Last Updated:September 11, 2025, 11:03 IST

नई दिल्ली. भारत के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि भारत सरकार ने रूस से उसके आर्मी में भारतीय नागरिकों की भर्ती प्रक्रिया को तुरंत बंद करने और पहले से प्रभावित भारतीयों को रिहा करने का अनुरोध किया है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सरकार को हाल ही में भारतीय नागरिकों के रूसी सेना में भर्ती होने की खबरों की जानकारी मिली है. मंत्रालय ने बताया कि बीते एक वर्ष के दौरान इस विषय पर कई बार चेतावनी दी गई थी और लोगों को इसके गंभीर ख़तरों और जोखिमों से अवगत कराया गया था.
भारत के विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘यह विषय रूस के अधिकारियों के साथ दिल्ली और मॉस्को दोनों जगह उठाया गया है. भारत ने रूस से अनुरोध किया है कि इस प्रक्रिया को तत्काल बंद किया जाए और प्रभावित भारतीय नागरिकों को रिहा किया जाए.’ विदेश मंत्रालय ने बताया कि सरकार प्रभावित भारतीय नागरिकों के परिवारों से भी लगातार संपर्क में है और स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है.
सरकार की नागरिकों से अपील
मंत्रालय ने एक बार फिर सभी भारतीय नागरिकों से अपील की है कि वे रूसी सेना में भर्ती होने के किसी भी प्रस्ताव से दूर रहें. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऐसा कदम उठाना खतरों से भरा हुआ है और नागरिकों की सुरक्षा को गंभीर जोखिम में डाल सकता है. गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय नागरिकों की कथित तौर पर रूसी सेना में भर्ती होने की खबरें समय-समय पर सामने आती रही हैं. भारत सरकार ने बार-बार यह दोहराया है कि विदेशों में इस तरह की सैन्य गतिविधियों में शामिल होना न केवल खतरनाक है, बल्कि नागरिकों को गंभीर कानूनी और राजनयिक मुश्किलों में भी डाल सकता है.
अच्छी सैलरी का झांसा
गौरतलब है कि भारत से हर साल लाखों लोग नौकरियों की तलाश में विदेश जाते हैं. बड़ी संख्या में भारतीय रूस में भी नौकरी की तलाश में जा रहे हैं. इनमें से कुछ लोगों को रूस की सेना में भर्ती होने का ऑफर मिल रहा है. रूसी आर्मी में जाने के इच्छुक भारतीयों को अच्छी सैलरी का लालच दिया जाता है. यूक्रेन के साथ चल रही जंग की वजह से रूस को सैनिकों की जरूरत है. आबादी कम होने और रूसी युवाओं में सेना में जाने के प्रति रुझान काफी कम होने की वजह से मॉस्को को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि रूसी सेना अन्य देशों के नागरिकों को भर्ती करती है. इसमें भारतीय नागरिक भी शामिल हैं.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 11, 2025, 11:03 IST