भारी विरोध के बीच जी राम जी बिल लोकसभा से पारित, सदन कल तक के लिए स्थगित

11 hours ago

Last Updated:December 18, 2025, 15:25 IST

Sansad Winter Session Live: विकसित भारत जी राम जी बिल पर लोकसभा में चर्चा के बाद आज राज्यसभा में पेश होने की संभावना है. इस बीच लोकसभा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपना जवाब दे रहे हैं.

भारी विरोध के बीच जी राम जी बिल लोकसभा से पारित, सदन कल तक के लिए स्थगित

संसद में आज वीबी जी राम जी बिल को लेकर हंगामा होने की संभावना है.

Sansad Winter Session Live: संसद के मानसून सत्र का गुरुवार को 14वां दिन है. आज विकसित भारत जी राम जी बिल के लोकसभा से पारित होने की संभावना है. इस विधेयक पर बुधवार देर रात तक सदन में चर्चा चली थी. गुरुवार को ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान चर्चा का जवाब दे रहे हैं. इस बीच विपक्षी सदस्य इस विधेयक का जमकर विरोध कर रहे हैं. उसका कहना है कि इस विधेयक में राज्यों पर बोझ बढ़ाया गया है. साथ ही खेती के सीजन में 60 दिनों तक काम न देने का प्रावधान मजदूर विरोधी है. इसको विपक्षी सदस्यों ने गुरुवार सुबह में संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया. लोकसभा से पास होने के बाद इस विधेयक को आज राज्यसभा में पेश किए जाने की संभावना है.

December 18, 202515:25 IST

Sansad Winter Session Live: पुराने बिखरे कानूनों की जगह आधुनिक कानून होगा: किरण चौधरी

बीजेपी सांसद किरण चौधरी ने एटामिक बिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह लंबे समय से चली आ रही नीतिगत जड़ता और कानूनों के बिखराव को खत्म करेगा. विधेयक के तहत पुराने नियमों को समाप्त कर लाइसेंसिंग, सुरक्षा मंजूरी, दायित्व और मुआवज़े से जुड़े प्रावधानों को एक आधुनिक और एकीकृत ढांचे में लाया गया है. उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा के विकास की राह लंबी रही है, लेकिन नीति पक्षाघात के कारण प्रगति रुकी रही. अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्रीय सुरक्षा और जन-सुरक्षा की मजबूत नींव रखी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं. विपक्ष के निजीकरण के आरोप निराधार हैं, पर्याप्त सुरक्षा प्रावधान मौजूद हैं.

December 18, 202514:55 IST

Sansad Winter Session Live: शिवराज सिंह करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

Sansad Winter Session Live: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चव्हाण आज दोपहर 3.30 बजे वीबी जी राम जी विधेयक को लेकर प्रेस कांफ्रेस करने वाले हैं. यह विधेयक को कुछ देर पहले ही लोकसभा की मंजूरी मिली है.

December 18, 202513:18 IST

Sansad Winter Session Live: राज्यसभा में परमाणु ऊर्जा रूपांतरण विधेयक पर चल रही है चर्चा

Sansad Winter Session Live: राज्यसभा में परमाणु ऊर्जा रूपांतरण विधेयक पर चर्चा चल रही है. कांग्रेस की ओर जयराम रमेश अपना पक्ष रख रहे हैं.

December 18, 202513:14 IST

Sansad Winter Session Live: भारी विरोध के बीच जी राम जी बिल लोकसभा से पारित

Sansad Winter Session Live: विपक्ष के भारी विरोध के बीच लोकसभा से जी राम जी बिल पारित हो गया है. इससे पहले सदन में इस विधेयक पर आठ घंटे तक चर्चा हुई. इसके बाद मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस चर्चा का जवाब दिया.

December 18, 202512:55 IST

Sansad Winter Session Live: सदन ने फाड़ा गया जी राम जी बिल, शिवराज की तरफ फेंके गए कागज

Sansad Winter Session Live: लोकसभा में जी राम जी विधेयक पर हुई लंबी चर्चा का ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया. विपक्ष इस विधेयक का विरोध कर रहा है. उनके भाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों ने बिल फाड़ दिया. शिवराज की तरफ कागज के टुकड़े भी फेंके गए.

December 18, 202512:39 IST

Sansad Winter Session Live: विकसित भारत जी राम जी बिल पर जेपीसी में भेजने की मांग

Sansad Winter Session Live: कांग्रेस के सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी बिल को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी को भेजने की मांग की है. हालांकि उनकी यह मांग स्पीकर ने खारिज कर दिया. इस विधेयक पर आठ घंटे तक चर्चा हुई है. अब ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान चर्चा का जवाब दे रहे हैं.

December 18, 202512:31 IST

Sansad Winter Session Live: मुझे बोलने से रोकना एक तरह की हिंसा है, बापू के विचारों का विरोध- शिवराज सिंह चौहान

Sansad Winter Session Live:  जी राम जी विधेयक पर लोकसभा में चली लंबी चर्चा का केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान जवाब दे रहे हैं. इस दौरान विपक्षी सदस्य हंगामा कर रहे हैं. इस बीच शिवराज सिंह ने कहा कि उनके पास जवाब देने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं बोलने देना एक तरह की हिंसा और यह हिंसा बापू के सिद्धांतों से मेल नहीं खाती.

December 18, 202511:54 IST

Sansad Winter Session Live: खगड़िया से पूर्णिया तक चार लेन होगा एनएच

Sansad Winter Session Live: खगड़िया से पूर्णिया 4000 करोड़ रुपये की लागत से फोर लेन सड़क निर्माण को मंजूर मिल गई है. यह जानकारी खुद लोकसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसको कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी.

December 18, 202511:12 IST

Sansad Winter Session Live: संसद की कार्यवाही शुरू, दोनों सदनों में चल रहा प्रश्नकाल

Sansad Winter Session Live: संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. दोनों सदनों में फिलहाल प्रश्नकाल चल रहा है.

December 18, 202511:08 IST

Sansad Winter Session Live: विरोध प्रदर्शन में सोनिया गांधी भी हुईं शामिल

Sansad Winter Session Live: मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाकर और बिल का नाम बदलकर वीबी जी राम जी करने और नए बिल का विरोध करते हुए इंडिया गठबंधन के सांसदों ने गांधी प्रतिमा से मकर द्वार तक प्रदर्शन किया. इस दौरान इसमें कांग्रेस की वयोवृद्ध नेता सोनिया गांधी भी शामिल हुईं.

December 18, 202511:00 IST

Sansad Winter Session Live: जी राम जी का विरोध करने वाले बाबर को मानने वाले- शामिक भट्टाचार्य

Sansad Winter Session Live: विपक्ष की ओर से वीबी जी राम जी विधेयक के विरोध पर पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष शामिक भट्टाचार्य ने कहा है कि ये लोग बाबर को मानने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जब विरोध प्रदर्शन करते हैं तो ऐसा लगता है कि यह बाबर को मानने वाले लोग हैं. पुराने कानून में जो कमियां थी उसी को पूरा करने के लिए सरकार यह बिल ला रही है तो ये लोग क्यों विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

First Published :

December 18, 2025, 10:53 IST

homenation

भारी विरोध के बीच जी राम जी बिल लोकसभा से पारित, सदन कल तक के लिए स्थगित

Read Full Article at Source