Last Updated:April 20, 2025, 19:35 IST
Maharashtra SSC HSC Result 2025 Updates: महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) के जरिए जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. इस परीक्षा के लिए जो कोई भी छात्र शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक mahresult.nic....और पढ़ें

Maharashtra Board Result 2025 का लाखों छात्रों को इंतजार है.
Maharashtra SSC HSC Result 2025 Updates: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. इसके साथ ही पिछले साल की रूझान की बात करें, तो रिजल्ट मई के महीने में जारी किया गया था. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों mahahsscboard.in या mahresult.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा जब रिजल्ट जारी होगा, तो छात्र सीधे इस लिंक https://mahresult.nic.in/ के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्टों की कोई निश्चित डेट जारी नहीं की गई है, लेकिन पिछले वर्षों के ट्रेंड्स पर गौर करें, तो मई महीने के अंत तक रिजल्ट आने की संभावना है.
वर्ष 2024 में HSC का रिजल्ट 21 मई को और SSC के रिजल्ट 27 मई को जारी किए गए थे. कक्षा 12वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.37% था. वहीं कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 95.81% रहा, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 97.21% और लड़कों का 94.56% था. वर्ष 2023 में HSC के नतीजे 25 मई को आए थे और SSC के 2 जून को जारी किए गए थे. उस साल SSC का पास प्रतिशत 93.83% था, जबकि HSC का 91.25% रहा.
इस साल महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 11 मार्च, 2025 तक आयोजित की गई थी जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 17 मार्च, 2025 तक हुई थीं.
Maharashtra SSC HSC Result 2025 ऐसे करें चेक
महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए “SSC Result 2025” या “HSC Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
अपनी रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें.
सबमिट करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.
रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
ये भी पढ़ें…
सैनिक स्कूल से शुरू हुआ सफर, CDS में 67वीं रैंक, अब सेना में बनें अफसर
एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी की भरमार, ग्रेजुएट्स के लिए बंपर भर्ती, 140000 मिलेगी सैलरी, मौका मत गंवाना
First Published :
April 20, 2025, 19:35 IST