Live now
Last Updated:August 30, 2025, 15:52 IST
PM Modi China Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की अपनी दो दिवसीय यात्रा को सफलतापूर्वक सामप्त करने के बाद चीन के लिए रवाना हो गए हैं. चीन वे SCO के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. उनकी शी जिनपिंग औ...और पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंदाई में सेमीकंडक्टर प्लांट का दौरा किया है.
PM Modi In China LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान का दौरा करने के बाद अब चीन पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और जापान न केवल दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं, बल्कि जीवंत लोकतंत्र भी हैं और ऐसे में उनकी साझेदारी केवल द्विपक्षीय हितों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए भी महत्वपूर्ण है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मजबूत लोकतंत्र, बेहतर विश्व व्यवस्था गढ़ने के लिए स्वाभाविक साझेदार हैं.’ प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि दोनों देशों ने अपनी साझेदारी में एक नए और सुनहरे अध्याय की नींव रखी है और आने वाले दशक के लिए एक व्यापक रोडमैप तैयार किया गया है. इस साझा दृष्टिकोण में निवेश, इनोवेशन, इकोनोमिक सिक्योरिटी, पर्यावरण संरक्षण, तकनीकी सहयोग, स्वास्थ्य सेवाएं, पब्लिक टू पब्लिक कॉन्टैक्ट और राज्यों और जापानी प्रीफेक्चर्स के बीच साझेदारी जैसे क्षेत्र शामिल हैं.
भारत ने अगले दस वर्षों में जापान से 10 ट्रिलियन येन निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. पीएम मोदी ने कहा कि यह कदम दोनों देशों की प्रतिबद्धता और विश्वास को दर्शाता है. उन्होंने बताया कि सतत विकास की दिशा में भारत और जापान एक सस्टेनेबल फ्यूल्स इनिशिएटिव और बैटरी सप्लाई चेन पार्टनरशिप की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके अलावा, दोनों देशों ने इकोनोमिक सिक्योरिटी कोऑपरेशन इनिशिएटिव लॉन्च करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत महत्वपूर्ण और रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया जाएगा.
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उच्च प्रौद्योगिकी का क्षेत्र दोनों देशों की प्राथमिकताओं में शीर्ष पर है. इस दिशा में डिजिटल पार्टनरशिप 2.0 और एआई कोऑपरेशन इनिशिएटिव पर काम शुरू होगा. इसके अलावा, सेमीकंडक्टर्स और रेयर अर्थ मिनरल्स भी साझा एजेंडे में सबसे ऊपर रखे गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इन पहलों से भारत-जापान संबंध न केवल आर्थिक और तकनीकी दृष्टि से मजबूत होंगे, बल्कि वैश्विक मंच पर भी नई दिशा प्रदान करेंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में दोनों देशों की साझेदारी विश्व शांति, स्थिरता और विकास की राह को और सुदृढ़ करेगी.
August 30, 2025 15:45 IST
PM Modi China Visit: चीन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी जापान से चीन के तियानजिन पहुंच चुके हैं. यहां पर वे दो दिन के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वे शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन से उनकी द्विपक्षीय वार्ता भी होनी है.
August 30, 2025 15:27 IST
PM Modi China Visit: चीन के भारतीय समुदाय को पीएम का बेसब्री से इंतजार
PM Modi China Visit Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान से चीन के लिए निकल चुके हैं और वहां उनके स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. चीन में मौजूद भारतीयों को भी प्रधानमंत्री का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे ही एक भारतीय प्रवासी ने कहा कि वे पीएम से शंघाई में साल 2015 में मिले थे और उन्हें इस बार उनसे मिलने का इंतजार है. वे चाहते हैं कि भारत और चीन साथ-साथ मिलकर काम करें.
#WATCH | Tianjin, China: Makrant Thakkar, a member of the Indian diaspora, says, “I am one of the privileged people who have met PM Modi before when he visited Shanghai in 2015…We are very excited to meet him here. We all wish him the best of luck..India and China both can… pic.twitter.com/eDYJZUp8pw
— ANI (@ANI) August 30, 2025
August 30, 2025 15:09 IST
PM Modi China Visit: भारतीय संगीत से होगा पीएम मोदी का भव्य स्वागत, चल रही है रिहर्सल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन आगमन पर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के लिए खास स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. पीएम मोदी के स्वागत में पारंपरिक और आधुनिक संगीत का रंग भरने वाले संगीतकार अपनी प्रस्तुतियों की रिहर्सल में जुटे हुए हैं. चीनी सांस्कृतिक दलों के साथ कुछ अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी इस समारोह में हिस्सा लेंगे. मंच पर भारतीय और चीनी धुनों का मेल देखने को मिलेगा, जिससे दोनों देशों की सांस्कृतिक साझेदारी की झलक दिखाई देगी.
August 30, 2025 14:25 IST
PM Modi China Visit: पीएम के स्वागत में होगा ओडिसी डांस, तैयार हैं कलाकार
पीएम मोदी के चीन पहुंचने पर उनका स्वागत भारत के पारंपरिक ओडिसी नृत्य के जरिये किया जाएगा. इसके लिए डांस ग्रुप के कलाकार काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने बताया कि भारतीय गुरु से उन्होंने ये कला सीखी है और पीएम मोदी के आगे परफॉर्मेंस के लिए वे काफी खुश हैं क्योंकि वे पहली बार उनसे मिलने वाली हैं.
#WATCH | Tianjin, China: Zhang Jinghui, a member of the dance group that will perform Odissi to welcome PM Modi, says, “I have learnt Odissi from my childhood days. I later also learnt it from an Indian guru…I like it. I learnt it for years and also became a performer as well… pic.twitter.com/Gxlz8AwVbM
— ANI (@ANI) August 30, 2025
August 30, 2025 13:14 IST
PM Modi In Japan LIVE: पीएम मोदी की जापान यात्रा के दौरान हुए 13 समझौते
पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को चीन रवाना हो गए. पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत और जापान ने 13 प्रमुख समझौतों एवं घोषणाओं को अंतिम रूप दिया तथा कई परिवर्तनकारी पहलों की शुरुआत की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, ‘जापान की यह यात्रा उन उपयोगी परिणामों के लिए याद रखी जाएगी, जिनसे हमारे देश के लोगों को लाभ होगा. मैं (जापान के) प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा, जापानी जनता और सरकार को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं.’
August 30, 2025 13:14 IST
PM Modi China Visit LIVE: पीएम मोदी जापान की सफल यात्रा के बाद चीन रवाना
पीएम मोदी चीन दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान से सीधे चीन के लिए रवाना हो गए है. वहां वे एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी की चीन में शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात हो सकती है. पीएम मोदी सात साल के बाद चीन की यात्रा पर गए हैं.
August 30, 2025 11:52 IST
PM Modi In Japan LIVE: पीएम मोदी सेंदाई में सेमीकंडक्टर प्लांट पहुंचे
पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने मियागी प्रीफेक्चर के सेंदाई का दौरा किया. दोनों नेताओं ने Tokyo Electron Miyagi Ltd (TEL Miyagi) के प्लांट का भी दौरा किया किया है, जो सेमीकंडक्टर क्षेत्र की अग्रणी जापानी कंपनी है. पीएम मोदी को TEL की ग्लोबल सेमीकंडक्टर वैल्यू चेन में भूमिका, उन्नत मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और भारत के साथ मौजूदा और प्रस्तावित सहयोग के बारे में जानकारी दी गई. बता दें कि भारत में भी सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है.
August 30, 2025 11:23 IST
PM Modi In Japan LIVE: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में हर कदम पर भारत के साथ जापान
पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: जापान के सहयोग से भारत में मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ाने का काम तेजी से किया जा रहा है. बुलेट ट्रेन भारत और जापान के बीच एक प्रमुख परियोजना है. देश में हाई-स्पीड रेल का 7,000 किलोमीटर लंबा नेटवर्क बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसका अधिकतर हिस्सा मेक इन इंडिया के माध्यम से होगा.
August 30, 2025 10:51 IST
PM Modi In Japan LIVE: भारत के लिए अहम है सेंदाई
पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: जापान की मदद से ही भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है और कई भारतीय ट्रेन चालकों को जापान में ट्रेनिंग भी दी जा रही है. जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट करते हुए ट्रेनिंग ले रहे भारतीय ट्रेन ड्राइवरों को बधाई भी दी. उन्होंने लिखा, ‘जेआर ईस्ट में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय ट्रेन चालकों को बधाई.’
August 30, 2025 10:32 IST
PM Modi In Japan LIVE: सेंदाई में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: पीएम मोदी सेंदाई पहुंच चुके हैं. यहां स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार वेलकम किया. वहां मौजूद सभी लोग उन्हें अपने कैमरे में कैद करने को बेताब दिखे. लोगों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.
August 30, 2025 09:20 IST
PM Modi In Japan LIVE: पीएम मोदी बुलेट ट्रेन से टोक्यो से पहुंचे सेंदाई
पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: पीएम मोदी जापान की राजधानी टोक्यो से सेंदाई पहुंच गए हैं. उन्होंने दोनों शहरों के बीच की दूरी बुलेट ट्रेन से तय की. इस मौके पर उनके साथ जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा भी रहे.
August 30, 2025 08:16 IST
PM Modi In Japan LIVE: पीएम मोदी बुलेट ट्रेन से सेंदाई के लिए रवाना
पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलेट ट्रेन से टोक्यो से सेंदाई के लिए रवाना हो गए हैं. उनके साथ जापान के पीएम शिगेरु इशिबा भी मौजूद हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने जापान के 16 प्रांतों के गवर्नर संग बैठक की थी.
August 30, 2025 07:53 IST
PM Modi In Japan LIVE: राज्य-प्रान्त सहयोग भारत-जापान मैत्री का एक महत्वपूर्ण स्तंभ - पीएम मोदी
पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: गवर्नर्स के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘आज सुबह टोक्यो में जापान के 16 प्रान्तों के राज्यपालों के साथ बातचीत की. राज्य-प्रान्त सहयोग भारत-जापान मैत्री का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. यही कारण है कि कल 15वें वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन के दौरान इस पर एक अलग पहल शुरू की गई. व्यापार, नवाचार, उद्यमिता आदि क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं. स्टार्टअप, तकनीक और एआई जैसे भविष्योन्मुखी क्षेत्र भी लाभकारी हो सकते हैं.’
This morning in Tokyo, interacted with the Governors of 16 prefectures of Japan. State-prefecture cooperation is a vital pillar of India-Japan friendship. This is also why a separate initiative on it was launched during the 15th Annual India-Japan Summit yesterday. There is… pic.twitter.com/N31Kp9wTw3
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2025
August 30, 2025 07:43 IST
PM Modi In Japan LIVE: पीएम मोदी की जापान गवर्नर संग अहम बैठक
पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में 16 प्रंतों के राज्यपालों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने राज्यों-प्रान्तों के बीच सहयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला और इस संबंध में साझा प्रगति के लिए 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू की गई राज्य-प्रान्त साझेदारी पहल के तहत एक्शन लेने का आग्रह किया. चर्चा में प्रौद्योगिकी, इनोवेशन, निवेश, कौशल, स्टार्ट-अप और एसएमई के क्षेत्र में भारतीय राज्यों और जापानी प्रान्तों के बीच बढ़ती साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया.’
MEA Spokesperson Randhir Jaiswal tweets, “PM Narendra Modi met with the Governors of 16 prefectures in Tokyo. PM highlighted the potential of states-prefectures collaboration and in this regard urged action under the State-Prefecture Partnership Initiative launched during 15th… pic.twitter.com/pjYWC0tWPO
— ANI (@ANI) August 30, 2025
August 30, 2025 07:38 IST
PM Modi In Japan LIVE: पीएम मोदी बुलेट ट्रेन से सेंदाई होंगे रवाना
पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जापान में बुलेट ट्रेन की सवारी करेंगे. पीएम मोदी हाई-स्पीड ट्रेन से टोक्यो से सेंदाई जाएंगे. इस मौके पर उनके साथ जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा भी उनके साथ होंगे.
August 30, 2025 06:32 IST
PM Modi In Japan LIVE: आज जापान से चीन के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जापान में आज दूसरा दिन है. आज का उनका कार्यक्रम पूरी तरह से पैक है. जापान यात्रा को मुकम्मल करने के बाद वे सीधे चीन जाएंगे. पिछले सात साल में उनकी यह पहली चीन यात्रा होगी. वहां पीएम मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
August 30, 2025 05:52 IST
PM Modi In Japan LIVE: पहलगाम टेरर अटैक पर भारत के साथ आया जापान
पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: आतंक के खिलाफ लड़ाई में पूरी दुनिया भारत का साथ दे रही है. अब पहलगाम टेरर अटैक पर जापान ने खुलकर भारत का साथ दिया है. जापान ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. बता दें कि पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष भारतीय पर्यटकों की हत्या कर दी थी.
August 30, 2025 05:49 IST
PM Modi In Japan LIVE: रेयर अर्थ मिनरल्स को लेकर भारत-जापान में ऐतिहासिक करार
पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: विदेश मंत्रालय की फैक्टशीट के अनुसार, भारत और जापान खनिज सुरक्षा साझेदारी, इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क और क्वाड क्रिटिकल मिनरल्स इनिशिएटिव्स में साझेदारी के माध्यम से महत्वपूर्ण खनिजों की सप्लाई चैन को मजबूत करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. भारत के खान मंत्रालय और जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय (एमईटीआई) ने अगस्त 2025 में खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग के एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. फैक्टशीट में कहा गया है कि दोनों देशों ने आंध्र प्रदेश में टोयोटा त्सुशो की दुर्लभ पृथ्वी शोधन परियोजना के माध्यम से सहयोग को गहरा किया, जिसका उद्देश्य दुर्लभ पृथ्वी सामग्रियों के लिए एक स्थिर आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करना है.
August 30, 2025 05:41 IST
PM Modi In Japan LIVE: पीएम मोदी का जापान में आज भी व्यस्त कार्यक्रम
पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: पीएम मोदी का जापान में दूसरे दिन का कार्यक्रम -:
शनिवार 30 अगस्त 2025
06:00 – 06:30 IST – राष्ट्रीय गवर्नर संघ के साथ संवाद
09:30 – 10:30 IST – जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा द्वारा आयोजित दोपहर का भोज
10:50 – 11:20 IST – टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का दौरा (प्रधानमंत्री इशिबा के साथ)
12:20 IST – तिआनजिन (चीन) के लिए प्रस्थान
First Published :
August 30, 2025, 05:37 IST