Last Updated:August 30, 2025, 23:25 IST
Pune News: पुणे से सटे संगवी में रमेश्वर घेंगट को शादी के प्रस्ताव पर बुलाकर हत्या कर दी गई. महिला के पिता प्रशांत सर्सर समेत 9 गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

नई दिल्ली. अक्सर साथ काम करते हुए या स्कूल-कॉलेज के वक्त युवक और युवती एक दूसरे के करीब आ जाते हैं और फिर शादी का फैसला कर लेते हैं. जरूरी नहीं कि युवाओं की सोच से इनके पेरेंट्स भी इत्तेफाक रखते हों. महाराष्ट्र के पुणे में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया. शादी के प्रस्ताव के बहाने युवती के घर वालों ने युवक को अपने घर बुलाया. फिर बर्बर तरीके से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. मृतक की पहचान 26 वर्षीय रमेश्वर घेंगट के रूप में हुई. यह घटना 22 जुलाई की बताई जा रही है.
युवक पर पहले से आपराधिक केस
महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार युवक की प्रेमिका का परिवार उनकी शादी के खिलाफ था. यह विरोध मुख्यतः रमेश्वर के आपराधिक रिकॉर्ड और उसके खिलाफ दर्ज रेप व POCSO मामलों के कारण था. दोनों पक्ष अपनी शादी पर अड़े हुए थे इसलिए महिला के परिवार ने उसे शादी के प्रस्ताव पर चर्चा के बहाने बुलाया, जिसके बाद मामला हिंसक मोड़ पर पहुंच गया.
माता-पिता संग पहुंचा था लड़की के घर
रमेश्वर अपने माता-पिता के साथ महिला के घर पहुंचा. बातचीत के दौरान दोनों परिवारों के बीच बहस हुई. पुलिस के अनुसार, महिला के पिता और अन्य लोगों ने रमेश्वर को कमरे में ले जाकर बुरी तरह पीटा. गंभीर चोटों के कारण युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. इस मामले में अब तक 9 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें महिला का पिता प्रशांत सर्सर शामिल है. पुलिस के अनुसार दो आरोपी अभी फरार हैं. कुल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों पर हत्या और हत्या की कोशिश का आरोप है.
फरार आरोपियों की तलाश जारी
सीनियर इंस्पेक्टर जितेंद्र कोली ने बताया कि अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस के अनुसार, यह मामला सिर्फ व्यक्तिगत विवाद नहीं बल्कि सामाजिक और कानूनी जटिलताओं का प्रतीक है, जिसमें प्रेम, पारिवारिक दबाव और कानूनी पृष्ठभूमि का संगम देखने को मिला. पुलिस ने मामले की तेजी से जांच कर रही है. फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. समाज और कानून के विशेषज्ञ इस घटना को कठोर कानूनी कार्रवाई और सामाजिक जागरूकता के संदर्भ में देख रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके. यह मामला न केवल कानूनी दृष्टि से बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी सतर्क रहने और संवेदनशील होने की सीख देता है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 30, 2025, 23:25 IST