मनाली से जा रही थी रूसी महिला, फिर रास्ते में पुलिस-पटवारी-टीचर बने मददगार

3 days ago

Last Updated:September 11, 2025, 08:36 IST

मनाली से गोवा जा रही रशियन महिला नालागढ़ के भयुँखरी नाले में फंस गई, पटवारी और टीचर ने रेस्क्यू किया. हिमाचल पुलिस ने सुरक्षा सुनिश्चित की, महिला ने आभार जताया.

मनाली से जा रही थी रूसी महिला, फिर रास्ते में पुलिस-पटवारी-टीचर बने मददगारसोलन जिले के उपमंडल नालागढ़ में एक रशियन महिला रास्ता भटक गई.

नालागढ़ (सोलन). हिमचाल प्रदेश के सोलन जिले के उपमंडल नालागढ़ में एक रशियन महिला रास्ता भटक गई. महिला मनाली से गोवा जा रही थी और इस दौरान यहां पर एक नाले में फंस गई. महिला को अंग्रेजी नहीं आती थी और इस वजह से भी उसे और मददगारों को परेशानी हुई. हालांकि, पटवारी और टीचर ने रूसी महिला की मदद की और उसे रेस्क्यू किया.

जानकारी के अनुसार, भयुँखरी गांव के पास यह घटना बुधवार को पेश आई. रूस की रहने वाली महिला मनाली से बाइक पर गोवा की ओर जा रही थी. इस दौरान  भयुँखरी नाले में बुरी तरह फंस गई. सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के पटवारी और एक स्थानीय शिक्षक ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत की और महिला को नाले से सुरक्षित बाहर निकाला. यह घटना बिलासपुर के इलाके के पास घटी, जहां महिला की बाइक नाले में धंस गई थी.

महिला ने अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया कि अगस्त माह में वह मनाली घूमने गई थीं. वहां से बाइक पर यात्रा शुरू की और बिलासपुर होते हुए नालागढ़ की ओर बढ़ीं. अचानक नाले के पास पहुंचते ही उनकी बाइक फिसल गई और वे खुद भी फंस गईं. उन्होंने कहा, “मैं घबरा गई थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की. पटवारी और टीचर ने अपनी जान जोखिम में डालकर मुझे बचाया. हिमाचल के लोगों का दिल बहुत बड़ा है, मैं उनके प्रति आभारी हूं.” रेस्क्यू के बाद महिला नालागढ़ से चंडीगढ़ होते हुए गोवा के लिए रवाना हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि मानसून के दौरान पहाड़ी इलाकों में नाले और सड़कें खतरनाक हो जाती हैं.

महिला को रेस्क्यू करने वाले पटवारी ने बताया कि जैसे ही खबर मिली, वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. महिला सुरक्षित थी, लेकिन बाइक को निकालने में काफी मेहनत लगी. पर्यटकों को सावधानी बरतनी चाहिए.”

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में जानकारी साझा की.

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में जानकारी साझा की और कहा कि  थाना रामशहर की पुलिस को सूचना मिली कि एक रूसी महिला मोटरसाइकिल यात्री (40) रास्ता भटक कर फँस गई है. भाषा की समस्या के कारण वह अपनी स्थिति समझा नहीं पा रही थी. बद्दी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की और उन्हें सुरक्षित रूप से बद्दी साई रोड तक पहुँचाकर आगे का रास्ता दिखाया. विदेशी नागरिक ने समय पर सहयोग और प्रोफेशनलिज़्म के लिए हिमाचल पुलिस का आभार जताया.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Nalagarh,Solan,Himachal Pradesh

First Published :

September 11, 2025, 08:36 IST

Read Full Article at Source