Last Updated:November 11, 2025, 12:28 IST
Dharmendra News: बॉलीवुड के 'ही-मैन' के नाम से मशहूर दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है. बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र 89 साल के हैं और बीते 11 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हैं. उन्होंने 2004 में बीजेपी के टिकट पर राजस्थान के बीकानेर से लोकसभा चुनाव जीता था. लेकिन 5 साल के कार्यकाल के बाद ही उन्होंने इससे तौबा कर ली.
धर्मेंद्र का यादगार गाना Dharmendra News: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है. बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र 89 साल के हैं और बीते 11 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हैं. धर्मेंद्र का पूरा परिवार और तमाम करीबी अस्पताल में मौजूद हैं. धर्मेंद्र का संबंध सिर्फ बॉलीवुड से ही नहीं रहा है, बल्कि उन्होंने राजनीतिक पटल पर भी अपनी किस्मत आजमाई. साल 2004 में बीजेपी के साइनिंग इंडिया कैंपेन से प्रभावित होकर धर्मेंद्र राजनीति में आए थे. शत्रुघ्न सिन्हा के साथ वह बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मिले थे. इस मुलाकात के बाद उनका राजनीति में आने का रास्ता साफ हो गया था. बीजेपी ने उन्हें राजस्थान के बीकानेर से मैदान में उतारा. धर्मेंद्र ने करीब 60,000 वोटों के अंतर से कांग्रेस के रमेश्वर लाल डूडी को हरा कर संसद पहुंच गए. हालांकि, उनका यह राजनीतिक सफर 5 साल पूरा होने के बाद एक बड़े पछतावे के साथ समाप्त हुआ.
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने की फैंस दुआ कर रहे हैं. फाइल फोटो.
धर्मेंद्र कैसे आए राजनीति में?
धर्मेंद्र का राजनीतिक करियर काफी छोटा रहा. राजनीति उनको रास नहीं आया. धर्मेंद्र ने अपनी फिल्म ‘शोले’ के डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए जनता से वादा किया था कि अगर सरकार उनकी बात नहीं मानेगी, तो वह संसद की छत पर खड़े होकर कूद जाएंगे. उन्होंने जबरदस्त जीत भी दर्ज की, लेकिन उनका कार्यकाल उनके जनता के बीच कम उपस्थिति और संसद से गैरमौजूदगी के लिए चर्चित रहा.
राजनीति से तौबा और पछतावा
धर्मेंद्र का राजनीतिक करियर फिल्मों की तरह हिट नहीं रहा. वे अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान बहुत कम बार संसद में उपस्थित हुए. बीकानेर की जनता ने अक्सर उनसे शिकायत की कि सांसद अपने इलाके में बहुत कम वक्त देते हैं और ज्यादातर समय अपनी फिल्मों की शूटिंग या फार्महाउस पर बिताते हैं. उन्हें एक ‘गैरहाजिर’ सांसद के रूप में देखा गया. हालांकि, उनके समर्थकों ने हमेशा दावा किया कि उन्होंने पर्दे के पीछे रहकर बीकानेर के लिए काफी काम किया.
2009 में अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद धर्मेंद्र ने दोबारा कभी चुनाव नहीं लड़ा.
2009 में अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद धर्मेंद्र ने दोबारा कभी चुनाव नहीं लड़ा और सक्रिय राजनीति से तौबा कर ली. बाद में बेटे सनी देउल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें राजनीति रास नहीं आया और इसका उनको पछतावा था. धर्मेंद्र ने भी एक बार कहा था ‘काम मैं करता था, क्रेडिट कोई और ले जाता था.’ शायद वह जगह मेरे लिए नहीं थी. धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और पत्नी हेमा मालिनी भी बाद में राजनीति में आए, लेकिन धर्मेंद्र ने हमेशा इससे किनारा किए रखा. बाद में बेटे सनी देओल ने भी गुरुदासपुर से एक बार जीतने के बाद राजनीति से तौबा कर लिया. लेकिन हेमा मालिनी मथुरा से अब तक तीन बार सांसद हो चुकी हैं. आज जब धर्मेंद्र जीवन और मौत के बीच झूल रहे हैं तो उनका यह छोटा मगर जटिल राजनीतिक सफर भी उनकी यादगार यात्रा का एक हिस्सा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 10, 2025, 18:21 IST

2 hours ago
