Delhi Blast Live: राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए कार धमाके में अब तक नौ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस घटना में 20 लोग घायल हुए हैं. अब तक इस ब्लास्ट के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है. लेकिन, जांच एजेंसियां को एक डॉक्टर उमर पर शक गहरा रहा है. माना जा रहा है कि यह डॉक्टर कार में सवार था. इस डॉक्टर के तार फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़े हैं. यह ब्लास्ट हादसा है या फिर कोई साजिश, अभी तक जांच एजेंसियां इसको लेकर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. घटना की सघन जांच जारी है. सभी एजेंसियां अपने-अपने स्तर पर जांच में जुटी हैं. अभी तक की जांच में यही बता चला है कि इस विस्फोट में आई20 कार का इस्तेमाल हुआ था. इस कार का नंबर हरियाणा का है और यह गाड़ी मोहम्मद सलमान के नाम रजिस्टर्ड थी. हालांकि जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इस कार की कई बार खरीद-बिक्री हुई थी. विस्फोट की इस घटना से पहले सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़े टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया था. इस घटना को लेकर पल-पल अपडेट आ रहे हैं. इस ब्लॉग में आप हमारे साथ बने रहिए. हम आपको हर पल की जानकारी से अवगत कराते रहेंगे.
November 11, 2025 14:32 IST
Delhi Blast LIVE Update: अल फलाह यूनिवर्सिटी में 5 लोगों से पूछताछ
Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली विस्फोट मामले की जांच के क्रम में फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी में 5 लोगों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गृह मंत्रालय में अधिकारियों की बैठक बुलाई है. दोपहर तीन बजे गृह मंत्रालय के अधिकारी और जांच एजेंसियों की अहम बैठक बुलाई गई है. पहली बैठक 11 बजे सुबह गृहमंत्री आवास पर हुई. दूसरी मीटिंग दोपहर 3 बजे गृह मंत्रालय में होगी.
November 11, 2025 14:13 IST
Delhi Blast LIVE Update: पुलवामा से एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया गया
Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली में सोमवार को हुए कार विस्फोट मामले में कश्मीर के पुलवामा से एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है. इससे पहले सोमवार सुबह में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिस फरीदाबाद टेरर नेटवर्क का पर्दाफाश किया था उसमें तीन डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली विस्फोट को भी एक डॉक्टर उमर ने अंजाम दिया है.
November 11, 2025 13:37 IST
Delhi Blast LIVE Update: डीएनए टेस्ट के लिए उमर की मां हिरासत में, जल्द होगा टेस्ट
Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली विस्फोट मामले में डॉक्टर उमर की मां को डीएनए टेस्ट के लिए हिरासत में लिया गया है. जल्द ही डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. माना जा रहा है कि दिल्ली विस्फोट को फियादीय हमलावर उमर ने ही अंजाम दिया है.
November 11, 2025 13:32 IST
Delhi Blast LIVE Update: भूटान के राजा ने दिल्ली विस्फोट में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना
Delhi Blast LIVE Update: भूटान के राजा ने सोमवार को दिल्ली धमाके में मारे गए लोगों के लिए थिम्फू के चांगलिमेथांग स्टेडियम में हजारों भूटानी नागरिकों के साथ मिलकर प्रार्थना की.
November 11, 2025 13:31 IST
Post of Delhi Blast LIVE Update: ब्लास्ट करने का टारगेट कही और या कुछ और था क्या?
Post of Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच एजेंसी हर एंगल में जांच कर रही है. एजेंसी यह भी जांच कर रही है कि ब्लास्ट करने का टारगेट कहीं और या कुछ और था क्या? क्या आरोपियों ने ब्लास्ट जल्दबाजी में कर दिया? जो केमिकल कल पुलिस ने जब्त किए थे, क्या वही बचे हुए केमिकल का इस्तेमाल दिल्ली ब्लास्ट में हुआ है? क्या इस ब्लास्ट में किसी लोकल की मदद भी ली गई है?
November 11, 2025 12:42 IST
Delhi Car Blast: अलफलाह यूनिवर्सिटी में पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम
Delhi Car Blast: अलफलाह यूनिवर्सिटी में पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम. सीसीटीवी कैमरा चेक कर रही है दिल्ली पुलिस. यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन हुआ पूरा. क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम अभी भी यूनिवर्सिटी के अंदर मौजूद.
November 11, 2025 12:39 IST
Delhi Blast LIVE Update: अमित शाह के साथ हाई लेवल मीटिंग खत्म
Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली ब्लास्ट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली पुलिस के कमिश्नर और अन्य शीर्ष जांच एजेंसियों के प्रमुखों की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक से दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बाहर आ गए हैं. आईबी और एनआईए के अधिकारी भी बाहर आ गए हैं.
November 11, 2025 12:36 IST
Delhi Blast LIVE Update: IB, NIA, NSG, स्पेशल सेल और लोकल पुलिस के 500 अफसर जांच में जुटे
Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली ब्लास्ट की जांच में IB, NIA, NSG, स्पेशल सेल और लोकल पुलिस समेत तकरीबन 500 से ज्यादा तेज तर्रार अधिकारियों और जवानों की टीम बनाई गई है जिसमें कांस्टेबल स्तर से लेकर इंस्पेक्टर , एसीपी , डीसीपी, एडिशनल सीपी, ज्वाइंट सीपी ,स्पेशल सीपी जैसे स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है. ये सभी अलग-अलग टीमें बनाकर जांच कर रहे हैं सभी को अलग अलग टास्क दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 1 हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
November 11, 2025 12:34 IST
Delhi Blast LIVE Update: पीएम मोदी की सीधी चेतावनी- दिल्ली ब्लास्ट को दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
Delhi Blast LIVE Update: भूटान दौरे पर गए पीएम मोदी ने कहा है कि आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं. कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है. मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं. आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है. मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ संपर्क में था. हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जायेंगी. इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जायेगा.
November 11, 2025 12:00 IST
Delhi Car Blast: दिल्ली ब्लास्ट को लेकर दुनिया भर के देशों ने संवेदना जताई
Delhi Car Blast: दिल्ली ब्लास्ट को लेकर दुनिया भर के देशों ने संवेदना जताई है. चीन, अमेरिका, जर्मनी, रूस, इजरायल, सिंगापुर, कनाडा, मालदीव, श्रीलंका समेत कई देशों ने पीड़ितों के साथ एकजुटता जताई.
November 11, 2025 11:57 IST
Delhi Blast LIVE Update: जांच के नतीजे जल्द आएंगे सामने, राजनाथ सिंह का ऐलान
Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली में हुए विस्फोट मामले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश की प्रमुख जांच एजेंसियां इस घटना की तेज और पूरी तरह से जांच कर रही हैं. जांच के नतीजे जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे. मैं भरोसा दिलाता हूं कि इस त्रासदी के लिए जिम्मेदारों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
November 11, 2025 11:29 IST
Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, हाई इंटेनसिटी केमिकल बम का इस्तेमाल
Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें हाई इंटेनसिटी केमिकल बम का इस्तेमाल हुआ है. केमिकल बम इतना खतरनाक था कि आसपास जो भी उसके चपेट में आया, उसको पूरी तरह खत्म कर दिया. कौन-कौन से केमिकल का इस्तेमाल हुआ है, इसका खुलासा FSL की जांच में पता चलेगा. सूत्रों के मुताबिक ब्लास्ट की पूरा ब्लू प्रिंट कश्मीर में तैयार हुई थी. ब्लास्ट की पूरी कहानी हरियाणा में लिखी गई और अंत में दिल्ली में ब्लास्ट की जगह को चुना गया.
November 11, 2025 11:14 IST
Delhi Blast: पूरे दिन कहां थी कातिल i20 कार, आ गई पल-पल की जानकारी
Delhi Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट में इस्तेमाल i20 कार की हर मूवमेंट की जानकारी सामने आ गई है. 10 नवंबर की सुबह 08:13 बजे कार बदरपुर टोल बूथ से होते हुए दिल्ली में दाखिल हुई. सुबह 08:20 बजे कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप पर दिखाई दी. दोपहर 03:19 बजे कार लाल किला परिसर के पास स्थित पार्किंग एरिया में दाखिल हुई. शाम 06 बजे कार लाल किला पार्किंग एरिया से बाहर निकली. इसके अलावा इस कार i20 कार को दरियागंज, कश्मीरी गेट और सुनेहरी मस्जिद के आसपास भी देखा गया था.
November 11, 2025 10:51 IST
Delhi Car Blast Update: लाल किला के सामने वाली रोड बंद, 11 बजे अमित शाह के साथ हाई लेवल मीटिंग
Delhi Car Blast Update: कार विस्फोट की घटना के बाद अगले आदेश तक लाल किला के सामने वाला रूट एजेंसियों की जांच की वजह से बंद रखा गया है. ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है. जब तक स्पॉट की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक इस सड़क को बंद ही रखा जाएगा. जैसे ही एविडेंस कलेक्शन और जांच खत्म होगी तो सड़क को खोल दिया जाएगा. उधर, दिल्ली धमाके के बाद देश की आंतरिक सुरक्षा के हालात पर गृह मंत्री अमित शाह महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इसमें सीपी दिल्ली, आईबी प्रमुख, एनआईए चीफ और रॉ चीफ शामिल होंगे. गृह मंत्रालय कर्तव्य भवन में यह बैठक 11 बजे होगी.
November 11, 2025 10:51 IST
Delhi Blast: हरियाणा से चली थी विस्फोट में इस्तेमाल i20 कार, CCTV में हर जगह दिखी गाड़ी
Delhi Blast: जिस i20 कार में ब्लास्ट हुआ वह नई दिल्ली में भी CCTV में कैद हुई थी जिसमें गाड़ी चला रहा शख्स साफ नजर आ रहा था. हरियाणा से लाल किले के पूरे रूट के कई CCTV में यह कार नजर आई है. स्पेशल सेल ने पूरे रूट की मैपिंग कर ली है.
November 11, 2025 09:13 IST
Delhi Car Blast LIVE Update: आरोपी डॉक्टर उमर की मां और भाई हिरासत में
Delhi Car Blast LIVE Update: ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि कार फरीदाबाद के एक हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर मोहम्मद उमर नबी चला रहा था. डॉक्टर उमर के पिता का नाम नबी भट है. वह फरीदाबाद के फलाह मेडिकल कॉलेज में बतौर डॉक्टर काम करता था. उसके पास एमडी मेडिसीन की डिग्री थी. उसकी मां शमीमा बानो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के कोयल की रहने वाली है. डॉक्टर उमर का जन्म 24 फरवरी 1989 को हुआ था. वह फरीदाबार टेरर मॉड्यूल के एक अन्य डॉक्टर अदील का करीबी था. जांच एजेंसियों को इसी उमर को घटना को अंजाम देने का शक है. ऐसे में उमर की मां और उसके दो भाइयों को हिरासत में ले लिया गया है.
November 11, 2025 08:46 IST
Delhi Car Blast LIVE Update: एफआईआर दर्ज, फरीदाबाद में रात भर चला कॉम्बिंग ऑपरेशन
Delhi Car Blast LIVE Update: दिल्ली विस्फोट मामले में कोतवाली थाने के अंदर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. DCP उत्तरी दिल्ली, राजा बांठिया के मुताबिक UAPA के तहत FIR दर्ज कर ली गई है. उधर, फरीदाबाद में आतंकी मॉड्यूल के सामने आने बाद लगातार पुलिस एक्शन में है. फरीदाबाद के धौज थाना क्षेत्र में रात भर कांबिंग सर्च ऑपरेशन चला है. लाल किला धमाके के तार भी फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े होने के संकेत मिल रहे हैं.
November 11, 2025 08:42 IST
Delhi Bomb Blast LIVE Update: फरीदाबाद मॉड्यूल के दूसरे एक्टिव ग्रुप ने विस्फोट को दिया अंजाम?
Delhi Bomb Blast LIVE Update: फरीदाबाद पुलिस के टॉप अधिकारियों के मुताबिक पकड़ा गया आतंकी मॉड्यूल जैश ए मोहम्मद का आतंकी माड्यूल था. दिल्ली लाल किला ब्लास्ट भी जैश मोहम्मद आतंकी संगठन की साजिश नजर आ रही है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच और जम्मू-कश्मीर पुलिस से फरीदाबाद से रिकवर हुए विस्फोटक की जानकारी मांगी. शुरुआती जांच में अमोनियम नाइट्रेट के संकेत मिले हो सकते है, लेकिन FSL रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा की विस्फोटक क्या था. मौके पर आईईडी ब्लास्ट जैसा कुछ नहीं मिला है. आज 12 बजे तक FSL की पहली रिपोर्ट सामने आ जाएगी.
November 11, 2025 08:37 IST
Delhi Car Blast LIVE Update: फरीदाबाद मॉड्यूल के दूसरे एक्टिव ग्रुप ने विस्फोट को अंजाम?
Delhi Car Blast LIVE Update: जांच एजेंसियों को शक है कि सोमवार को दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया था. उसी मॉड्यूल के एक से ज्यादा ग्रुप एक्टिव हैं. एक ग्रुप की जानकारी दूसरे ग्रुप के लोगों को नहीं होती है. एजेंसियों को शक है कि जैसे ही पुलिस ने एक मॉड्यूल का खुलासा किया, दूसरे मॉड्यूल ने ब्लास्ट को अंजाम दिया होगा.
November 11, 2025 08:34 IST
Delhi Car Blast LIVE Update: 200 पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी खंगाला, 13 संदिग्धों से पूछताछ
Delhi Car Blast LIVE Update: दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदरपुर बॉर्डर से लाल किले की सुनहरी मस्जिद की पार्किंग तक और आउटर रिंग रोड से कश्मीरी गेट से लाल किले रूट के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारीकी से देखा गया. तकरीबन 200 पुलिस कर्मियों ने कई रूट्स पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं. सूत्रों के मुताबिक अलग-अलग जगह से सीसीटीवी के हिसाब से करीब 13 लोगों को शक के दायरे में लेकर पूछताछ कर रही है. डॉक्टर उमर फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े हुए शख्स की आई20 में होने की आशंका है लेकिन मौत किसकी हुई डीएनए रिपोर्ट के बाद ही क्लियर होगा.

2 hours ago
