी के बेटे को अवैध रूप से वीआईपी नीली बत्ती प्रयोग करने के आरोप में फाइन लगाया है. (एआई इमेज) मेघालय के री-भोई जिले में पुलिस ने असम के कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील हुसैन फ्लैशर लाइट (लाल-नीली बत्ती) का दुरुपयोग करने के आरोप में जुर्माना लगाया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि तंजील हुसैन के नाम से पंजीकृत गाड़ी को गुरुवार रात उमलिंग में नियमित जांच अभियान के दौरान रोका गया था. अधिकारियों ने गाड़ी पर फ्लैशर लाइट लगी देखी, जिसके बाद गाड़ी की जांच की गई. चलिए जानते हैं कि क्या हुआ था?
मेघालय के री-भोई जिले के उमलिंग में बीते बुधवार पुलिस जांच के दौरान हड़कंप मच गया. एक चमचमाती टाटा सफारी कार लाल-नीली बत्ती जगमगाते हुए रफ्तार भरते हुए जा रही थी. दरअसल, शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक चलाए जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. री-भोई पुलिस ने कार को रोका तो चालक ने घबराते हुए कहा, ‘ये गाड़ी धुबरी के सांसद रकीबुल हुसैन की है, मैं उनका बेटा तंजील हुसैन हूं.’ जांच में पता चला कि गाड़ी सांसद के नाम पर नहीं, बल्कि उनके बेटे के नाम पर रजिस्टर्ड था और उसमें सांसद सवार भी नहीं थे. जो कि सीधे-सीधे नियमों का उल्लंधन था.
चालान कटते ही उड़े होश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह राठौर ने तुरंत कार की तलाशी ली गई. गाड़ी में चार लोग सवार थे. एसएसपी ने पूछा, ‘सांसद कहां हैं?’ गाड़ी चला रहे उनके लड़के ने कहा, ‘नहीं हैं सर.’ पुलिस ने उसे तुरंत अवैध लाल-नीली बत्ती हटाने का आदेश दिया और वीआईपी बत्ती के दुरुपयोग के लिए भारी ई-चालान काटा गया. चालक के चेहरे की रंगत उड़ गई.
नशे में पकड़ा गया ड्राइवर
पुलिस की उसी अभियान में सिलचर जा रही एक यात्री बस को रोका गया. चालक इतना नशे में था कि खड़ा तक नहीं हो पा रहा था. उसकी सांस फूल रही थी, आंखें भी लाल थी. बस में बच्चे, महिलाएं और परिवार वाले सवार थे. एसएसपी से गाड़ी छोड़ने की गुहार लगाने में उन्होंने सख्ती दिखाई और कहा, ‘बच्चों की जान खतरे में डाल रहे हो, शर्म नहीं आती?’ पुलिस ने तुरंत बस ड्राइवर पर जुर्माना लगाया. उसे होश में आने तक बस को आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी गई.
पुलिस की तारीफ
री-भोई पुलिस और स्थानीय संगठन सेंग सामला श्नोंग उमलिंग के संयुक्त अभियान को ग्रामीणों ने जमकर तारीफ की. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सब पुलिस की इस सख्ती को देखकर खुश थे. उमलिंग के लोगों ने बताया कि राजमार्ग पर तेज रफ्तार, नशे में ड्राइविंग और लापरवाही की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. पुलिस के इस कदम को देखते हुए स्थानीय महिलाओं का कहना था कि पुलिस अब हर गाड़ी को बराबर रूप से निगरानी कर रही है. चाहे सांसद का बेटा हो या आम आदमी.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 15, 2025, 13:28 IST

2 hours ago
