बरनाला के युवक की फिलीपींस में मौत:बस से टकराई कार, अकेली मां का इकलौता सहारा, 2 साल पहले गया था

2 weeks ago

पंजाब के बरनाला जिले के युवक की फिलीपींस की राजधानी मनीला में सड़क हादसे में मौत हो गई। मनीला में युवक की कार बस और बाइक से टकरा गई। सरपंच ने युवक के शव को पंजाब में लाने के लिए सरकार से मदद की अपील की है।

.

जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय जीवनजोत सिंह महल कलां गांव का रहने वाला था और बेहतर भविष्य की तलाश में करीब दो साल पहले मनीला गया था। महल कला सोढे के सरपंच सरबजीत सिंह संभू के अनुसार, दुर्घटना गुरुवार को हुई जब उसकी कार बस और मोटरसाइकिल से टक्करा गई।

12 साल पहले पिता की मौत

जीवनजोत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता का देहांत लगभग 12 साल पहले हो चुका था। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। जीवनजोत की मां, जो अब अकेली रह गई हैं, की स्थिति बेहद दयनीय है। परिवार के पास मृतक का पार्थिव शरीर पंजाब लाने के लिए संसाधन नहीं हैं।

सरपंच ने पंजाब और केंद्र सरकार से मदद की अपील की है ताकि जीवनजोत का पार्थिव शरीर उसकी मातृभूमि लाया जा सके।

Read Full Article at Source