बेगूसराय: घर में सोए हुए जदयू नेता की छाती, गर्दन और आंख के पास मार दी गोली

1 hour ago

Last Updated:December 10, 2025, 10:27 IST

Begusarai Crime News : बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब नेता भी सुरक्षित नहीं हैं.बेगूसराय के छौड़ाही थाना क्षेत्र में देर रात अपराधियों ने ऐसी वारदात की जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. पीर नगर गांव में सोए हुए जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष निलेश कुमार की अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी.

 घर में सोए हुए जदयू नेता की छाती, गर्दन और आंख के पास मार दी गोलीबेगूसराय के पीर नगर में जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष निलेश कुमार की गोली मारकर हत्या,

बेगूसराय. छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीर नगर गांव में देर रात बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर सोए हुए जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष निलेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद इलाके में हड़कंप और गांव में दहशत का माहौल फैल गया है. परिजनों के मुताबिक, निलेश कुमार अपने डेरा पर सोए हुए थे. तभी आधा दर्जन से ज्यादा अपराधी वहां पहुंचे और बिना कुछ बोले सोए अवस्था में ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. तीन गोलियां लगने से निलेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोलीबारी की आवाज सुनकर जब लोग दौड़े, तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो चुके थे.

परिजनों का बयान और आरोप

परिजनों का कहना है कि निलेश कुमार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, इसके बावजूद भी उनके साथ इतनी नृशंस वारदात को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक जदयू के सक्रिय जमीनी नेता और पूर्व प्रखंड अध्यक्ष थे. घटना के बाद ग्रामीणों में पुलिस की नाकामी को लेकर जबरदस्त आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है.

बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही छौड़ाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों के अनुसार, निलेश कुमार पैसे से किसान थे और खेती-बाड़ी के सहारे ही परिवार चलाते थे. फिलहाल गांव में तनाव, भय और पुलिस के खिलाफ आक्रोश का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर पुलिस नियंत्रण खो चुकी है.

About the Author

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

Location :

Begusarai,Begusarai,Bihar

First Published :

December 10, 2025, 10:27 IST

homebihar

बेगूसराय: घर में सोए हुए जदयू नेता की छाती, गर्दन और आंख के पास मार दी गोली

Read Full Article at Source