इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार के दिन से हो जाएगी. लोग घरों और घाटों पर छठी मैया के भजन गातें और सुनते हैं. कहा जाता है इन दिनों माई की कृपा अपरंपार होती है. लोग दूर-दराज से घर पहुंचते हैं. उनकी मां बेटे का बेसब्री से इंतजार कर रही होती हैं. सोचिए अगर किसी को छुट्टी न मिले तो क्या हो. इसी को लेकर भोजपुर सिंगर पवन सिंह ने एक फौजी छठ गीत गाया है. इसको सुनकर आंसू नहीं रोक पाएंगे. गाने के बोल हैं- माई घरे रोअत होइहे...
माई घरे रोअत होइहे... पवन सिंह का सबसे दर्दभरा छठ गीत, सुनकर नहीं रुकेंगे आंसू

- Homepage
- News in Hindi
- माई घरे रोअत होइहे... पवन सिंह का सबसे दर्दभरा छठ गीत, सुनकर नहीं रुकेंगे आंसू