चलता-फिरता GPS था समंदर चाचा, 100 आतंकियों को कराया भारत पार, अब हुआ ढेर

9 hours ago

Last Updated:August 30, 2025, 14:30 IST

Jammu Kashmir Encounter: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 1995 से सक्रिय बागू खान घाटी में घुसपैठ की सबसे बड़ी कड़ी माना जाता था. इलाके की मुश्किल भौगोलिक परिस्थितियों और गुप्त रास्तों की बारीक जानकारी के कारण...और पढ़ें

चलता-फिरता GPS था समंदर चाचा, 100 आतंकियों को कराया भारत पार, अब हुआ ढेरसुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में बागू खान उर्फ समंदर चाचा को मार गिराया.

जम्मू-कश्मीर के गुरेज़ सेक्टर में सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक बड़े आतंकी नेटवर्क को झटका दिया. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में बागू खान उर्फ समंदर चाचा को मार गिराया, जिसे आतंकी जगत में ‘चलता-फिरता जीपीएस’ के नाम से जाना जाता था.

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 1995 से सक्रिय बागू खान घाटी में घुसपैठ की सबसे बड़ी कड़ी माना जाता था. इलाके की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और गुप्त रास्तों की बारीक जानकारी के कारण वह पिछले तीन दशकों से आतंकियों को भारत में दाखिल कराने का मास्टरमाइंड बना रहा. बताया जाता है कि उसने 100 से ज्यादा घुसपैठ प्रयासों को अंजाम देने में मदद की, जिनमें अधिकांश सफल रहे.

हालांकि वह हिजबुल कमांडर था, लेकिन उसने गुरेज़ और आसपास के सेक्टरों से घुसपैठ कराने में लगभग हर आतंकी संगठन की मदद की. इसी वजह से आतंकी गिरोहों में उसकी अहमियत बेहद खास थी. इस बार किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और नॉशेरा नार इलाके में घुसपैठ की कोशिश के दौरान भारतीय जवानों की गोली का शिकार बन गया. उसके साथ एक और आतंकी भी मारा गया. बागू खान के खात्मे को सुरक्षा एजेंसियाँ क्षेत्र में आतंकी संगठनों के लॉजिस्टिक नेटवर्क पर बड़ा झटका मान रही हैं.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सेना ने बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को ढेर किया था. इसके बाद से ही इलाके में लगातार तलाशी अभियान और मुठभेड़ें जारी हैं. नॉशेरा नार इलाके में चलाए गए ऑपरेशन नॉशेरा नार-IV में सुरक्षा बलों ने भारी हथियारों से लैस घुसपैठियों को रोकते हुए दो आतंकियों को मार गिराया. सूत्रों का कहना है कि अब भी क्षेत्र में पाँच और आतंकी छिपे हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Srinagar,Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

August 30, 2025, 14:30 IST

homenation

चलता-फिरता GPS था समंदर चाचा, 100 आतंकियों को कराया भारत पार, अब हुआ ढेर

Read Full Article at Source