Last Updated:May 10, 2025, 08:38 IST
India Pakistan War News, Indian Airforce, Indian navy, Indian Army: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है. पाकिस्तानी रिटायर्ड अधिकारी ने माना कि भारतीय सेना की ताकत पाकिस्तान से ज्यादा है. भारतीय सेना में पाकि...और पढ़ें

India Pakistan War, Indian Army: भारत की सेना पाकिस्तान से आगे.
हाइलाइट्स
भारत की सेना पाकिस्तानी सेना से अधिक मजबूत है.भारतीय वायुसेना के पास 606 फाइटर जेट हैं.भारतीय नौसेना में 294 जहाज और 67,000 कर्मी हैं.India Pakistan War News, Indian Airforce, Indian navy, Indian Army: भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बन गए हैं.जहां पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को ड्रोन मिसाइलों से निशाना बनाया, वहीं भारत ने जवाबी हमले में पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह कर दिए हैं जिसके बाद दोनों देशों के सैन्य बल की तुलना होने लगी है.इसी बीच पाकिस्तानी सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के एंकर को बता रहे हैं कि इंडिया की 16 लाख की सेना के आगे हमारे पास महज 6 लाख सैनिक हैं जो भारत के सामने कहीं नहीं टिकते हैं. ये बात सच भी है जिसे पाकिस्तानी आर्मी के अधिकारी से लेकर सैनिक तक भी समझते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि अगर सीधी जंग हो तो भारतीय सेना के आगे पाकिस्तान कहां टिकेगा?
Indian Army, India Pakistan: तो सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि सैन्य ताकत के मामले में भारत का पलड़ा पाकिस्तान से काफी भारी है.भारतीय सशस्त्र बल विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सेना हैं,जिसमें 14.55 लाख सैनिक और 11.55 लाख रिजर्व सैनिक हैं. यही नहीं इसके अलावा भारत के पास 25.27 लाख पैरामिलिट्री फोर्सेज भी हैं जो भारतीय सेना के साथ कदमताल कर सकती हैं. ये फोर्सेज आंतरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. अब अगर बात पाकिस्तान की करें तो पाकिस्तानी सेना में सिर्फ 6.54 लाख सक्रिय सैनिक हैं. इसके अलावा लगभग 5 लाख पैरामिलिट्री बल है.पाकिस्तान के पास रिजर्व बलों की संख्या कितनी है इसके बारे में स्पष्ट आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन यह भारत से काफी कम है.ऐसे में अगर पाकिस्तान की पूरी सेना और फोर्सेज को जोड भी लिया जो यह भारतीय सेना की संख्या बल के सामने कहीं नहीं टिकता है.
पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड अधिकारी बता रहे हैं इंडिया की 16 लाख की सेना के आगे हमारे मात्र 6 लाख सैनिक ज्यादा टिक नहीं पायेंगे।
अब तो अमेरिका और चीन ही युद्ध रोककर हमें बचा सकते हैं इंडिया से। pic.twitter.com/RW83rMmrU2
— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) May 10, 2025
थल सेना: जमीन पर कौन भारी?
भारत: भारतीय सेना में 14.55 लाख सैनिक हैं. ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी थल सेना है. भारत के पास टी-90 भीष्म,अर्जुन जैसे 4,614 टैंक, 1.51 लाख बख्तरबंद गाड़ियां और 3,243 तोपें हैं. साथ ही पिनाका रॉकेट लॉन्चर और ब्रह्मोस मिसाइल जैसी ताकते भी हैं जो इसे और मजबूत और खतरनाक बनाती हैं.
पाकिस्तान: पाकिस्तान के पास सिर्फ 5.60 लाख सैनिक हैं.टैंकों की संख्या 3,742 है.50,523, बख्तरबंद गाड़ियां हैं. मिसाइलों के नाम पर बाबर और शाहीन हैं,जो भारत की मिसाइलों के आगे कहीं नहीं टिकते.
वायुसेना: आसमान में किसका राज?
भारत: भारतीय वायुसेना भी पाकिस्तान से काफी आगे है.वायुसेना में 1.65 लाख कर्मी और 2,229 हवाई जहाज हैं. इसमें भी भारतीय वायुसेना के पास राफेल,सुखोई,तेजस जैसे 606 फाइटर जेट, 869 हेलीकॉप्टर और 40 अटैक हेलीकॉप्टर शामिल हैं.आकाश, S-400 जैसे एयर डिफेंस सिस्टम और MQ-9B ड्रोन हैं.
पाकिस्तान:पाकिस्तानी वायुसेना में कुल 70,000 कर्मी और 1,434 हवाई जहाज हैं.इसमें JF-17, F-16 जैसे 387 फाइटर जेट,352 हेलीकॉप्टर और 57 अटैक हेलीकॉप्टर हैं.पाकिस्तान के पास चीन से मंगाए गए कुछ चीनी ड्रोन और HQ-9 डिफेंस सिस्टम हैं जो भारत की तुलना में काफी पीछे हैं.
नौसेना: समंदर में कौन है आगे?
भारत: भारत के पास नौसेना में 67,000 कर्मी और 294 जहाज हैं.इसमें INS विक्रमादित्य, विक्रांत जैसे 2 एयरक्राफ्ट कैरियर,अरिहंत जैसी न्यूक्लियर 18 पनडुब्बियां और ब्रह्मोस मिसाइलें हैं.खास बात यह है कि भारत अपने जहाज खुद बनाता है.
पाकिस्तान: पाकिस्तान की नौसेना में कुल 35,000 कर्मी हैं और महज 114 जहाज हैं.पाकिस्तान के पास कोई एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है.पनडुब्बियां सिर्फ 8 हैं. हथियारों में हार्पून और बाबर मिसाइलें हैं.वह भी चीन से आता है.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें