बॉर्डर पर घूम रही थी गोरी महिला, देखते ही सेना के जवानों ने बुलाया पास, फिर...

5 hours ago

Last Updated:September 07, 2025, 07:23 IST

India Pakistan Border: भारत के सीमा पर अवैध रूप से घुसने वाले लोगों के खिलाफ गहन अभियान चलाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक विदेशी महिला पकड़ी गई है, जो सालों से भारत में रह रही है. उसके पास भारत के अवैध ...और पढ़ें

बॉर्डर पर घूम रही थी गोरी महिला, देखते ही सेना के जवानों ने बुलाया पास, फिर...बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान पकड़ी गई अवैध प्रवासी. (AI Image)

भारत में अवैध प्रवासियों के खिलाफ ना केवल देश के अंदर बल्कि सीमा पर भी चलाया जा रहा है. सेना के जवान दिन रात सीमा पहर मुश्तैदी से भारत में अवैध रूप से घुसने वाले या फिर देश के खिलाफ साजिश रचने वालों को नाकाम करते हैं. फिर भी कई बार ऐसा होता है कि अवैध प्रवासी प्राकृतिक बॉर्डर के जरिए भारत में घुसने में कामयाब हो जाते हैं और भारत के फर्जी डॉक्यूमेंट के साथ भारत में रहने रहने लगते हैं. हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था सख्त होने के बाद सीमा पर चकमा देने वालों को देश के अंदर पकड़ लिया जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ बीते गुरुवार को. भारत-नेपाल पर एसएसबी के जवान जांच कर रहे थे. इस दौरान भारत में अवैध रूप से घुस रही है एक इंडोनेशियाई महिला पकड़ी गई. महिला अवैध रूप से भारत में घुस रही थी, ये बात बड़ी नहीं है, बल्कि उसके पास से जो कागज मिले हैं, वे काफी चौकाने वाले है.

दरअसल, भारत-नेपाल सीमा गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने एक इंडोनेशियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है. ये महिला अवैध रूप से नेपाल में प्रवेश करने का प्रयास कर रही थी. मूल रूप से बाली निवासी नी कादेन सिसियानी नामक महिला को गुरुवार शाम सिलीगुड़ी के पास पानीटंकी में मेची नदी पर बने पुराने पुल पर पकड़ा गया. पहले तो जवानों ने भारत आने के प्रयोजन के बारे में पूछताछ की गई तो वह बातें घूमाने की कोशिश की. जवानों को शक हुआ तो उन्होंने उसके पहचान पत्र की जांच की. उसके पास से भारत के जाली आधार कार्ड और पैन कार्ड मिले हैं.

खुद को बताया भारतीय

सेना के पूछताछ में सिसियानी ने अपना नामुछ और ही बताया. साथ ही खुद को भारतीय नागरिक बताया. हालांकि, जब उसकी गहन तलाशी ली गई, तो उसके पास से इंडोनेशियाई पासपोर्ट के साथ-साथ फर्जी भारतीय पहचान पत्र, जिसमें एक फर्जी आधार कार्ड और एक पैन कार्ड भी शामिल था, बरामद हुआ.

एजेंट ने दिए फर्जी कागज

सूत्रों के अनुसार, महिला ने मुंबई में एक एजेंट के माध्यम से ये फर्जी दस्तावेज हासिल करने की बात कबूल की है. इस खुलासे ने जांच को और गहरा कर दिया, क्योंकि पता चला कि वह लगभग एक दशक से इन फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल करके महानगर में रह रही थी ताकि पुलिस की पकड़ से बच सके. अधिकारियों को यह भी पता चला कि उसने विदेश जाने के लिए कई पहचान पत्रों का इस्तेमाल किया था. वह अक्सर इंडोनेशिया, तुर्की, नेपाल और भारत के बीच आती-जाती रहती थी.

मानव तस्करी का आरोप

एसएसबी ने जाली दस्तावेज़ और अन्य सबूत ज़ब्त कर लिए हैं. सिसियानी को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए दार्जिलिंग ज़िले के खारीबाड़ी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है. उसकी गिरफ्तारी और उसके बाद हुए खुलासे इस असुरक्षित सीमा पार से संचालित पहचान धोखाधड़ी और मानव तस्करी के परिष्कृत नेटवर्क को उजागर करते हैं.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Siliguri,Darjeeling,West Bengal

First Published :

September 07, 2025, 07:23 IST

homenation

बॉर्डर पर घूम रही थी गोरी महिला, देखते ही सेना के जवानों ने बुलाया पास, फिर...

Read Full Article at Source