Video: बैंगन की जड़, टमाटर का तना! किसान का अनोखा प्रयोग, 4 लाख लगाकर बनाया 10 लाख का जैकपॉट

1 hour ago

homevideos

बैंगन की जड़, टमाटर का तना! 4 लाख लगाकर बनाया 10 लाख का जैकपॉट

X

title=

बैंगन की जड़, टमाटर का तना! 4 लाख लगाकर बनाया 10 लाख का जैकपॉट

arw img

Grafted Tomato Farming Success Tips: हजारीबाग के चूरचू प्रखंड के एक किसान ने अपनी सूझबूझ और आधुनिक तकनीक के दम पर खेती को मुनाफे का बड़ा सौदा साबित कर दिखाया है. चंदवार गांव के रहने वाले रामभजन प्रसाद ने ग्राफ्टेड टमाटर की खेती कर महज कुछ ही महीनों में लाखों की कमाई कर ली है. रामभजन ने 10 एकड़ जमीन लीज पर लेकर बड़े स्तर पर खेती की शुरुआत की. उन्होंने सामान्य बीजों के बजाय छत्तीसगढ़ से ग्राफ्टेड साहू प्रजाति के खास पौधे मंगाए. इस तकनीक की खासियत यह है कि इसमें टमाटर के तने को बैंगन की जड़ के साथ जोड़ा जाता है, जिससे फसल बरसात और मिट्टी की बीमारियों से सुरक्षित रहती है. करीब 4 लाख रुपये की लागत से उन्होंने 12,000 पौधे लगाए. अब तक 6 लाख रुपये के टमाटर बेचे जा चुके हैं. अभी 4 लाख रुपये की अतिरिक्त आय का अनुमान है. टमाटर की गुणवत्ता इतनी शानदार है कि बिहार के व्यापारी सीधे खेत पर ही खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. रामभजन की यह सफलता हजारीबाग के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बन गई है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव रिजल्ट 2026 यहां देखें|

Read Full Article at Source