आए खाना खाए और धोखा द‍िया, कांग्रेस या PDP, क्यों बिफरे CM उमर अब्दुल्ला

2 hours ago

Last Updated:October 25, 2025, 16:53 IST

आए खाना खाए और धोखा द‍िया, कांग्रेस या PDP, क्यों बिफरे CM उमर अब्दुल्लाजम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला. (पीटीआई)

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव में एक सीट पर भाजपा की जीत ने वहां की राजनीति को गरमा दिया है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जहां इशारों में  इसके लिए कांग्रेस और पीडीपी पर हमला बोला, वहीं विपक्षी पार्टी ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बीजेपी के साथ ‘मैच फिक्स’ किया था. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की तीन सीट पर जीत से किसी को शिकायत नहीं होनी चाहिए, लेकिन शुक्रवार को मतदान के दौरान अंतिम क्षणों में उनकी पार्टी को कुछ लोगों से ‘विश्वासघात’ का सामना करना पड़ा.

जम्मू कश्मीर के 2019 में केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद हुए पहले राज्यसभा चुनाव में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने तीन सीट पर जीत दर्ज की, जबकि भाजपा के खाते में एक ही सीट आई. अब्दुल्ला ने यहां एक गुलदाउदी उद्यान का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यह भी कहा कि चुनाव में भाजपा का समर्थन करने वाले गैर-भाजपा विधायकों में यह साहस होना चाहिए कि वे खुले तौर पर कहें कि उन्होंने उसे चार में से एक सीट जीतने में मदद की.

अब्दुल्ला ने कहा, ‘3-1 के नतीजे पर किसी को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए. हमने इसे 4-0 करने की पूरी कोशिश की, लेकिन जैसा कि मैंने ‘एक्स’ पर पोस्ट (शुक्रवार को) में कहा था, आखिरी क्षणों में हमें कुछ लोगों से विश्वासघात का सामना करना पड़ा. अब लगभग सभी उन लोगों के नाम जानते हैं जिन्होंने हमारे साथ विश्वासघात किया. मुझे नहीं लगता कि यहां इसे दोहराने की जरूरत है, लेकिन यह अफसोस की बात है.’ हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि नेकां के सभी वोट बरकरार रहे और पार्टी उम्मीदवारों को ही मिले.

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ‘फिक्स मैच’ में भाजपा को सात वोट उपहार दिए
इस बीच, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने शनिवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत सुनिश्चित करने के लिए उसे सात वोट ‘उपहार’ में दिए. उन्होंने इस चुनाव को नेकां और भाजपा के बीच ‘फिक्स मैच’ बताया.

हंदवाड़ा से पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के विधायक लोन ने कहा कि नेकां चुनाव से पहले सभी पर उंगली उठाती थी और कहती थी कि वे भाजपा के साथ हैं और केवल वही (नेकां) भाजपा के खिलाफ है. लोन ने आरोप लगाया, ‘आज हमने उन्हें (नेकां) उनकी (भाजपा) गोद में बैठे पकड़ा है. वे उनकी गोद में बैठे हुए हैं. देखना चाहिए कि कैसे उन्होंने इन लोगों की बात मानकर पूरा चुनाव बर्बाद कर दिया. हालांकि, भाजपा जम्मू कश्मीर में सत्ता में नहीं आई, लेकिन उसकी पसंदीदा पार्टी ही अभी सत्ता में है.’

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

October 25, 2025, 16:53 IST

homenation

आए खाना खाए और धोखा द‍िया, कांग्रेस या PDP, क्यों बिफरे CM उमर अब्दुल्ला

Read Full Article at Source