Budget 2026: भारत का पहला बजट कब और किसने पेश किया था? जानें ऐसे ही 10 सवालों के जवाब

1 hour ago

Last Updated:January 30, 2026, 17:28 IST

Union Budget 2026-27, Budget 2026: बजट का नाम सुनते ही अक्सर हमें लगता है कि यह सिर्फ अर्थशास्त्रियों या बड़े व्यापारियों के काम की चीज है, लेकिन असल में यह आपकी और हमारी जेब से जुड़ा मामला है.1 फरवरी 2026 यानी रविवार को सुबह 11 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में यूनियन बजट 2026-27 पेश करने वाली हैं. ये उनका लगातार नौवां बजट होगा.

भारत का पहला बजट कब और किसने पेश किया था? जानें ऐसे ही 10 सवालों के जवाबWhat do you mean by Budget, Union Budget 2026-27, Budget 2026 LIVE, budget session: बजट के ये सवाल जानते हैं आप?

Union Budget 2026-27, Budget 2026 LIVE, Income Tax Slab, Budget 2026 Expectations: किसी भी देश का बजट सिर्फ नंबरों का खेल नहीं,बल्कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा हुआ है.इनकम टैक्स में राहत मिलेगी या नहीं, नौकरियां बढ़ेंगी, महंगाई पर क्या असर पड़ेगा, इंफ्रास्ट्रक्चर पर कितना फोकस होगा, और विकसित भारत के सपने को कितना करीब लाएगा…सब कुछ इसी एक स्पीच में छुपा है.हाल के दशकों में पहले कभी बजट रविवार को पेश नहीं हुआ था और ये पहली बार है जब रविवार को बजट पेश होगा.आइए आपको बजट से जुडे कुछ मजेदार फैक्ट्स, इतिहास और अनोखी बातें बताते हैं..यहां बजट से जुड़े 10 ऐसे सवाल और जवाब हैं जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और आम चर्चाओं में पूछे जाते हैं-

बजट के 10 जरूरी सवाल-जवाब

1. ‘बजट’ शब्द का असली मतलब क्या है?
बजट शब्द फ्रेंच शब्द ‘Bougette’से आया है जिसका मतलब होता है’चमड़े का थैला’.पहले वित्त मंत्री चमड़े के बैग में बजट के दस्तावेज लाते थे इसीलिए इसका नाम बजट पड़ गया.

2. भारत का पहला बजट कब और किसने पेश किया था?
आजादी से पहले भारत का पहला बजट 7 अप्रैल 1860 को जेम्स विल्सन ने पेश किया था.आजाद भारत का पहला बजट 26 नवंबर 1947 को आर.के.षणमुखम चेट्टी ने पेश किया था.

3.’अंतरिम बजट'(Interim Budget) क्या होता है?
जब चुनाव होने वाले होते हैं और सरकार के पास पूरे साल का बजट पेश करने का समय नहीं होता तब वह कुछ महीनों के खर्चों के लिए ‘अंतरिम बजट’लाती है. इसे आम भाषा में ‘वोट ऑन अकाउंट’भी कहते हैं.

4. क्या रेल बजट और आम बजट हमेशा साथ में आते थे?
नहीं. पहले रेल बजट अलग से आता था,लेकिन 2017 में मोदी सरकार ने इसे आम बजट (Union Budget) के साथ मिला दिया. अब एक ही बजट पेश होता है.

5. ‘राजकोषीय घाटा’ (Fiscal Deficit) क्या होता है?
इसे आसान भाषा में ऐसे समझिए.अगर आपकी कमाई 100 रुपये है और आप 120 रुपये खर्च कर रहे हैं तो जो 20 रुपये का अंतर है वही घाटा है. सरकार जब अपनी कमाई से ज़्यादा खर्च करती है तो उसे ‘राजकोषीय घाटा’ कहते हैं.

6. प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) और अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) में क्या अंतर है?
Direct Tax:जो आपकी कमाई पर सीधा लगता है जैसे Income Tax.
Indirect Tax: जो आप सामान या सर्विस खरीदते समय देते हैं जैसे GST. यह अमीर-गरीब सब पर बराबर लगता है.

7. बजट से पहले ‘हलवा सेरेमनी'(Halwa Ceremony)क्यों होती है?
यह एक भारतीय परंपरा है.बजट की छपाई शुरू होने से पहले वित्त मंत्रालय में हलवा बनाया और बांटा जाता है. इसके बाद बजट से जुड़े अधिकारी बाहरी दुनिया से पूरी तरह कट जाते हैं (Lock-in period) ताकि बजट लीक न हो.

8.सबसे ज्‍यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने सबसे ज़्यादा 10 बार बजट पेश किया है.

9. बजट पेश करने वाली पहली महिला कौन थीं?
इन्दिरा गांधी पहली महिला थीं जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए वित्त मंत्रालय संभाला और बजट पेश किया हालांकि, निर्मला सीतारमण भारत की पहली पूर्णकालिक (Full-time) महिला वित्त मंत्री हैं.

10. बजट किस तारीख को पेश किया जाता है?
2017 से पहले बजट फरवरी के आखिरी दिन पेश होता था, लेकिन अब यह हर साल 1 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाता है.

About the Author

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. न्‍यूज 18 में एजुकेशन, करियर, सक्‍सेस स्‍टोरी की खबरों पर. करीब 15 साल से अधिक मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व ...और पढ़ें

First Published :

January 30, 2026, 17:28 IST

homecareer

भारत का पहला बजट कब और किसने पेश किया था? जानें ऐसे ही 10 सवालों के जवाब

Read Full Article at Source