Last Updated:May 07, 2025, 14:37 IST
Operation Sindoor Latest Update: ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में खलबली मची है. भारत की स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के 9 ठिकाने तबाह हुए हैं. मगर इतने भर से पाकिस्तान चैन की नींद नहीं सो सकता. भारत अभी और...और पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में हर ओर पसरा मातम.
हाइलाइट्स
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में हड़कंप मचा.मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गए.भारत ने 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए.Operation Sindoor Latest Update: ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में हड़कंप है. भारत की स्ट्राइक से आधी रात को पाकिस्तान कांप गया. देखते ही देखते जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के आंतकी ठिकाने नेस्तनाबूद हो गए. करीब 70 से अधिक आतंकवादी मिट्टी में मिल गए. आतंकी मसूद अजहर के परिवार में लाशें बिछ गईं. भारत के अटैक में आतंकी मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 और 4 करीबी भी मारे गए. वहीं, लश्कर चीफ हाफिज सईद को भी तगड़ी चोट लगी है और उसका खासमखास मारा गया है.
बहरहाल, भारत ने दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर से अवगत करा दिया है. भारत के ऑपरेशन सिंदूर का मकसद क्या था, क्यों यह जरूरी था, पूरी दुनिया को सबूत के साथ भारत ने जपाब दे दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही भारत ने यह भी इशारा कर दिया कि पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर अभी झांकी है. अगर पाकिस्तान ने दुस्साहस की तो भारत पूरी तरह से तैयार है और उसे आगे भी जवाब दि जाएगा. यह वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका ने कहा.
क्यों खौफ में होगा पाक?
ठीक इसी तरह की बात आर्मी के पूर्व चीफ भी कह रहे हैं. जी हां, आर्मी के पूर्व चीफ मनोज नरवणे ने एक्स पर एक पोस्ट कर पाकिस्तान में खलबली मचा दी है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा है- अभी पिक्चर बाकी है. इस पर कुछ लोग लिख रहे हैं कि क्या अगला टारगेट इस्लामाबाद है? एक यूजर ने लिखा कि अभी ऐसे धमाके और होने हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- बिल्कुल सर, पिक्चर अभी बाकी है. इन बातों से लगता है कि पाक की अभी और लगने वाली है.
भारत दिखाएगा पूरी पिक्चर?
भारत ने जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के बाद बयान दिया, उससे यह साफ है कि पाकिस्तान अगर दुस्साहस करता है तो भारत कुछ और बड़ा करेगा. सूत्रों का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी झांकी है. पाकिस्तान अगर इतने से भी नहीं संभलता है और सबक नहीं लेता है तो उसे पूरी पिक्चर दिखाई जाएगी. वैसे भी आर्मी के पूर्व चीफ का का यह कहना कि पिक्चर अभी बाकी है, यह ऐसे ही नहीं हो सकता.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi