मालिक के हाथ से छुड़ाकर पट्टा, महिला पर झपट पड़ा 6 फिट का कुत्ता, कॉलोनी में मच गया हड़कंप
बेंगलुरु के HSR लेआउट में सुबह की सैर पर निकली एक महिला पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.CCTV फुटेज में साफ पता चल रहा कि घटना सुबह के समय हुई जब महिला रोज की तरह टहल रही थी. अचानक एक पालतू कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह काट लिया. आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह महिला को बचाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है। घटना के बाद इलाके में डर और गुस्सा दोनों का माहौल है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 hour ago

