चर्चा में हैं DU की प्रोफेसर, 5 बार पास किया UGC-NET JRF, अब जमकर हो रही तारीफ

10 hours ago

Last Updated:August 30, 2025, 14:14 IST

LinkedIn Viral Post: इन दिनों लिंक्डइन किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कम नहीं है. यहां भी पोस्ट बहुत तेजी से वायरल होने लगे हैं. हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक प्रोफेसर का पोस्ट भी करीब 2 लाख बार देखा गया.

चर्चा में हैं DU की प्रोफेसर, 5 बार पास किया UGC-NET JRF, अब जमकर हो रही तारीफViral Post: डीयू की प्रोफेसर डॉ. कविता कंबोज का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है

नई दिल्ली (LinkedIn Viral Post). डिजिटल दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. सारा मामला चंद क्लिक्स, लाइक्स, शेयर्स और कमेंट्स का है. हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ. कविता कंबोज का एक पोस्ट लिंक्डइन पर खूब वायरल हुआ. उन्होंने एक स्टूडेंट के असाइनमेंट मेसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया था. इस स्क्रीनशॉट में उस मेसेज का रिप्लाई भी साफ नजर आ रहा है. स्टूडेंट को दिए गए जवाब के लिए हर कोई प्रोफेसर की तारीफ कर रहा है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ. कविता कंबोज अनुभवी एजुकेशनिस्ट हैं (Delhi University Assistant Professor Dr. Kavita Kamboj). वह स्टूडेंट्स को बर्नआउट कल्चर से दूर रहने की सलाह देती हैं. उन्हें स्टूडेंट्स का समय पर काम पूरा करना और डेडलाइन का ध्यान रखना अच्छा लगता है लेकिन वह चाहती हैं कि इसके लिए कोई भी अपनी नींद न गंवाए. दरअसल, एक स्टूडेंट ने उन्हें रात के 3.49 बजे असाइनमेंट भेजा था. दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने उस पर जो जवाब दिया, उसे हर स्टूडेंट पसंद कर रहा है.

जेन ज़ी की प्रोफेसर हैं डॉ. कविता कंबोज

डॉ. कविता कंबोज ने अपने लिंक्डइन बायो में खुद को जेन ज़ी यानी मौजूदा यंग जनरेशन का प्रोफेसर बताया है. उनकी स्टूडेंट श्री ने उन्हें रात के 3.49 बजे अपना असाइनमेंट भेजा. डॉ. कविता कंबोज ने जब सुबह व्हॉट्सऐप पर मेसेज देखा तो स्टूडेंट के काम से बहुत प्रभावित हुईं. उन्हें यह भी अच्छा लगा कि श्री ने डेडलाइन का ध्यान रखते हुए बहुत अच्छी तरह से हर डिटेल पर काम किया. लेकिन उन्होंने प्रोजेक्ट को इतनी रात में भेजे जाने पर आपत्ति जताई. प्रोफेसर ने स्टूडेंट को मेसेज करके उसकी तारीफ की और एक काम की सलाह भी दी.

काम के लिए न खोएं नींद

दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ. कविता कंबोज ने स्टूडेंट श्री को एक खास मेसेज भेजा. उन्होंने लिखा कि वह उसके काम से बहुत प्रभावित हैं लेकिन उसे इतनी देर तक काम करने की जरूरत नहीं थी. इसके लिए वह एक्सट्रा टाइम मांग सकती थी. उन्होंने आगे लिखा कि काम के लिए नींद कुर्बान करने का कोई सेंस नहीं है. इसके साथ ही प्रोफेसर ने उसे नींद पूरी करने और नाश्ता करने के बाद कॉल करने के लिए भी कहा. इस पोस्ट पर 140 कमेंट्स हैं और ज्यादातर लोग प्रोफेसर की तारीफ कर रहे हैं.

डॉ. कविता कंबोज का पोस्ट यहां चेक कर सकते हैं

कौन हैं डॉ. कविता कंबोज?

डॉ. कविता कंबोज दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज की परमानेंट असिसटेंट प्रोफेसर हैं. उनके पास SRCC, कमला नेहरू कॉलेज, सीवीएस और पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ाने का 14 साल से ज्यादा का टीचिंग अनुभव है. प्रोफेसर ग्रीन कंज्यूमर बिहेवियर में पीएचडी कर चुकी हैं. साथ ही 5 बार यूजीसी-नेट जेआरएफ भी क्वॉलिफाई कर चुकी हैं. उन्हें 10 बेस्ट पेपर अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. वह रिसोर्स पर्सन के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. वह लाइफ स्किल्स और इमोशनल इंटेलिजेंस पर बहुत फोकस करती हैं.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 30, 2025, 14:14 IST

homecareer

चर्चा में हैं DU की प्रोफेसर, 5 बार पास किया UGC-NET JRF, अब जमकर हो रही तारीफ

Read Full Article at Source