बिरयानी में ढूंढ रहे थे 'पीस', थाली के बीच से कुछ ऐसा निकला..देखते ही मचा बवाल

3 hours ago

Last Updated:September 10, 2025, 15:48 IST

Cockroach Found In Biryani: हैदराबाद के अरबियन मण्डी रेस्तरां में बिरयानी से मरा हुआ कॉकरोच मिलने पर हंगामा मच गया. ग्राहक का वीडियो वायरल हो गया है.

बिरयानी में ढूंढ रहे थे 'पीस', थाली के बीच से कुछ ऐसा निकला..देखते ही मचा बवालबिरयानी में निकला मरा हुआ कॉकरोच

हैदराबाद: मूसराबाद इलाके में बने अरबियन मण्डी रेस्तरां में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. यहां बिरयानी खाने आए एक ग्राहक की थाली में मरा हुआ कॉकरोच निकला. ग्राहक का कहना है कि वह रेस्तरां में दोस्तों के साथ खाना खा रहा था, तभी उसकी नजर बिरयानी की प्लेट में पड़े कॉकरोच पर पड़ी.

ग्राहक ने तुरंत ही इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और रेस्तरां स्टाफ से शिकायत की. लेकिन शिकायत को गंभीरता से लेने की बजाय मैनेजमेंट ने मामले को टालने की कोशिश की. यही बात ग्राहक को नागवार गुजरी और फिर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई.

पुलिस पहुंची लेकिन मामला ठंडा
विवाद बढ़ता देख पुलिस को मौके पर बुलाया गया. पुलिस कर्मियों ने दोनों पक्षों से बात की, मगर इस पूरे मामले में अभी तक कोई औपचारिक केस दर्ज नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस का रुख नरम है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर माहौल गर्म है.

सोशल मीडिया पर गुस्सा
ग्राहक द्वारा बनाया गया वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि बिरयानी की प्लेट में कॉकरोच पड़ा है और ग्राहक स्टाफ से बहस कर रहा है. वीडियो सामने आते ही नेटिजन्स ने रेस्तरां पर सवाल उठाने शुरू कर दिए.

कई लोगों ने उन इन्फ्लुएंसर्स को भी कटघरे में खड़ा किया जो इस तरह के रेस्तरां की लगातार तारीफ करते रहते हैं. X पर एक यूजर ने लिखा लोगों को ऐसे रेस्तरां का प्रचार करने वाले इन्फ्लुएंसर्स से भी सवाल करना चाहिए.

रेस्तरां पर पहले भी लगे आरोप
अरबियन मण्डी का नाम इससे पहले भी विवादों में आ चुका है. इसी साल फरवरी में तेलंगाना फूड सेफ्टी कमिश्नर की टास्क फोर्स ने इस चेन के सैनीकपुरी ब्रांच पर छापा मारा था. वहां की किचन में गंदगी, कॉकरोच, खराब सामान और गंदे फ्रिज मिले थे. अधिकारियों ने उस समय साफ कहा था कि यहां की हालत बेहद खराब है और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट, 2006 के तहत कार्रवाई होगी.

साख पर सवाल और बढ़ी मुश्किलें
अब मूसराबाद वाले मामले ने रेस्तरां की साख पर और चोट पहुंचाई है. लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि जब इतनी शिकायतें मिल चुकी हैं तो आखिर इस रेस्तरां को बंद क्यों नहीं किया जाता. कई ग्राहकों ने पुराने अनुभव भी शेयर किए, जिनमें उन्होंने लिखा कि उन्हें भी यहां की साफ-सफाई पर संदेह था.

ग्राहकों की मांग, सख्ती से जांच हो
इस पूरे विवाद के बाद अब आवाजें उठ रही हैं कि शहर के सभी होटल और रेस्तरां की नियमित जांच होनी चाहिए. एक्टिविस्ट्स और ग्राहक संगठनों का कहना है कि सिर्फ अरबियन मण्डी ही नहीं, बल्कि हर बड़े-छोटे रेस्तरां को नियमों के हिसाब से जांचना चाहिए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Hyderabad,Telangana

First Published :

September 10, 2025, 15:48 IST

homenation

बिरयानी में ढूंढ रहे थे 'पीस', थाली के बीच से कुछ ऐसा निकला..देखते ही मचा बवाल

Read Full Article at Source