आपको पता चला... PM मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री को गिफ्ट में क्या कुछ दिया?

8 hours ago

Last Updated:August 30, 2025, 15:44 IST

PM Modi Gift Japan PM: पीएम नरेंद्र मोदी ने जापान के पीएम शिगेरू इशिबा और उनकी पत्नी को खास उपहार तोहफे में दिए, जिनमें रेमन कटोरियां, चांदी की चॉपस्टिक और कागज की लुगदी (पेपियर माचे) से बने एक डिब्बे में पश्मी...और पढ़ें

आपको पता चला... PM मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री को गिफ्ट में क्या कुछ दिया?पीएम मोदी ने जापान के पीएम और उनकी पत्नी को खास उपहार भेंट किया.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिगेरू इशिबा को चांदी की चॉपस्टिक और कीमती रत्न से बनीं रेमन कटोरियां उपहार में दी हैं. पीएम मोदी ने जापान की अपनी यात्रा के दौरान इशिबा की पत्नी को कागज की लुगदी (पेपियर माचे) से बने एक डिब्बे में पश्मीना शॉल भेंट की.

अधिकारियों ने बताया कि प्राचीन कीमती रत्न से बनीं ये कटोरियां और चांदी की चॉपस्टिक भारतीय कला एवं जापानी पाक कला की परंपरा का एक अनूठा मिश्रण हैं. उन्होंने बताया कि ‘मूनस्टोन’ (चंद्रमणि) से बनीं चार छोटी कटोरियों के साथ भूरे रंग का कटोरा और चांदी की चॉपस्टिक जापान की डोनबुरी और सोबा परंपरा से प्रेरित हैं.

आंध्र प्रदेश से लाई गई यह चमकदार चंद्रमणि प्रेम, संतुलन एवं सुरक्षा का प्रतीक है जबकि मुख्य कटोरे का आधार मकराना संगमरमर है जिसमें राजस्थान की पारंपरिक पर्चिनकारी शैली में अर्ध-कीमती रत्न जड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि लद्दाख की चांगथांगी बकरी के महीन ऊन से बनी पश्मीना शॉल हल्की, मुलायम और गर्म होने के कारण दुनिया भर में पसंद की जाती है.

कश्मीरी कारीगरों द्वारा हाथ से बुनी गई यह शॉल सदियों पुरानी परंपरा को संजोए हुए है. पश्मीना शॉल कभी राजघरानों की पसंद हुआ करती थी. इशिबा को भेंट की गई शॉल ‘आइवरी’ (पीलापन लिए हुए सफेद रंग) रंग की है. इसमें गुलाबी और लाल रंग के फूलों के डिजाइन हैं, जो कश्मीरी डिजाइन एवं शिल्प कौशल को दर्शाते हैं.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 30, 2025, 15:44 IST

homenation

आपको पता चला... PM मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री को गिफ्ट में क्या कुछ दिया?

Read Full Article at Source