Last Updated:October 25, 2025, 13:48 IST
DRI News: ग्रेटर नोएडा में DRI ने घर से चल रही 108 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का खुलासा किया. इस ऑपरेशन में कोकेन, हेरोइन और एम्फेटामाइन समेत बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुईं. 26 विदेशी नागरिक गिरफ्तार हुए हैं.
DRI News: डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में एक बड़े ड्रग्स मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भंडाफोड़ किया है. 21 से 23 अक्टूबर तक चले इस में डीआरआई ने 16.27 किलो एम्फेटामाइन, 7.9 किलो कोकेन, 1.8 किलो हेरोइन, 2.13 किलो गांजा और 115.42 किलो प्रीकर्सर केमिकल्स जब्त किए, जिनकी इंटरनेशनल इलिसिट मार्केट में वैल्यू करीब ₹108.81 करोड़ है. इस ऑपरेशन में 26 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.
डीआरआई को खुफिया इनपुट मिला था कि एफसीआर में एक बड़ा ड्रग्स रैकेट ऑपरेट हो रहा है. इस इनपुट के आधार पर डीआरआई ने ग्रेटर नोएडा में एक आइसोलेटेड फार्महाउस पर रेड डाली, जो हाई-राइज रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स के पास था. यहां एक क्लैंडेस्टाइन लैब चल रही थी, जहां मेथम्फेटामाइन बनाई जा रही थी. रेड में 11.40 किलो एम्फेटामाइन और 110.923 किलो प्रीकर्सर केमिकल्स जब्त किए गए, जो ड्रग्स बनाने में यूज होते हैं.
इसी दौरान, डीआरआई ने गुरुग्राम में इस स्मगलिंग रैकेट के मेन हैंडलर को उसके घर से धर दबोचा. उसके पास से 1.33 किलो एम्फेटामाइन बरामद हुई. DRI ने इसके बाद वेस्ट दिल्ली में एक और लोकेशन की पहचान की, जहां ड्रग्स स्टोर और डिस्ट्रीब्यूट की जा रही थीं. ये जगह एक डेंसली पॉपुलेटेड और कंजेस्टेड एरिया में थी, जहां तंग गलियां थीं. इसकी वजह से ऑपरेशन में लॉजिस्टिकल और सिक्योरिटी चैलेंजेज थे.
ऑपरेशन में आईं मुश्किलें
वेस्ट दिल्ली में रेड के दौरान डीआरआई ऑफिसर्स को भारी रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा. कई लोग जमा हो गए और उन्होंने ऑफिशियल एक्शन को रोकने की कोशिश की. होस्टाइल एलिमेंट्स और सबूत नष्ट होने का रिस्क होने के बावजूद, डीआरआई की टीम ने दिल्ली पुलिस की मदद से रेस्ट्रेंट और टैक्टिकल स्किल्स दिखाते हुए सर्च ऑपरेशन पूरा किया. इस रेड में 7.79 किलो कोकेन, 1.87 किलो हेरोइन, 3.54 किलो एम्फेटामाइन, 2 किलो गांजा, 0.15 किलो मेथाक्वालोन और 4.5 किलो प्रीकर्सर केमिकल्स जब्त किए गए. इसके अलावा, ₹37 लाख कैश भी बरामद हुआ, जिसके ड्रग ट्रैफिकिंग की कमाई होने का शक है.
क्या-क्या हुआ जब्त?
पूरा ऑपरेशन खत्म होने तक DRI ने कुल 16.27 किलो एम्फेटामाइन, 7.9 किलो कोकेन, 1.8 किलो हेरोइन, 2.13 किलो गांजा और 115.42 किलो प्रीकर्सर केमिकल्स जब्त किए. इनकी इंटरनेशनल ब्लैक मार्केट में वैल्यू ₹108.81 करोड़ आंकी गई है. इस ऑपरेशन में 26 विदेशी नागरिकों को अरेस्ट किया गया, जो इस रैकेट का हिस्सा थे.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
October 25, 2025, 13:48 IST

3 hours ago
