बाबा वेंगा की भविष्यवाणी का सच! क्या पाकिस्तान की बर्बादी का समय आ गया नजदीक?

3 days ago

Last Updated:April 28, 2025, 10:01 IST

Baba Vanga on India-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान घबराया हुआ है. बाबा वेंगा की 2025 की भविष्यवाणी को लोग भारत-पाकिस्तान युद्ध से जोड़ रहे हैं.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी का सच! क्या पाकिस्तान की बर्बादी का समय आ गया नजदीक?

बाबा वेंगा ने पाकिस्तान पर क्या की थी भविष्यवाणी?

हाइलाइट्स

पहलगाम हमले के बाद भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान घबराया.बाबा वेंगा की 2025 की भविष्यवाणी को लोग भारत-पाक युद्ध से जोड़ रहे.बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से क्या पाकिस्तान बर्बाद हो जाएगा?

Baba Vanga on India-Pakistan Tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान की हालत पतली हो गई है. भारत की जवाबी कार्रवाई से पूरा पाकिस्तान थर-थर कांप रहा है. 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 हिंदुओं की मौत से भारत गुस्से में है. भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को रद्द कर बड़ा संकेत दे दिया है. भारत की जल,थल और नभ सेना की तैयारी देखकर पाकिस्तान घबरा गया है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या भारत पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा देगा? क्या भारत पाकिस्तान को बर्बाद, तबाह और नेस्तनाबूद कर देगा? क्या बाबा वेंगा (Baba Vanga) का साल 2025 में की गई भविष्यवाणी सच होने जा रहा है?

बता दें कि बाबा वेंगा, जिनका असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था. बाब वेंगा की कई भविष्यवाणी के लिए जाने जाते हैं. उनकी भविष्यवाणियों में से कई को उनके समर्थक 85% तक सटीक मानते हैं. इसमें द्वितीय विश्व युद्ध, सोवियत संघ का विघटन और 11 सितंबर 2001 के हमले. हालांकि, भारत-पाकिस्तान युद्ध या विशेष रूप से पाकिस्तान की बर्बादी के बारे में उनकी कोई स्पष्ट, प्रामाणिक या सीधे तौर पर भविष्यवाणी नहीं की गई है. लेकिन उनकी कुछ बातों से पाकिस्तान में तबाही और बर्बादी से इंकार नहीं किया जा सकता है.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी और पाकिस्तान पर उसका सच
सोशल मीडिया पर बाबा वेंगा के भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की भविष्यवाणी खूब वायरल हो रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया प्लेटफऑर्म पर गंभीर परिणामों का जिक्र है. हालांकि, ये दावे किसी प्रामाणिक स्रोत या बाबा वेंगा के मूल बयानों पर आधारित नहीं हैं. लेकिन बाबा वेंगा की साल 2025 की गई भविष्यवाणी का लोग भारत-पाकिस्तान की बर्बादी से जोड़ रहे हैं. बाबा वेंगा ने 2025 के लिए कुछ सामान्य भविष्यवाणियां की हैं, जैसे कि यूरोप में एक बड़ा संघर्ष और मानव सभ्यता के अंत की शुरुआत. लेकिन इनमें भारत-पाकिस्तान युद्ध या पाकिस्तान की बर्बादी का कोई विशिष्ट उल्लेख नहीं है.

पाकिस्तान कब-कब भारत से हारा
हलांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच 1947, 1965, 1971, और 1999 (कारगिल युद्ध) में युद्ध हो चुके हैं. इनमें से कई में पाकिस्तान को सैन्य या रणनीतिक हार का सामना करना पड़ा. बाबा वेंगा की लिखित भविष्यवाणियों में पाकिस्तान की बर्बादी या भारत के साथ युद्ध में उसके विनाश का कोई प्रत्यक्ष उल्लेख नहीं मिलता है. कुछ लोग उनकी सामान्य भविष्यवाणियों जैसे कि ‘दुनिया में बड़े संघर्ष’ या कुछ देशों का पतन’ को भारत-पाकिस्तान संदर्भ में जोड़ने की कोशिश करते हैं. यह सिर्फ अनुमान पर आधारित है न कि ठोस सबूतों पर.

इसके बाद भी भारत-पाकिस्तान के साथ संघर्ष से इंकार नहीं किया जा सकता है. क्योंकि, पहलगाम हमले के बाद जो स्थिति बनी है,उससे युद्ध के लक्षण सीधे-सीधे तौर पर देखे जा रहे हैं. भारत की सैन्य ताकत और पाकिस्तान की माली स्थिति को देखकर पाकिस्तान बर्बाद, तबाह और उसके टुकड़े-टुकड़े हो जाए तो हैरानी नही होगी. ऐसे में बाबा वेंगा की सामान्य भविष्यवाणी सच साबित होगी, जिसमें उन्होंने कहा था कि साल 2025 में कुछ देशों का पतन और सभ्यता का विनाश होगा.

First Published :

April 28, 2025, 10:01 IST

homenation

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी का सच! क्या पाकिस्तान की बर्बादी का समय आ गया नजदीक?

Read Full Article at Source