Last Updated:October 25, 2025, 12:40 IST
Shivam Agarwal IRS Story: शिवम अग्रवाल 2023 बैच के आईआरएस अफसर हैं. सरकारी अफसर बनने से पहले एक मॉक इंटरव्यू में उनकी मुलाकात विकास दिव्यकीर्ति से हुई थी. तब यूपीएससी गुरु ने उन्हें खास सलाह दी थी.
Shivam Agarwal IRS: मॉक इंटरव्यू में शिवम अग्रवाल ने अपनी लिखी कविता सुनाई थीनई दिल्ली (Shivam Agarwal IRS Story). डॉ. विकास दिव्यकीर्ति यूपीएससी के जाने-माने मेंटर हैं. उनके पढ़ाए हुए कई कैंडिडेट्स यूपीएससी परीक्षा में सफल होकर सरकारी नौकरी में टॉप पदों पर काबिज हैं. इन दिनों उनके एक स्टूडेंट शिवम अग्रवाल का किस्सा वायरल हो रहा है. शिवम अग्रवाल यूपीएससी 2023 में सफल हुए थे. मौजूदा दौर में वह आईआरएस (सी&आईटी) अफसर हैं. प्रसिद्ध शिक्षक और मार्गदर्शक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शिवम अग्रवाल से जुड़ा रोचक वाकया शेयर किया.
यूपीएससी इंटरव्यू में सफल होने के लिए मॉक इंटरव्यू को काफी प्राथमिकता दी जाती है. इससे तैयारी करने और यूपीएससी का पैटर्न समझने में मदद मिलती है. शिवम अग्रवाल के यूपीएससी मॉक इंटरव्यू से जुड़ा यह प्रसंग साबित करता है कि यूपीएससी का लक्ष्य ऐसे अधिकारी चुनना है, जो जीवन के हर पहलु के प्रति अपना दृष्टिकोण रखते हों. जब किसी उम्मीदवार से उसकी हॉबी के बारे में पूछा जाता है तो यह केवल फॉर्मल पूछताछ नहीं होती, बल्कि देखा जाता है कि क्या उम्मीदवार दबाव में भी क्रिएटिविटी और भाव बनाए रख सकता है.
शिवम अग्रवाल के इंटरव्यू से जुड़ा किस्सा
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति (Dr. Vikas Divyakirti) ने शिवम अग्रवाल के मॉक इंटरव्यू से जुड़ा रोचक किस्सा शुरू किया. उससे पता चलता है कि यूपीएससी आवेदन पत्र (DAF) में बताए गए किसी भी पॉइंट से गंभीर सवाल बन सकते हैं.
इंटरव्यू में सुनवा ली कविता
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि यूपीएससी मॉक इंटरव्यू पैनल ने शिवम के शौक (हॉबी) को देखते हुए उनसे प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा करने के बजाय सीधे कोई कविता सुनाने के लिए कहा था. यह अनुरोध अप्रत्याशित था, लेकिन शिवम ने बिना किसी घबराहट के इसे स्वीकार किया. शिवम अग्रवाल ने आत्मविश्वास के साथ अपनी लिखी कविता का पाठ किया. पैनल की रुचि इसमें थी कि उम्मीदवार प्रेशर की स्थिति में भी सहजता और कॉन्फिडेंस के साथ अपनी प्रतिभा को कैसे अभिव्यक्त करता है.
कविता पाठ से इंप्रेस हुए विकास सर
शिवम अग्रवाल की कविता सुनकर विकास दिव्यकीर्ति उससे काफी इंप्रेस हो गए थे. उन्होंने शिवम से कहा कि तुम बहुत अच्छी कविता लिखते हो और उसका पाठ भी इतना बढ़िया करते हो. लेकिन तुम कहां IAS के चक्कर में पड़े हो. हालांकि, फिर उन्होंने दूसरे ही सेकंड कहा कि नहीं, नहीं ठीक है IAS ज्यादा अच्छा है.. शिवम अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी से जुड़ी स्ट्रैटेजी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
October 25, 2025, 12:40 IST

5 hours ago
