Last Updated:August 30, 2025, 10:19 IST
Indain Navy News: भारतीय नौसेना ने दो स्टेल्थ स्टेल्थ फ़्रिगेट आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि को शामिल करते हुए अपनी ताक़त में जबरदस्त इज़ाफ़ा किया है. ये फ्रिगेट होते क्या हैं, ये कितने ताकतवर होते हैं? चलिय...और पढ़ें

भारत की नौसेना ने अपनी ताक़त में जबरदस्त इज़ाफ़ा किया है. हाल ही में दो नए स्टेल्थ फ़्रिगेट आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि को नौसेना में शामिल कर लिया गया है. इन युद्धपोतों के जुड़ने से भारतीय नौसेना की क्षमता समुद्र में और भी घातक और आधुनिक हो गई है. इन नए फ़्रिगेट युद्धपोत में ऐसा क्या है जो सब जगह खलबली मची हुई है? तो पहली बात तो ये समझ लेते हैं कि फ़्रिगेट क्या होता है?
तो फ्रिगेट यानी मीडियम साइज़ का लड़ाकू समुद्री जहाज़… एक तो होता है बड़ा वाला युद्धपोत, जिसे एयरक्राफ़्ट कैरियर कहते हैं. जैसे कि हमारा INS विक्रमादित्य… एयरक्राफ़्ट कैरियर इतना बड़ा होता है कि उसपर फ़ाइटर जेट भी होते हैं. आपने देखा होगा कि ये लड़ाकू विमान शिप से ही उड़ान भरते हैं और शिप पर ही लैंड करते हैं. एयरक्राफ़्ट कैरियर एक तरह से समुद्र में तैरता हवाई अड्डा है, जिस पर फ़ाइटर प्लेन भी होते हैं, हेलिकॉप्टर भी होते हैं.
SUV जैसी फ्रिगेट
फिर होते हैं डिस्ट्रॉयर वॉरशिप… उनपर हवाई जहाज़ तो नहीं होते, लेकिन हवाई जहाज़ों को मार गिराने वाली मिसाइलें लगी होती हैं. तो डिस्ट्रॉयर भी बड़े समुद्री जहाज़ होते हैं. जैसे भारतीय नेवी के पास INS सूरत है.
उसके बाद आते हैं फ़्रिगेट… ये मीडियम साइज़ के जहाज़ होते हैं. होते ये भी समुद्री जहाज़ ही हैं, कोई छोटी बोट या बड़ी बोट टाइप के नहीं होते. ये भी समुद्र में दूर तक जा सकते हैं, पनडुब्बियों पर हमला कर सकते हैं, दूसरे युद्धपोतों पर हमला कर सकते हैं, यानी बड़े युद्धपोतों की तरह हमला भी कर सकते हैं और छोटी बोट की तरह पैट्रोलिंग का काम भी कर सकते हैं. निगरानी का काम भी कर सकते हैं, जासूसी का काम भी कर सकते हैं. मतलब अगर बड़े युद्धपोत ट्रक की तरह हैं और पैट्रोलिंग वाली बोट कार की तरह होते हैं, तो फ़्रिगेट समझ लीजिये कि नौसेना के SUV की तरह होते हैं, जो ताकतवर भी है और हर परिस्थिति में काम करने वाली भी.
रडार की नजरों से ओझल
अब तक की फ्रिगेट तकनीक से अलग, आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि स्टेल्थ फ़्रिगेट हैं. इसका मतलब यह है कि ये दुश्मन की नज़रों से छुपकर काम करने में सक्षम हैं. दुश्मन का रेडार, सोनार, इंफ़्रारेड सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक सेंसर और यहां तक कि सैटेलाइट कैमरे भी इन्हें आसानी से पकड़ नहीं पाते. इसकी वजह इन जहाज़ों की ख़ास डिज़ाइन और तकनीक है.
इन फ़्रिगेट्स की बॉडी पर ख़ास कोटिंग और ऐंगल दिए गए हैं, जिससे रेडार की तरंगें टकराकर लौटती ही नहीं. इंजन में लगे साइलेंट सिस्टम की वजह से ये सोनार से बच निकलते हैं. गर्मी पकड़ने वाले इंफ़्रारेड सेंसर को भी ये जहाज़ धोखा दे देते हैं, क्योंकि इनमें ऐसी तकनीक लगी है जो इंजन से निकलने वाली गर्मी को कूल कर देती है. यही नहीं, इनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लो-पावर मोड में चलते हैं, जिससे दुश्मन के सेंसर कोई सिग्नल पकड़ ही नहीं पाते. वहीं, इनका ख़ास सिलेटी रंग इन्हें समुद्र में लगभग अदृश्य बना देता है.
दुश्मन को बचने का मौका तक नहीं
यानी दुश्मन के जहाज़ को ज़रा भी अंदाज़ा नहीं होता कि पास ही भारतीय स्टेल्थ फ़्रिगेट मौजूद है. जबकि आईएनएस उदयगिरि और हिमगिरि अपने एडवांस्ड सेंसरों की मदद से दुश्मन को पहले ही पकड़ लेते हैं और उस पर ब्रह्मोस मिसाइल दाग सकते हैं. यह स्थिति कुछ वैसी ही है जैसे दुश्मन को हवा से अचानक मिसाइल प्रकट हो गई हो, लेकिन यह पता ही न चले कि हमला कहां से हुआ.
भारतीय नौसेना की यह उपलब्धि पाकिस्तान और चीन दोनों के लिए चुनौती मानी जा रही है. पाकिस्तान के पास जहां पुराने मॉडल के फ़्रिगेट हैं, वहीं चीन की नौसेना बड़ी होने के बावजूद उसके कई युद्धपोत पुराने और बिना स्टेल्थ तकनीक वाले हैं.
ऐसे में भारत के ये नए युद्धपोत हिंद महासागर में ‘मिस्टर इंडिया’ की तरह काम करेंगे- यानी नज़र नहीं आएंगे लेकिन वार बेहद सटीक और घातक होगा.
सेना और वायुसेना के आधुनिक हथियारों के साथ अब नौसेना ने भी अपनी ताक़त का ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसने भारत की सामरिक स्थिति को और मज़बूत कर दिया है. यह साफ़ संकेत है कि आने वाले समय में भारत न सिर्फ़ ज़मीन और आसमान में, बल्कि समुद्र में भी अदृश्य शक्ति की तरह दुश्मनों पर भारी पड़ेगा.
किशोर अजवाणी मैनेजिंग एडिटर, न्यूज18 इंडिया
न्यूज18 इंडिया के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवाणी एंकरिंग के अपने अलग अंदाज, भाषा शैली और तेवर के लिए जाने जाते हैं. वर्ष 2000 से पत्रकारिता में पूर्ण रूप से सक्रिय किशोर ने शुरुआत दूरदर्शन के लिए एंकरिंग से की और ...और पढ़ें
न्यूज18 इंडिया के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवाणी एंकरिंग के अपने अलग अंदाज, भाषा शैली और तेवर के लिए जाने जाते हैं. वर्ष 2000 से पत्रकारिता में पूर्ण रूप से सक्रिय किशोर ने शुरुआत दूरदर्शन के लिए एंकरिंग से की और ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 30, 2025, 09:23 IST