बिजली गई तो बाहर झांकने लगा शख्स, अचानक चल पड़ी लिफ्ट, कहां थी रेसक्यू डिवाइस?

5 hours ago

Last Updated:July 27, 2025, 07:54 IST

Meerut Lift Accident: मेरठ के सूरजकुंड स्पोर्ट्स मार्केट में हरविंदर सिंह की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई. इस घटना ने यूपी में हुए हालिया लिफ्ट हादसों की याद ताजा कर दी है. इसके साथ लिफ्ट के रखरखाव को लेकर भी स...और पढ़ें

बिजली गई तो बाहर झांकने लगा शख्स, अचानक चल पड़ी लिफ्ट, कहां थी रेसक्यू डिवाइस?मेरठ में हरविंदर सिंह की मौत ने लिफ्ट की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं. (प्रतीकात्मक)

हाइलाइट्स

मेरठ में लिफ्ट में फंसने से हरविंदर सिंह की मौत.लिफ्ट में उनकी गर्दन बुरी तरह फंस गई, जिससे उनकी मौत हो गई.लिफ्ट की तकनीकी खराबी को हादसे का कारण माना गया.

मेरठ के सूरजकुंड स्पोर्ट्स मार्केट में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. यहां शहर के प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स कारोबारी और इंडियन स्पोर्ट्स वियर के मालिक, 63 वर्षीय हरविंदर सिंह की लिफ्ट में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब हरविंदर सिंह अपनी ही दुकान की लिफ्ट से दूसरी मंजिल पर जा रहे थे. शाम करीब 5:30 बजे अचानक बिजली चली गई, जिससे लिफ्ट बीच में रुक गई.

हरविंदर सिंह ने बाहर झांकने के लिए अपनी गर्दन लिफ्ट से बाहर निकाली, तभी बिजली वापस आ गई और लिफ्ट अचानक ऊपर की ओर चल पड़ी. इस दौरान उनकी गर्दन लिफ्ट में बुरी तरह फंस गई और उनकी मौत हो गई.

स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने तुरंत लिफ्ट को पीछे धकेलकर शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में लिफ्ट की तकनीकी खराबी या सुरक्षा मानकों की अनदेखी को हादसे का कारण माना जा रहा है.

नोएडा-गाजियाबाद में पहले भी हुए लिफ्ट हादसे

यह हादसा उत्तर प्रदेश में लिफ्ट से जुड़ी घटनाओं की एक और कड़ी है, जो हाईराइज सोसाइटीज और व्यावसायिक भवनों में लिफ्ट की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाता है. हाल के वर्षों में नोएडा और गाजियाबाद में लिफ्ट हादसों की कई घटनाएं सामने आई हैं, जो रखरखाव की कमी और सुरक्षा नियमों के पालन में लापरवाही को उजागर करती हैं.

नोएडा में पारस टियरा हादसा: मई 2024 में नोएडा की मशहूर पारस टियरा सोसायटी में एक लिफ्ट चौथे मंजिल से रॉकेट की रफ्तार से ऊपर की ओर बढ़ी और 24वीं मंजिल की छत को तोड़कर निकल गई. इस हादसे में लिफ्ट में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. निवासियों ने लिफ्ट के खराब रखरखाव और आपातकालीन उपायों की कमी पर गुस्सा जाहिर किया था.

ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली ड्रीम वैली हादसा: सितंबर 2023 में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आम्रपाली ड्रीम वैली में एक निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट गिरने से आठ मजदूरों की मौत हो गई थी. इस हादसे में लिफ्ट के तार टूटने और पहले से जानी गई तकनीकी खराबी को ठीक न करने की लापरवाही सामने आई थी. पुलिस ने एनबीसीसी और ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

रिवर साइड टावर, नोएडा : दिसंबर 2023 में नोएडा के रिवर साइड टावर में एक लिफ्ट आठवीं मंजिल से बेसमेंट तक गिर गई, जिसमें नौ लोग घायल हो गए. इस हादसे ने रखरखाव की कमी और पुरानी लिफ्टों की खराब स्थिति को सामने लाया.

गाजियाबाद में लिफ्ट में फंस गया बच्चा : इसी साल मई में गाजियाबाद के कौशांबी में मीडिया मजेस्टिक टावर की लिफ्ट में एक बच्चा फंस गया था. हालांकि, मेंटेनेंस स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई कर बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन यह घटना लिफ्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है.

लिफ्ट को लेकर UP सरकार की गाइडलाइंस

लगातार हो रहे लिफ्ट हादसों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में लिफ्ट से जुड़ी नई सुरक्षा गाइडलाइंस लागू की हैं:

सभी रिहायशी सोसाइटीज़ और कमर्शियल बिल्डिंग्स को हर छह महीने में लिफ्ट की सर्विसिंग और सेफ्टी ऑडिट कराना अनिवार्य किया गया है.

24×7 इमरजेंसी रेस्क्यू टीम का नंबर हर लिफ्ट में डिस्प्ले करना जरूरी होगा.

लिफ्ट के अंदर बैकअप पावर सप्लाई और अलार्म सिस्टम लगाना भी अनिवार्य किया गया है.

नियमों की अनदेखी करने पर बिल्डर या मेंटेनेंस एजेंसी पर जुर्माना और एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी.

क्या कहता है कानून?

लिफ्ट से जुड़े मामलों में ‘The Uttar Pradesh Lifts and Escalators Act, 2022’ के तहत बिल्डर और मेंटेनेंस कंपनी की जिम्मेदारी तय होती है. इस कानून के अंतर्गत अगर मेंटेनेंस में कोताही से किसी की मौत होती है तो यह गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में आ सकता है.

हालांकि, इन नियमों के बावजूद हादसे रुक नहीं रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि कई सोसायटी और व्यावसायिक भवनों में रखरखाव का खर्च बचाने के लिए स्थानीय तकनीशियनों को काम पर रखा जाता है, जो विशेषज्ञता की कमी के कारण लिफ्ट की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

Location :

Meerut,Uttar Pradesh

homeuttar-pradesh

बिजली गई तो बाहर झांकने लगा शख्स, अचानक चल पड़ी लिफ्ट, कहां थी रेसक्यू डिवाइस?

Read Full Article at Source