मर्डर केसः लावारिस समझ कर दिया था अंतिम संस्कार, अब डॉक्टर चश्मा और सामान मिला

4 days ago

Last Updated:September 10, 2025, 10:41 IST

नूँह के डॉ विनोद गोयल हत्याकांड में पुलिस ने हरिद्वार से डॉक्टर के कपड़े, चश्मा, चप्पल बरामद किए. मुख्य आरोपी दीपक गिरफ्तार, परिजन फाँसी की मांग कर रहे हैं.

मर्डर केसः लावारिस समझ कर दिया था अंतिम संस्कार, अब डॉक्टर चश्मा और सामान मिला9-9-25- Nuh dr murder case - script & story G

नूँह. हरियाणा के नूँह जिले के पुनहाना के नामचीन डॉ विनोद गोयल हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरोपियों की निशानदेही पर हरिद्वार पहुंची पुलिस टीम ने सर्च अभियान चलाया, जहां से मृतक डॉक्टर के पहने हुए कपड़े, चश्मा, चप्पल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. सामान की पुलिस ने मृतक के परिजनों को मोबाइल फोन पर तस्वीरें भेजकर पहचान कराई. परिजनों ने सभी सामान की शिनाख्त कर ली है. मृतक डॉक्टर के दो परिजन भी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं. अहम बात है कि डॉक्टर के शव का हरिद्वार पुलिस ने लावारिस समझकर अंतिम संस्कार कर दिया था.

जानकारी के अनुसार, 29 अगस्त से लापता डॉ विनोद गोयल के शव को हरिद्वार पुलिस ने 31 अगस्त को गंगा से बरामद किया था. उस समय शव की पहचान न हो पाने के कारण 3 सितम्बर को हरिद्वार प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार कर दिया गया.

अब जब डॉ गोयल हत्याकांड का खुलासा हुआ, तो पुलिस टीम ने हरिद्वार जाकर साक्ष्य जुटाने के लिए गंगा किनारे तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी के दौरान डॉक्टर का चश्मा, चप्पल और कपड़े मिलना मामले में अहम सुराग साबित हो रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद किए गए सामान को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुन्हाना लाया जाएगा. यह सामान अदालत में केस के साक्ष्य के रूप में पेश किया जाएगा. पुलिस की टीम अब तक दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

मुख्य आरोपी दीपक को पूछताछ के लिए सात दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी को लखनऊ से दबोचा गया है. मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि बरामद सामान और गवाहियों के आधार पर हत्याकांड की पूरी सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है. गौर रहे कि 12 साल पुराने दोस्त दीपक ने ही डॉक्टर गोयल का कत्ल किया था और फिर फैक्ट्री में लाश छुपाने के बाद गंगा नदी में बहा आया था.

इलाके में गहरा रोष

डॉ विनोद गोयल की हत्या से इलाके में गहरा आक्रोश है. शहरवासी और क्षेत्र के गणमान्य लोग लगातार कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे हत्याकांड की कड़ियां जोड़कर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी. पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार का कहना है कि जांच कर रही टीम मामले में तेजी से काम कर रही है. हरिद्वार प्रशासन की ओर से पुलिस टीम को मृतक डॉक्टर के कपडे व अन्य सामान बरामद किए है. मृतक के परिजनों ने पुलिस की अब तक की कार्रवाई की सराहना की है और आरोपियों को फाँसी देने की माँग की है.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Nuh,Mewat,Haryana

First Published :

September 10, 2025, 10:41 IST

homeharyana

मर्डर केसः लावारिस समझ कर दिया था अंतिम संस्कार, अब डॉक्टर चश्मा और सामान मिला

Read Full Article at Source