दिल्ली एयरपोर्ट का बदला हुआ टर्मिनल-2 फिर शुरू, अब और स्मार्ट व यात्री-अनुकूल

2 hours ago

Last Updated:October 25, 2025, 14:31 IST

Delhi Airport Terminal 2 News: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उन्नत टर्मिनल 2 फिर से शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने इसकी शुरुआत की. इसमें सेल्फ बैगेज ड्रॉप और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

दिल्ली एयरपोर्ट का बदला हुआ टर्मिनल-2 फिर शुरू, अब और स्मार्ट व यात्री-अनुकूलदिल्ली के इंदिरागांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को फिर से शुरू कर दिया गया है.

Delhi Airport Terminal 2 News:  दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने घोषणा की है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उन्नत टर्मिनल 2 (T2) 25-26 अक्टूबर की मध्यरात्रि से संचालन में आ जाएगा. इसका उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  किंजरापु राममोहन नायडू ने किया.

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हवाई अड्डे विश्वस्तरीय ट्रांजिट हब के रूप में विकसित हो रहे हैं. दिल्ली एयरपोर्ट उत्तर भारत के लगभग 50 फीसदी हवाई यातायात को संभाल रहा है और यह एक प्रमुख ट्रांसफर हब के रूप में उभर रहा है. उन्होंने कहा कि 40 साल पुराना टर्मिनल 2 अब आधुनिक स्वरूप में यात्रियों की नई आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार है.

टर्मिनल 2 की प्रमुख विशेषताएं

पहली बार सेल्फ बैगेज ड्रॉप (SBD) सुविधा, जिससे यात्री स्वयं बैग चेक-इन कर सकेंगे. 6 नई पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, जिससे तेज और सुरक्षित विमान बोर्डिंग संभव होगी. वर्चुअल इंफॉर्मेशन डेस्क, जहां यात्री फ्लाइट जानकारी, गेट लोकेशन, एयरपोर्ट सेवाएं और वर्चुअल असिस्टेंट से मदद ले सकेंगे. बेहतर सीलिंग, स्काइलाइट, फ्लोरिंग और साइनज सिस्टम, जिससे टर्मिनल का वातावरण अधिक आरामदायक और आकर्षक बन गया है. PRM (Persons with Reduced Mobility) यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं. उन्नत HVAC सिस्टम, आधुनिक फायर सेफ्टी और मजबूत इलेक्ट्रिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था.

एयरलाइन संचालन में बदलाव

टर्मिनल 2 के शुरू होने के बाद उड़ानों का वितरण इस प्रकार होगा:

इंडिगो

•टर्मिनल 1: मौजूदा घरेलू उड़ानें

•टर्मिनल 2: उड़ान नंबर 6E 2000 – 6E 2999

•टर्मिनल 3: घरेलू उड़ानें 6E 5000 – 6E 5999 और सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

•एयर इंडिया: करीब 60 घरेलू उड़ानें टर्मिनल 3 से टर्मिनल 2 पर शिफ्ट होंगी.

•एयर इंडिया एक्सप्रेस: सभी घरेलू उड़ानें टर्मिनल 1 से संचालित होंगी.

•स्पाइसजेट और अकासा एयर: टर्मिनल 1 से संचालन जारी रखेंगी.

इंडिगो और एयर इंडिया मिलकर रोजाना लगभग 120 घरेलू उड़ानें टर्मिनल 2 से संचालित करेंगी.

DIAL का बयान

DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि नया टर्मिनल 2 दिल्ली एयरपोर्ट के बदलाव के सफर में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह आधुनिक तकनीक और यात्री-सुविधाओं से सुसज्जित है और एयरलाइन संचालन को अधिक संतुलित और कुशल बनाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 25, 2025, 14:31 IST

homenation

दिल्ली एयरपोर्ट का बदला हुआ टर्मिनल-2 फिर शुरू, अब और स्मार्ट व यात्री-अनुकूल

Read Full Article at Source