उन सीढ़ियों के पास रेलिंग में... मनसा देवी मंदिर हादसा क्यों हुआ? SSP ने बताया

5 hours ago

Last Updated:July 27, 2025, 11:13 IST

उन सीढ़ियों के पास रेलिंग में... मनसा देवी मंदिर हादसा क्यों हुआ? SSP ने बतायाSSP प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ की वजह बताई है.

हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह अचानक से भगदड़ मच गई. इस हादसे में कम से कम 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि करीब 35 लोग घायल हुए हैं. इन घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना उस समय हुई जब मंदिर के मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई थी.

इस हादसे को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि भगदड़ की शुरुआत अफवाह से हुई. उन्होंने कहा, ‘हमें कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया. करीब 35 लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से 6 की मौत की पुष्टि हुई है. बाकी का इलाज जारी है.’

करंट लगने की अफवाह से मची भगदड़

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे की वजह सीढ़ियों से 100 मीटर नीचे एक रेलिंग के पास बिजली का करंट लगने की अफवाह थी. SSP डोभाल ने कहा, ‘जैसे ही भीड़ में यह अफवाह फैली कि रेलिंग में करंट दौड़ गया है, श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे और कई लोग सीढ़ियों पर गिर पड़े.’

‘मेरा हाथ टूट गया…’

घटनास्थल पर मौजूद एक घायल महिला श्रद्धालु ने बताया, ”अचानक भीड़ बहुत ज्यादा हो गई और भगदड़ मच गई. इसी बीच मैं नीचे गिर गई और मेरा हाथ टूट गया.’

गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि वे मौके के लिए रवाना हो चुके हैं और घटना की विस्तृत जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, ‘हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. उत्तराखंड एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.’

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

Location :

Dehradun,Uttarakhand

homeuttarakhand

उन सीढ़ियों के पास रेलिंग में... मनसा देवी मंदिर हादसा क्यों हुआ? SSP ने बताया

Read Full Article at Source