मंत्री की डिमांड- स्‍कूलों में पढ़ाई जानी चाहिए गीता, कोहरे ने थामी उड़ान

11 hours ago

Last Updated:December 18, 2025, 10:00 IST

Today LIVE: महाराष्ट्र में कांग्रेस की विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल हो सकती हैं. कांग्रेस नेता दिवंगत राजीव सातव की पत्नी दो बार एमएलसी रह चुकी हैं. उनका कार्यकाल 2030 मे...और पढ़ें

मंत्री की डिमांड- स्‍कूलों में पढ़ाई जानी चाहिए गीता, कोहरे ने थामी उड़ान

Today LIVE: घने कोहरे की वजह से पटना से लेकर दिल्‍ली और चंडीगढ़ तक में विमान सेवाओं पर असर पड़ा है. (फाइल फोटो/PTI)

Today LIVE: केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दोहराया कि बच्चों को स्कूल लेवल से ही श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ाई जानी चाहिए, क्योंकि यह एक बहुत ही सकारात्मक शैक्षिक सुधार होगा. वे नई दिल्ली में मैसूरु के कुवेम्पु विश्व मानव क्षेमाभिवृद्धि ट्रस्ट और दिल्ली कर्नाटक संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रकवि कुवेम्पु के योगदान और उपलब्धियों पर एक सेमिनार के समापन सत्र में बोल रहे थे. केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ाने की वकालत करने वाला उनका बयान किसी राजनीतिक मकसद से या धार्मिक संघर्ष पैदा करने के लिए नहीं दिया गया था, बल्कि पूरी तरह से एक बेहतर समाज बनाने के नजरिए से दिया गया था. उन्होंने कहा, ‘श्रीमद्भगवद्गीता के ऊंचे और नेक मूल्यों को नए सिरे से समझाने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि ऐसे समय में जब समाज में नैतिक मूल्य गिर रहे हैं, गीता की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है. कृष्ण की शिक्षाएं मानवता के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश हैं, इसीलिए मैंने कहा है कि इसे बच्चों को पढ़ाया जाना चाहिए. मैंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को एक पत्र भी लिखा है जिसमें अनुरोध किया है कि श्रीमद्भगवद्गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए. यह सही नहीं है कि कुछ लोग इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं.’

घने कोहरे का कहर

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ घना कोहरा छा गया है, जिससे चंडीगढ़ सहित कई शहरों में हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. इंडिगो एयरलाइंस ने बुधवार रात यात्रियों के लिए विशेष यात्रा सलाह जारी की, जिसमें चंडीगढ़ में कम विजिबिलिटी और कोहरे के कारण फ्लाइट शेड्यूल पर पड़ रहे असर की जानकारी दी गई है. एयरलाइन ने कहा कि वे मौसम पर नजर रख रहे हैं और यात्रियों को सुरक्षित मंजिल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इंडिगो की सलाह में यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे वेबसाइट या ऐप के माध्यम से अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें. एयरलाइन की टीमें हर कदम पर मदद और सपोर्ट देने के लिए तैयार हैं. उम्मीद जताई गई है कि जल्द ही आसमान साफ होगा और बेहतर सेवा दी जा सकेगी. इस मुश्किल समय में यात्रियों के धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद कहा गया है.

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ने 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र तैयार करने की जिम्मेदारी एक विशेष समिति को सौंपी है. इस समिति की अध्यक्षता पार्टी की सांसद और उप महासचिव कनिमोझी करुणानिधि करेंगी. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को इस समिति की घोषणा की. कनिमोझी पहले भी लोकसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र समिति की अध्यक्ष रह चुकी हैं. उस समय डीएमके गठबंधन ने तमिलनाडु की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. अब एक बार फिर पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. समिति में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और अनुभवी लोगों को शामिल किया गया है, ताकि घोषणापत्र व्यापक और जनता की जरूरतों पर आधारित हो. समिति में तीन पीएचडी धारक, एक प्रोफेसर, एक डॉक्टर, एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और एक उद्यमी जैसे योग्य सदस्य हैं. मुख्यमंत्री ने इन सभी का चयन खुद किया है. समिति में दो महिलाओं का प्रतिनिधित्व भी सुनिश्चित किया गया है, जिनमें कनिमोझी के अलावा तमिलरसी भी शामिल हैं. पार्टी ने यह ध्यान रखा है कि राज्य के सभी क्षेत्रों से सदस्य हों, ताकि हर हिस्से की समस्याओं और उम्मीदों को जगह मिल सके.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 18, 2025, 10:00 IST

homenation

मंत्री की डिमांड- स्‍कूलों में पढ़ाई जानी चाहिए गीता, कोहरे ने थामी उड़ान

Read Full Article at Source