क्या है SSA फंड; PM से तमिलनाडु सरकार क्यों कर रही 2100 करोड़ रुपये की मांग?

4 hours ago

Last Updated:July 27, 2025, 12:32 IST

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीएम मोदी से समग्र शिक्षा योजना के तहत 2100 करोड़ रुपये की निधि जारी करने का आग्रह किया है. उन्होंने कोयंबटूर और मदुरै मेट्रो रेल परियोजनाओं की मंजूरी भी मांगी.

क्या है SSA फंड; PM से तमिलनाडु सरकार क्यों कर रही 2100 करोड़ रुपये की मांग?तमिलनाडु ने केंद्र सरकार से 2100 करोड़ रुपये की मांग की है.

हाइलाइट्स

तमिलनाडु ने SSA फंड के तहत 2100 करोड़ रुपये मांगे.कोयंबटूर और मदुरै मेट्रो रेल परियोजनाओं की मंजूरी मांगी.मछुआरों की रिहाई के लिए श्रीलंका से कदम उठाने की मांग.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने द्विभाषा नीति के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए केंद्र से समग्र शिक्षा योजना (एसएसए) के तहत राज्य के हिस्से की 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की निधि जारी करने का आग्रह किया है. रविवार को यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन सौंपकर यह मांग की. इस ज्ञापन में स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के त्रिभाषा फॉर्मूले पर अपने विचार स्पष्ट कर दिए हैं.

राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह तमिल और अंग्रेजी के अपने दशकों पुराने द्विभाषा फॉर्मूले पर कायम रहेगी. राज्य सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने ज्ञापन में कहा कि केंद्र द्वारा आवश्यक धनराशि स्वीकृत न करने से लाखों छात्रों का भविष्य प्रभावित होता है.

विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु को पीएम श्री समझौते (निधि के संबंध में) पर हस्ताक्षर करने के लिए बाध्य किए बिना प्रधानमंत्री से वर्ष 2024-25 के लिए 2,151.59 करोड़ रुपये का केंद्र का हिस्सा और 2025-26 की पहली किस्त जारी करने का अनुरोध किया है.

अस्पताल में भर्ती हैं सीएम स्टालिन

मुख्यमंत्री स्टालिन को 21 जुलाई को चक्कर आने की शिकायत के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहां उनका उपचार किया जा रहा है. अधिकारिक सूत्रों के अनुसार उनके द्वारा स्वीकृत ज्ञापन शनिवार को प्रधानमंत्री को सौंपा गया. प्रधानमंत्री तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

मुख्यमंत्री ने अन्य मांगों के साथ कोयंबटूर और मदुरै मेट्रो रेल परियोजनाओं को मंजूरी देने का भी आग्रह किया, जिन्हें केंद्र और राज्य की बराबर हिस्सेदारी के तहत लागू करने का प्रस्ताव है. अन्य मांगों में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का क्रियान्वयन और चेन्नई में उपनगरीय रेल सेवाओं में वृद्धि शामिल हैं.

इसके अलावा मुख्यमंत्री स्टालिन ने राज्य के मछुआरों को बार-बार गिरफ्तार किये जाने का मुद्दा उठाते हुए इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की. उन्होंने श्रीलंका की हिरासत में भारतीय मछुआरों की रिहाई के लिए कदम उठाने की मांग की.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

homenation

क्या है SSA फंड; PM से तमिलनाडु सरकार क्यों कर रही 2100 करोड़ रुपये की मांग?

Read Full Article at Source