Last Updated:December 10, 2025, 09:27 IST
Without Tickets passenger- बगैर टिकट यात्रा वाले जनरल क्लास की तुलना में एसी में अधिक है. यह आंकड़ा मुंबई डिवीजन का है, जहां ऐसे यात्रियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया. ये यात्री जुर्माना भी खुशी खुशी चुकाते हैं.
इन यात्रियों ने दो करोड़ से अधिक का चुकाया जुर्माना.नई दिल्ली. अगर आपसे पूछा जाए कि ट्रेन में सबसे ज्यादा बगैर टिकट वाले यात्री किस क्लास में सफर करते हैं? तो जवाब होगा जनरल क्लास में. यह जवाब आपका गलत होगा. जनरल क्लास की तुलना में एसी क्लास में सबसे ज्यादा यात्री बगैर टिकट सफर करते हैं. यह आकड़ा आपको चौंका सकता है, लेकिन मध्य रेलवे (मुंबई डिवीजन) के आंकड़े यहीं कह रहे हैं. इस क्लास में में सफर करने वालों से जुर्माना भी खुशी खुशी चुका रहे हैं.
मध्य रेल द्वारा अनधिकृत टिकट और बगैर टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. मुंबई डिवीजन टीम ने मेल,एक्सप्रेस तथा सबअर्बन ट्रेनों में 9.63 लाख बिना टिकट, अमान्य टिकट, बिना बुक किए सामान वाले यात्रियों को पकड़ा और कुल 40.59 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया.
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. स्वप्निल नीला के अनुसार मुंबई डिवीजन द्वारा मेल,एक्सप्रेस ट्रेनों तथा सबअर्बन एसी व नॉन-एसी लोकल ट्रेनों और स्टेशनों पर लगातार विशेष टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे हैं. ये विशेष अभियान अनधिकृत यात्रियों पर भी रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे है.
छह माह के आंकड़ा क्याा है
वित्त साल 2025-26 (अप्रैल से अक्टूबर 2025) के दौरान, मुंबई मंडल की टिकट जांच टीमों ने मेल, एक्सप्रेस और उपनगरीय ट्रेनों (एसी लोकल सहित) में कुल 9.63 लाख अनियमित यात्राओं के मामले दर्ज किए तथा 40.59 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.
जनरल की तुलना में एसी में कितने
इस अभियान में जनरल की तुलना में एसी लोकल में अधिक यात्री बगैर टिकट पकड़े गए हैं. आंकड़ों के अनुसार एसी लोकल में 71,045 मामले पकड़े गए, जिनसे 2.28 करोड़ का जुर्माना वसूल किया गया. वहीं, द्वितीय श्रेणी से 6,98,248 मामले पकड़े गए और 33.69 करोड़ का जुर्माना वसूल किया गया. इसके अलावा प्रथम श्रेणी में 91,837 मामले पकड़े गए और उनसे 2.93 करोड़ का जुर्माना वसूल किया गया. इसके अलावा मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया अंतर के 13,301 मामले पकड़े गए, जिनसे 0.71 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. वहीं बिना बुक किए सामान के 88,713 मामले से 0.98 करोड़ रुपए जुर्माना वसूल किया गया.
अक्तूबर में कितने पकड़े गए
इसी तरह अक्टूबर-2025 के दौरान अनियमित यात्रा के 1.34 लाख मामले पकड़े गए और 6.16 करोड़ रुपये की जुर्माना वसूला गया. इसमें एसी लोकल से 8958 मामलों से 29.28 लाख रुपये का जुर्माना, प्रथम श्रेणी कोच से 10686 मामलों से 34.07 लाख रुपये का जुर्माना, द्वितीय श्रेणी कोच से 100535 मामलों से 5.21 करोड़ रुपये का जुर्माना, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में किराए के अंतर से 3154 मामलों से 1.92 लाख रुपये का जुर्माना, बिना बुक किए सामान के 11149 मामलों से 1.25 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 10, 2025, 09:21 IST

1 hour ago
