Last Updated:May 07, 2025, 04:20 IST
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए इंडियन आर्मी ने मसूद अजहर के बहावलपुर ट्रेनिंग सेंटर को उड़ा दिया है. मसूद अजहर के मारे जाने की आशंका है, हालांकि पुष्टि बाकी है.

मसूद अजहर बहावलपुर के इसी कैंप में आकर रातें गुजारता था.
हाइलाइट्स
इंडियन आर्मी ने मसूद अजहर के ट्रेनिंग सेंटर को उड़ाया.मसूद अजहर के मारे जाने की आशंका, पुष्टि बाकी.मसूद अजहर बहावलपुर की मस्जिद में देखा गया था.पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के पंजाब में स्थित बहावलपुर ट्रेनिंग सेंटर को उड़ा दिया है. यह ट्रेनिंग सेंटर कुख्यात आतंकी मसूद अजहर ने बसाया था. वही संसद पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है. मसूद अजहर कई महीनों से लापता था लेकिन 2024 के आखिरी महीनों में उसे फिर से बहावलपुर में देखा गया था. अब ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मसूद अजहर इंडियन मिलिट्री के हमले में मारा गया है, हालांकि इसकी पुष्टि होना बाकी है.
सूत्रों के मुताबिक, मसूद अजहर बहावलपुर में बने मस्जिद में आकर बैठता था. यहीं पर पाकिस्तानी मिलिट्री के ऑफिसर्स भी आकर उससे मिला करते थे. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के गुर्गे भी वहीं पहुंचते थे और फिर भारत के खिलाफ साजिश में रची जाती थी. लेकिन इस बार इंडियन एयरफोर्स ने ठीक उसी ठिकाने को निशाना बनाया, जहां पर मसूद अजहर रहा करता था.
मसूद का बेटा भी यहां आता था
कहा जा रहा है कि मसूद अजहर का बेटा भी इसी जगह जाकर के बैठता था और तकरीरें किया करता था. वह आतंकियों को ट्रेनिंग देने में भी शामिल रहा है. वर्षों से भारतीय एजेंसियों को उसकी तलाश है. कश्मीर में हुए कई आतंकी हमले में उसके शामिल होने के सबूत मिले हैं. डिफेंस एक्सपर्ट का मानना है कि मसूद अजहर को शायद यह अंदाजा नहीं रहा होगा कि इंडियन आर्मी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी अटैक कर सकती है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi