Last Updated:September 18, 2025, 22:54 IST
ISRO Gaganyaan Mission: ISRO दिसंबर 2025 में गगनयान का पहला टेस्ट लॉन्च करेगा. इसरो चेयरमैन ने बताया कि पहले टेस्ट के दौरान स्पेसक्राफ्ट में एआई रोबोट 'व्योममित्र' को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.

नई दिल्ली: ISRO के गगनयान मिशन की तैयारी आखिरी स्टेज में है. चेयरमैन वी. नारायणन ने बताया कि “व्योममित्र” नाम का आधा-मानव रोबोट इस दिसंबर गगनयान का पहला बेअदमी टेस्ट मिशन लेकर जाएगा. यह मिशन G1 कहलाएगा. इसका मकसद उन सिस्टम्स को परखना है जो इंसानों को भेजने से पहले काम आएंगे.
क्या टेस्ट होगा?
गगनयान की नई टाइमलाइन
इंसान भेजने का लक्ष्य अब 2027 की पहली तिमाही तय किया गया है. अब तक 80% से ज्यादा टेस्ट पूरे हो चुके हैं. बाकी करीब 2,300 टेस्ट आने वाले महीनों में पूरे होंगे.मिशन में अब आगे क्या होगा?
इसके बाद 2026 में दो और बेअदमी मिशन G2 और G3 भेजे जाएंगे.
इन टेस्ट्स के बाद ही इंसान को अंतरिक्ष में भेजने की मंजूरी मिलेगी.
क्यों अहम है गगनयान मिशन?
गगनयान का मकसद भारत को उन देशों की कतार में खड़ा करना है, जिन्होंने अपने दम पर इंसान को अंतरिक्ष भेजा है. व्योममित्र सिर्फ रोबोट नहीं, बल्कि भारत की स्पेस यात्रा का पहला दूत है. यह मिशन बताएगा कि भारत अंतरिक्ष में सुरक्षित मानव उड़ान के लिए कितना तैयार है.
अगर ये टेस्ट सफल हुए तो 2027 में भारत का पहला ‘गगनयात्री’ अंतरिक्ष में जाएगा और सुरक्षित वापस लौटेगा. यह देश की सबसे बड़ी स्पेस छलांग होगी.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Coimbatore,Coimbatore,Tamil Nadu
First Published :
September 18, 2025, 22:54 IST