महाराष्‍ट्र में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट, स्‍कूल-कॉलेज बंद

3 weeks ago

Live now

Last Updated:September 27, 2025, 05:40 IST

IMD Weather Today Live: दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी भले ही शुरू हो चुकी है, पर बंगाल से लेकर महाराष्‍ट्र और गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश ने हालत खराब कर दी है. मौसम विभाग ने महाराष्‍ट्र और गुजरात के लिए...और पढ़ें

महाराष्‍ट्र में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट, स्‍कूल-कॉलेज बंद

महाराष्‍ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. (पीटीआई/फाइल)

IMD Weather Today Live: महाराष्‍ट्र में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्‍त-व्‍यस्‍त करके रख दिया है. हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ जिलों में प्रशासन ने स्‍कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश जारी किया है. दूसरी तरफ, सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उधर, मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात में भी शनिवार से लगातार तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. वहीं, भयंकर बारिश के बाद पश्चिम बंगाल में मौसम के तेवर फिलहाल नरम हैं. कोलकाता में भी राहत है. हालांकि, बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्‍टम के एक्टिव होने से मूसलाधार बारिश की संभावना बढ़ गई है. बिहार के कई जिलों में मौसम के मिजाज में बदलाव आया है. पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में इसका असर देखा जा सकता है. देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में फिलहाल आसमान साफ रहने की संभावना है.

महाराष्‍ट्र के राजस्व और वन विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 27 से 29 सितम्बर के बीच मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और विदर्भ में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान जताया है. कुछ जिलों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के माध्यम से सभी जिलों को एहतियाती और तैयारी संबंधी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. एडवाइजरी के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण में 27 से 29 सितम्बर के बीच कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी. 28 सितम्बर को कुछ जगहों पर अति भारी वर्षा की संभावना है.

IMD का पूर्वानुमान

IMD के अनुसार, विदर्भ में 27 सितम्बर को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि कुछ जगहों पर भारी वर्षा दर्ज हो सकती है. मराठवाड़ा (जहां पहले से ही भारी बारिश हो रही है) में 29 सितम्बर तक हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. 27 और 28 सितम्बर को कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे आधिकारिक निर्देशों का पालन करें, खतरनाक क्षेत्रों से दूर रहें और बाढ़ प्रभावित इलाकों की यात्रा से बचें. साथ ही नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि वे आंधी-तूफान के दौरान पेड़ों के नीचे शरण न लें, बाढ़ सुरक्षा से जुड़े सभी सावधानी उपाय अपनाएं और जरूरत पड़ने पर स्थानीय राहत शिविरों का उपयोग करें. वहीं, हालात को देखते हुए नांदेड़ और लातूर में शनिवार 27 सितंबर 2025 को शैक्षणिक संस्‍थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 27, 2025, 05:40 IST

homenation

महाराष्‍ट्र में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट, स्‍कूल-कॉलेज बंद

Read Full Article at Source