PAK में बैठे हिजबुल कमांडर जाहिद हुसैन पर शिकंजा, कश्मीर में घोल रहा था जहर

3 hours ago

Last Updated:December 10, 2025, 20:20 IST

PAK में बैठे हिजबुल कमांडर जाहिद हुसैन पर शिकंजा, कश्मीर में घोल रहा था जहरकश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना ने ऑपरेशन तेज कर दिया है. (सांकेतिक तस्वीर)

डोडा/जम्मू. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की जड़ों को खोदने के लिए सुरक्षा एजेंसियां अब आतंकियों की आर्थिक कमर तोड़ने में जुट गई हैं. इसी कड़ी में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) जम्मू ने बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने पाकिस्तान में छिपे बैठे हिजबुल मुजाहिदीन के सक्रिय आतंकवादी जाहिद हुसैन की डोडा स्थित अचल संपत्ति को अटैच (कुर्क) कर लिया है. जाहिद हुसैन पाकिस्तान में बैठकर घाटी में आतंकवाद फैला रहा है और सोशल मीडिया के जरिए कश्मीरी युवाओं को बरगला कर ‘ओवर ग्राउंड वर्कर’ (OGW) बना रहा है. यह कार्रवाई कोर्ट के सख्त आदेशों के बाद की गई है.

गांव मांगोता में कार्रवाई, नोटिस बोर्ड चस्पा
SIA जम्मू की एक विशेष टीम डोडा जिले के गांव मांगोता पहुंची. यहां टीम ने राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर आतंकी जाहिद हुसैन (पुत्र अब्दुल करीम) की पुश्तैनी जमीन की पहचान की. टीम ने खेवट संख्या 130, 128 और 170 के तहत आने वाली कुल 1 कनाल 16¼ मरला जमीन को चिन्हित किया और उसे धारा 83 CrPC के तहत अटैच कर दिया. मौके पर एक नोटिस बोर्ड भी लगाया गया है, जिसमें साफ लिखा है कि इस संपत्ति की खरीद-फरोख्त अब गैरकानूनी होगी.

सक्षम न्यायालय में पेश होगी रिपोर्ट
SIA ने मौके पर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं. कार्रवाई की वीडियोग्राफी और डॉक्यूमेंटेशन तैयार किया गया है, जिसे अब सक्षम न्यायालय में सबूत के तौर पर पेश किया जाएगा. जांच के दौरान एजेंसी ने एआरटीओ डोडा से भी संपर्क किया था, जहां से रिपोर्ट मिली कि आरोपी आतंकी के नाम पर कोई वाहन रजिस्टर्ड नहीं है.

टेरर नेटवर्क पर प्रहार
जाहिद हुसैन लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था. वह सीमा पार से डोडा और किश्तवाड़ में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिशों में लगा है. जानकारों का मानना है कि आतंकियों की संपत्ति जब्त करने से उनके सपोर्ट सिस्टम और फंडिंग नेटवर्क पर गहरा असर पड़ेगा. यह कार्रवाई उन स्थानीय लोगों के लिए भी कड़ा संदेश है जो आतंकवादियों की मदद करते हैं.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

December 10, 2025, 20:20 IST

homenation

PAK में बैठे हिजबुल कमांडर जाहिद हुसैन पर शिकंजा, कश्मीर में घोल रहा था जहर

Read Full Article at Source