Last Updated:December 10, 2025, 18:53 IST
अमित शाह ने लोकसभा में कांग्रेस, राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर हमला बोला, घुसपैठियों के मुद्दे पर चेतावनी दी और बीजेपी की जीत के कारण बताए.ये भी कहा कि अगर टीएमसी घुसपैठियों को बचाने की कोशिश करेगी तो साफ हो जाएगी.
गृहमंत्री अमित शाह.नई दिल्ली. लोकसभा में चुनाव सुधार पर चल रही चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को विपक्ष पर सबसे तीखा हमला बोला. अपने संबोधन के दौरान शाह ने न केवल कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया, बल्कि तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी को सीधी चेतावनी दे डाली. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर घुसपैठियों का बचाव किया गया, तो उनका हश्र भी बिहार चुनाव जैसा ही होगा. सदन में चर्चा का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, मैंने इनके खिलाफ इतना कुछ बोला ! इनके पिताजी पर बोला, नेहरू जी पर बोला, सोनिया जी पर बोला, तब इन्होंने WALK OUT नहीं किया लेकिन जैसे ही घुसपैठियों का मुद्दा उठाया यह लोग भाग खड़े हुए !! क्यों भाई ??
गृहमंत्री ने कहा, बंगाल में 1600 किलोमीटर का बॉर्डर है, वहीं से सबसे ज्यादा घुसपैठ होती है. शाह ने आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति के चलते राज्य सरकारें इस राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर आंखें मूंदे बैठी हैं. एसआईआर पर सवाल उठाने पर शाह ने कहा, आप घुसपैठियों की मदद से कुछ चुनाव जीत सकते हैं, लेकिन ऐसा करके आप हमारे देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करेंगे. टीएमसी सांसदों की ओर मुखातिब होकर कहा, मैं टीएमसी के लोगों से कहना चाहूंगा, घुसपैठियों के लिए अगर बोलोगे तो बिहार की तरह साफ हो जाओगे. अमित शाह ने कहा, बिहार के लोगों ने साफ कर दिया कि वहां घुसपैठिया वोट नहीं करेगा. अब बंगाल के लोग भी ऐसा करने वाले हैं. हम बंगाल में भी जीतेंगे. आने वाले समय में पता चल जाएगा.
वामपंथी आज देश से लुप्त हो गए
1969 का इतिहास और वामपंथियों का ‘विलुप्त’ होना अमित शाह ने अपने भाषण में इतिहास के पन्ने पलटते हुए कांग्रेस और वामपंथियों के पुराने गठजोड़ पर भी प्रहार किया. उन्होंने 1969 की घटना का जिक्र करते हुए कहा, 1969 में राष्ट्रपति के अधिकृत उम्मीदवार संजीव रेड्डी थे. उस वक्त इंदिरा गांधी ने पार्टी लाइन को डिफाई किया. इंदिरा गांधी ने कम्युनिस्टों से फिर समझौता किया और संजीव रेड्डी को हराने की कोशिश की. वामदलों की मौजूदा स्थिति पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा, वामपंथी आज देश से लुप्त हो गए हैं क्योंकि उन्होंने देश के युवाओं को डाइवर्ट (गुमराह) करने का काम किया है.
देश के लिए मरना ही RSS की विचारधारा
सदन में जब आरएसएस (RSS) की विचारधारा पर सवाल उठाए गए, तो अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा, देश के लिए मरना ही RSS की विचारधारा है. आप कहते हैं कि आरएसएस से आए हैं. हमें गर्व है कि हमारा प्रधानमंत्री आरएसएस से हैं. गृहमंत्री आरएसएस से हैं. जनादेश से बनकर आए हैं, आपकी कृपा से बनकर नहीं आए हैं.
बताया बीजेपी क्यों जीत रही चुनाव
गृहमंत्री ने विपक्ष को आईना दिखाते हुए समझाया कि आखिर बीजेपी लगातार चुनाव क्यों जीत रही है. शाह ने कहा, आपने ट्रिपल तलाक, राम मंदिर और घुसपैठियों का विरोध किया, इसलिए हम चुनाव जीते.” उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता विकास और राष्ट्रवाद के साथ है, जबकि विपक्ष तुष्टिकरण में उलझा हुआ है.
कांग्रेस का झूठ बेनकाब हुआ
कांग्रेस और राहुल गांधी को नसीहत गृहमंत्री ने राहुल गांधी के भाषणों और कांग्रेस की रणनीतियों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने राहुल गांधी की टीम पर तंज कसते हुए कहा, राहुल गांधी का भाषण लिखने वालों को कहना चाहता हूं कि कम से कम तथ्य का ध्यान रखें. शाह ने दावा किया कि इस चर्चा के दौरान कांग्रेस का झूठ बेनकाब हुआ है.
About the Author
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 10, 2025, 18:53 IST

4 hours ago
