'ममता बनर्जी की सरकार अवैध रोहिंग्या को वापस नहीं भेजना चाहती इसलिए...'

6 hours ago

Last Updated:December 19, 2025, 01:22 IST

'ममता बनर्जी की सरकार अवैध रोहिंग्या को वापस नहीं भेजना चाहती इसलिए...'बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने सीएम ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोला. (फाइल फोटो)

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के न्यूटाउन में आग लगने की घटना को भारतीय जनता पार्टी की नेता लॉकेट चटर्जी ने गुरुवार को साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि जानबूझकर बस्ती में आग लगाई गई ताकि लोगों के पुराने कागजात जल जाने का बहाना बनाकर अवैध रूप से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा जा सके. भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “राज्य सरकार सोच रही है कि बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ हुई है, तो उन्हें पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में कैसे जोड़ा जाए? यही कारण है कि जानबूझकर पूरी बस्ती को आग के हवाले कर दिया गया.”

उन्होंने कहा, “अब वहां के लोग आपत्ति जता रहे हैं कि हमारे पुराने पेपर जल गए हैं, इसलिए हमारा नाम फिर से वोटर लिस्ट में जोड़िए. राज्य सरकार अवैध रोहिंग्या को वापस नहीं भेजना चाहती. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहे हैं कि एक भी रोहिंग्या और अवैध घुसपैठिए देश में नहीं रहेंगे. पश्चिम बंगाल सरकार 2026 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध वोटर्स को प्रदेश में बरकरार रखना चाहती है.”

लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल में बिजनेस कॉन्क्लेव को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ लोगों की आंखों में धूल झोंकने का एक तरीका है. पश्चिम बंगाल में कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहता है.” उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल के बिजनेसमैन देश के अलग-अलग राज्यों में अपना कारोबार करते हैं. पश्चिम बंगाल में बिजनेस करने का कोई माहौल नहीं है. यहां पर अगर कोई बिजनेस करने के बारे में सोचता है तो शुरुआत से ही उसे खत्म करने की कोशिश की जाती है.”

भाजपा नेता ने कहा, “सरकार सिर्फ सामने दिखाने की कोशिश कर रही है कि पश्चिम बंगाल में इन्वेस्टर आ रहे हैं, वो यही झूठ बोलकर लोगों से वोट लेना चाहती है. वहीं देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीडीपी तेजी से बढ़ रही है. पूरी दुनिया में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है.”

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

December 19, 2025, 01:22 IST

homenation

'ममता बनर्जी की सरकार अवैध रोहिंग्या को वापस नहीं भेजना चाहती इसलिए...'

Read Full Article at Source