'चमचागिरी से पाक बना ट्रंप का चहेता, मोदी ने लिया सख्त स्टैंड तो लगाया टैरिफ'

1 hour ago

Last Updated:December 10, 2025, 09:42 IST

Raghuram Rajan News: रघुराम राजन ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ट्रंप की चमचागिरी से उसे 19 फीसदी टैरिफ मिला, जबकि भारत को 50 फीसदी टैरिफ झेलना पड़ा क्योंकि उसने ट्रंप को क्रेडिट नहीं दिया. उन्होंने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ के पीछे रूसी तेल के कारण को मानने से इनकार कर दिया.

'चमचागिरी से पाक बना ट्रंप का चहेता, मोदी ने लिया सख्त स्टैंड तो लगाया टैरिफ'रघुराम राजन ने बताया ट्रंप टैरिफ का असली कारण (Image:PTI)

Raghuram Rajan News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की चमचागिरी ने ही उसे डोनाल्ड ट्रंप का चहेता बना दिया. पीएम मोदी ने सख्त स्टैंड लिया इसलिए अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया. यह कहना है आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का. रघुराम राजन के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर 50 परसेंट टैरिफ लगाने की मुख्य वजह रूसी तेल का इंपोर्ट नहीं था. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ सीजफायर पर डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर भारत ने जिस तरह से रिएक्ट किया, उसे लेकर अमेरिका नाराज हो गया.

इस बाबत रघुराम राजन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ज्यूरिख यूनिवर्सिटी में एक इवेंट के दौरान रघुराम राजन ने दावा किया कि अमेरिका ने भारत पर 50 परसेंट टैरिफ इसलिए लगाया क्योंकि उसने डोनाल्ड ट्रंप की बातों का सपोर्ट नहीं किया, जबकि पाकिस्तान ने ट्रंप के हां में हां मिलाया और इसका उसे 19 फीसदी टैरिफ वाला इनाम मिला. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाक के बीच सीजफायर का क्रेडिट लिया था. पाकिस्तान ने खुलेआम ट्रंप की तारीफ की और सीजफायर का क्रेडिट दिया. इसके उलट भारत ने ट्रंप को सीजफायर का क्रेडिट नहीं दिया.

रघुराम राजन ने क्या कहा
राजन ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मई वाली जंग का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि रूसी तेल मुद्दा था. मुझे लगता है कि मुख्य मुद्दा कई हस्तियों का था, खासकर व्हाइट हाउस में एक शख्सियत का और ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई रोकने का क्रेडिट लेने के बाद भारत की कुछ बातों को लेकर उन्होंने कैसा बर्ताव किया… पाकिस्तान ने सही खेला और कहा कि यह सब ट्रंप की वजह से हुआ.’ राजन का कहना है कि पाकिस्तान ने सीजफायर का क्रेडिट अमेरिका को देकर ट्रंप का चहेता बन गया. जबकि भारत ने उसके उलट क्रेडिट नहीं दिया, इसलिए टैरिफ झेला.

राजन ने का पूरा बयान क्या
राजन ने आगे कहा, ‘भारत ने यह तर्क देने की कोशिश की कि दोनों देश ट्रंप के बिना ही एक समझौते पर पहुंच गए थे. सच्चाई शायद कहीं बीच में है… लेकिन इसका कुल असर यह हुआ कि भारत को 50 परसेंट टैरिफ मिला, और पाकिस्तान को 19 परसेंट. मुझे पता है कि स्विट्जरलैंड में आपके नेता ने ट्रंप को टैरिफ समझाने की कोशिश की थी, इस बारे में कुछ कमेंट किया गया था और वह ठीक नहीं हुआ. इसलिए हमें नहीं पता कि भारत और अमेरिका के बीच असल में क्या हुआ, लेकिन उम्मीद है कि लंबे समय में सभी पक्षों में समझदारी बनी रहेगी और हम सभी सही डील पर पहुंचेंगे.’

ट्रंप का दावा और भारत का स्टैंड
दरअसल, पहलगाम अटैक के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर किया था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ लड़ाई के चरम पर थी. तभी 10 मई को सीजफायर की घोषणा की गई थी. ट्रंप ने सीजफायर का क्रेडिट लिया था और कहा था कि उनके दखल से युद्ध खत्म हो गया. पाकिस्तान ने तो यह बात मान ली थी, मगर भारत ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था. भारत का कहना है कि सीजफायर करने पर सहमति तब बनी जब पाकिस्तानी सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस ने फोन किया और युद्ध खत्म करने की गुहार लगाई. वहीं, पाकिस्तान ने न केवल ट्रंप की बात मानी थी, बल्कि चमचागिरी में नोबेला का हकदार तक मान लिया था और नॉमिनेट भी किया.

About the Author

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

First Published :

December 10, 2025, 09:42 IST

homenation

'चमचागिरी से पाक बना ट्रंप का चहेता, मोदी ने लिया सख्त स्टैंड तो लगाया टैरिफ'

Read Full Article at Source