इंजन प्रोडक्‍शन में रिकार्ड बनाने वाले मध्‍य रेलवे के जीएम का सोते समय निधन

1 hour ago

Last Updated:November 11, 2025, 13:45 IST

मध्य रेलवे के जीएम विजय कुमार का नींद में निधन, 35 साल सेवा, लोकोमोटिव प्रोडक्शन में रिकॉर्ड, तीन रेल मंत्री अवॉर्ड, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में योगदान, रेलवे में अपूरणीय क्षति मानी जा रही है. चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स में जीएम रहते हुए इतिहास रचा.  उनके नेतृत्व में वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड 700 विश्वस्तरीय लोकोमोटिव का प्रोडक्‍शन हुआ है.

इंजन प्रोडक्‍शन में रिकार्ड बनाने वाले मध्‍य रेलवे के जीएम का सोते समय निधन2024-25 में रिकॉर्ड 700 विश्वस्तरीय लोकोमोटिव का प्रोडक्‍शन हुआ.

मुंबई. मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विजय कुमार का सोमवार देर रात नींद में हार्ट अटैक आने से निधन हो गया. वे 1 अक्टूबर 2025 को ही मध्य रेलवे के जीएम बने थे. जसलोक अस्पताल में उन्हें मृत घोषित किया गया. 35 साल की शानदार सेवा देने वाले 1988 बैच के आईआरएसएमई अधिकारी का अचानक चले जाना भारतीय रेलवे के लिए अपूरणीय क्षति है.

उन्‍होंने ने चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स में जीएम रहते हुए इतिहास रचा.  उनके नेतृत्व में वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड 700 विश्वस्तरीय लोकोमोटिव का प्रोडक्‍शन हुआ है. चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 777 का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा गया था, जिसमें पहले छह महीनों में ही 417 लोकोमोटिव डिस्पैच हो चुके थे. पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाले विजय कुमार ने नॉर्दर्न, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, रेलवे बोर्ड और आरडीएसओ में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं. रेलवे बोर्ड में वे स्पेनिश ताल्गो ट्रेनों के स्पीड ट्रायल और सेमी-हाईस्पीड कॉरिडोर के नोडल अधिकारी रहे.

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में एनएचएससीएल के रोलिंग स्टॉक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर पांच साल तक काम किया. आरडीएसओ में छह साल तक उत्तरी भारत की इंस्पेक्शन और लियाजनिंग की जिम्मेदारी संभाली.उन्होंने सिंगापुर, मलेशिया और हैदराबाद में एडवांस्ड मैनेजमेंट ट्रेनिंग ली. 20 से ज्यादा देशों में भारतीय रेल का प्रतिनिधित्व किया.

रेल मंत्री अवॉर्ड उन्हें तीन बार मिला – 1995 में लोको फेलियर 35% कम करने, 1999 में लोको रिलायबिलिटी 150% बढ़ाने और 2011 में राजभाषा योगदान के लिए. आरडीएसओ में शिकायतें 150% कम करने पर डीजी अवॉर्ड भी मिला. मध्य रेलवे में जीएम बनते ही उन्होंने सुरक्षा, यात्री सुविधा, सस्टेनेबिलिटी और क्षमता वृद्धि पर जोर दिया था. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड चेयरमैन और पूरे रेल परिवार ने गहरा शोक जताया है. मुख्यालय में शोक सभा हुई.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

November 11, 2025, 13:45 IST

homemaharashtra

इंजन प्रोडक्‍शन में रिकार्ड बनाने वाले मध्‍य रेलवे के जीएम का सोते समय निधन

Read Full Article at Source