ऑपरेशन सिंदूर झांकी, असली पिक्चर अभी बाकी? PM मोदी बोले- हमें तो ये करना ही था

14 hours ago

India Operation Sindoor Live Updates: भारत ने आधी रात को पाकिस्तान की नींद उड़ा दी. पहलगाम अटैक के जवाब में एयरस्ट्राइक कर भारत ने आतंकियों की लाशें बिछा दीं. रात में करीब 1 बजे  से 25 मिनट तक भारत ने पाकिस्तान में मिसाइलों की बरसात की. भारत ने एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर में 70 से अधिक आतंकी मारे गए. भारत के इस एक्शन को नाम दिया गया है ऑपरेशन सिंदूर. खुद पीएम मोदी ने इसका नाम रखा है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत ही भारत ने रात करीब एक बजे पाकिस्तान के लाहौर, पंजाब और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. भारत ने पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद यानी 16वें दिन ही आतंकियों का सफाया कर बदला ले लिया. आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों की मौत हुई है. चलिए जानते हैं भारत-पाकिस्तान युद्ध न्यूज और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सारे लेटेस्ट अपडेट्स.

India Operation Sindoor Live Updates : ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स

Operation Sindoor Live Updates: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन की जानकारी कैबिनेट के साथियों को दी. पीएम ने कहा कि पहलगाम आतंकी घटना के बाद पूरा देश हमारी तरफ देख रहा था. हमारी ज़िम्मेदारी है देश की जनता के भरोसे पर खरा उतरने की. हमारी भारतीय सेना ने तैयारी के अनुसार बिना किसी गलती के कार्रवाई को अंजाम दिया है. हमको ये करना ही था. केंद्रीय कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कहां की- पूरा देश उनके साथ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना की सराहना की.

Operation Sindoor Live News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर में बड़ा फैसला लिया गया है. जम्मू-कश्मीर से छुट्टी पर गए जवानों, अधिकारियों को वापिस ड्यूटी पर आने के आदेश दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में पुलिस, सीआरपीएफ, BSF, CISF, और SSB के जवानों की छुट्टी रद्द हो गई है.

-Operation Sindoor Live Updates: अपने घर के 14 लोगों की लाशें देखकर आतंकी मसूद अजहर खौफजता है. उसने कहा कि काश मैं भी मर जाता तो अच्छा होता. जैश के एक बयान के मुताबिक, मसूद अजहर ने कहा कि इस हमले में मैं भी मर जाता तो अच्छा होता. भारत के हमले में उसकी बहन, बहनोई, भांजा-भांजी की मौत हुई है.

-India Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी मसूद अजहर भी मरते-मरते बचा है. जी हां, भारत ने जब आधी रात को बमबारी की तो इसमें आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों की मौत हो गई. इसी हमले में आतंकी मसूद अजहर भी मर जाता, मगर वह किसी तरह बाल-बाल बच गया. फिलहाल, उसकी हवा टाइट है. वह खौफजदा है और किसी सेफ जगह पर छिप गया है.

-Operation Sindoor Live:  आंतकी मसूद अजहर के घर में मातम छा गया है. भारत के ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी मसूद अजहर के घर में लाशें बिछ गईं. भारत ने उसके खानदान को खाक में मिला दिया है. आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग भारत के हमले में मारे गए हैं. इसमें आतंकी की बहन और बहनोई शामिल हैं.

-Operation Sindoor Live:  भारत ने पहलगाम अटैक का बदला ले लिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. मगर भारत इतने पर ही नहीं रुकेगा. अगर पाकिस्तान दुस्साहस करता है तो भारत अभी और हमले करेगा. इसका ऐलान खुद इंडियन एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने किया. ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्योमिका सिंह ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए भारत तैयार है.

India Operation Sindoor : भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से देशभर में खुशी का माहौल है. आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक के बाद जोधपुर में अधिवक्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जिस तरीके से एयर स्टाइक करके बदला लिया है, सभी में खुशी हैं. अधिवक्ताओं ने यहां पर आतिशबाजी के साथ ही नारेबाजी करते हुए भारतीय सेना को सलाम किया है.

Operation Sindoor Time: पाक में कैसे और कब हुआ ऑपरेशन सिंदूर?
आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया को सबूत के साथ जवाब दिया. भारत की ओर से सोफिया कुरैशी ने कहा कि रात एक बजकर पांच मिनट से डेढ़ बजे तक ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया. पाकिस्तान और पीओके में कुल 9 आतंकी कैंपों को तबाह किया गया. भारत की आज की कार्रवाई को आतंकवादियों और योजनाकारों को न्याय के दायरे ने लाने के संदर्भ में देख जाना चाहिए. खुफिया के आधार पर लक्ष्यों का चयन हुआ. ऑपरेशन सिंदूर के तहत ध्यान दिया गया कि निर्दोष नागरिकों और Civilian installations को नुकसान न पहुंचे.

India Operation Sindoor: आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर क्यों किया?
ऑपरेशन सिंदूर की जरूरत पर भारत ने दुनिया को जवाब दे दिया. भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र में आतंकियों पर एक्शन के लिए कोई कदम नहीं उठाता. खुफिया जानकारी के मुताबिक, भारत के खिलाफ आगे भी हमले हो सकते हैं. इसलिए ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को समाप्त करने और भारत में भेजे जाने वाले आतंकियों को अक्षम बनाने के लिए है. उन्होंने यह भी कहा कि 25 अप्रैल को टीआरएफ के संदर्भ को हटाने के लिए पाकिस्तान के दबाव को भी ध्यान देना चाहिए. पाकिस्तान दुनिया भर में आतंकवादियों के शरणस्थल के रूप में पहचान बना चूका है…साजिद मीर का मामला अंतराष्ट्रीय प्रेशर बनाने के बाद वो जीवित पाया गया, इसका सबूत है.

India Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृह मंत्रालय ने दो बड़े कदम उठाए हैं.
1. अर्धसैनिक बल के जवानों और अधिकारियों की सारी छुट्टियां रद्द

2. सीमावर्ती इलाकों में जहां पर पाकिस्तान की तरफ फायरिंग हो रही है वहां स्थानीय लोगों को जैसे बंकर में पहुंचाया जा रहा है.

-India Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच हलचल बढ़ी हुई है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने बड़ा कदम उठाया है. भारत में पैरा मिलिट्री फोर्सेस के सभी जवानों अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल की गई है.

– Pakistan Reaction on Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान घुटनों पर आ गया है. भारत के अटैक के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा है कि अगर भारत अपने अभियान रोक देता है तो सेना आगे कोई कार्रवाई नहीं करेगी. इसका मतलब है कि पाकिस्तान ने हकीकत कबूल ली है कि भारत ने आंतकियों के ठिकाने नष्ट किए हैं.

-India-Pakistan News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ के डीजी, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से फोन पर बात की है. अमित शाह ने इस दौरान बॉर्डर एरिया पर लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने के निर्देश दिए. साथ ही सीमावर्ती एरिया पर मजबूत चौकसी रखने का भी निर्देश दिया.

-Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर के बाद हलचल जारी है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिल्ली में बड़ी बैठक हो रही है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सीडीएस जनरल अनिल चौहान की मीटिंग हो रही है. बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह को सीडीएस ऑपरेशन सिंदूर पर ब्रीफ कर रहे हैं.

-Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर’ पर शरद पवार ने कहा कि आतंकवादी हमले के बाद कोई भी देश मूकदर्शक नहीं बना रह सकता, भारत द्वारा की गई कार्रवाई उचित है . पहलगाम के बाद यह संदेश देना जरूरी था कि भारत ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा.

– India Operation Sindoor News: ऑपरेशन सिंदूर पर जेपी नड्डा ने कहा कि पहलगाम पर भारत का पैगाम है- छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा भारत की आत्मा पर हमला करने वालो को कड़ी सज़ा मिलेगी. भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेकने में सक्षम भी है और संकल्प बद्ध भी है. मिटा देंगे आतंकवाद का नासूर.

Operation Sindoor : भारत-पाक के बीच तनाव अब चरम पर है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से आतकियों की लाश बिछा दी है. इस ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की निर्मम हत्या का भारत का जवाब है. मोदी सरकार भारत और इसके नागरिकों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए दृढ़ है. भारत अपनी जड़ों से आतंकवाद का खात्मा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

– India Pakistan Tension News: ऑपरेशन सिंदूर पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, ‘उन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों को मार डाला और हमारी माताओं और बहनों के ‘सिंदूर’ को मिटा दिया और इसलिए हमारे सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत उन आतंकवादियों को मार डाला… अब, हमारे सशस्त्र बलों को पीओजेके वापस लेना चाहिए… हमें कराची और लाहौर में अपना तिरंगा फहराना चाहिए…’

India Pakistan : पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ एक्शन से भारत में खुशी का माहौल है. पहलगाम के बदले से देशवासी झूम रहे हैं. दिल्ली की जामा मस्जिद के सामने बाजार मटिया महल में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की जा रही है. बाजार मटियामहल के प्रधान हाजी सलीमुद्दी ने कहा कि दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. अपने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को सैल्यूट.

-India Operation Sindoor: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से पहले भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेनाध्यक्षों से मिले थे. एनएसए अजीत डोवाल भी रक्षा मंत्री से मिलने उनसे घर पहुंचे थे. करीब एक घंटे चली थी दोनो की मुलाकात. ऑपरेशन सिंदूर के पूरा होने के बाद भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देर रात तीनों सेनाध्यक्षों के साथ इस बात पर मंथन किया कि अगर पाकिस्तान इस हमले के बाद जवाब देने की कारवाई करता है तो उसके लिए हमारी सेना के तीनों अंग और सीमा पर मौजुद जवान कितने मुस्तैद हैं.

-India-Pakistan News: पाकिस्तान में भारत के सिंदूर ऑपरेशन पर चीन का बयान भी आ गया है. पाकिस्तान में भारत की एयरस्ट्राइक पर उसके दोस्त चीन ने चिंता जताई है. जैसे ही चीन को खबर लगी कि भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है, वैसे ही उसने बयान दिया. चीन ने  दोनों देश से संयम बरतने का आग्रह किया.

-India Operation Sindoor Live News: सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तान में जिस वक्त हमला हुआ, उस वक्त उन ठिकानों में करीब 500-600 आतंकी मौजूद थे. भारत के ऑपरेशन सिंदूर में अब तक 70 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि, यह आंकड़ा और अधिक हो सकता है.

-Operation Sindoor Live News: ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रतिक्रिया आई है. एस जयशंकर ने एक्स पर एक फोटो और एक लाइन से पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. साथ ही दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाने को कहा है. उन्होंने एक्स पर लिखा- दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ जोरी टॉलरेंस दिखानी ही होगी.

– India Attack on Pakistan news: पाकिस्तान में भारत की एयरस्ट्राइक से हड़कंप है. पाकस्तानी आर्मी के अफसर भागे-भागे अस्पताल पहुंचे हैं. भारत के अटैक में कितने आतंकी मारे गए हैं, इसका जायजा लेने के लिए पाक आर्मी के अफसर अस्पताल-अस्पताल घूम रहे हैं.

-Rahul Gandhi on Operation Sindoor: पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारत का एक्शन देख राहुल गांधी भी खुश हो गए. पाकिस्तान में भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद!.

-Operation Sindoor : पहलगाम अटैक में अपने पति शुभम को खोने वालीं ऐशन्या के दिल को थोड़ी ठंडक मिली है. भारत ने पहलगाम का बदला ले लिया है. इस पर ऐश्नया ने कहा कि मुझे विश्वास था कि बदला लेंगे. आतंकवाद खत्म होना चाहिये वो कहीं भी हो. आज पाकिस्तान में घुसकर जिस तरह से वो जगह तबाह की है, वो हमने दिखा दिया हम ये कर सकते हैं. मैं मोदी जी को थैंक्यू बोलूंगी. आज आपने मुझे वो कॉन्फिडेंस दिया है कि हम दोबारा से बोलेंगे हम हिंदू हैं.

-Who named Operation Sindoor? ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. खुद पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम रखा था. सेना को प्रधानमंत्री मोदी ने सुझाव दिया था. इसके बाद पाकिस्तान में आतंकियों के सफाए के लिए इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा गया.

-Operation Sindoor Live news: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई देशों के सीनियर अधिकारियों से भारत के अधिकारियों ने बात की है. पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले की US, UK, रूस, सऊदी अरब और UAE समेत कई देशों को भारत ने दी जानकारी दी है.

-India-Pakistan War News Live: पाकिस्तान के सभी नौ आंतकी ठिकानों पर भारत के हमले सफल रहे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बारीकी से निगरानी की. अधिकारियों ने बताया कि जिन नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है। ये दोनों पाकिस्तान के पंजाब में हैं. लाहौर से थोड़ी दूरी पर स्थित मुरीदके, एक विशाल ‘मरकज़’ यानी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का अड्डा है और बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य गढ़ है.

-India Attack on Pakistan: पाकिस्तान में आतंकियों को मारने के बाद अब भारत की जल, थल और वायुसेना अलर्ट मोड पर है. पहलगाम अटैक का भारत ने बदला ले लिया. भारत के एक्शन में अब तक 70 आतंकी मारे गए हैं. कई घायल बताए जा रहे हैं. पूरी खबर नीचे क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

Operation Sindoor Live: मिसाइल अटैक में लश्कर का टॉप लीडरशिप ढेर, आतंक की नर्सरी और लश्कर का घर तबाह

-Operation Sindoor Images: भारत ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है. पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है. आधी रात को पाकिस्तान में चीख-पुकार मची. भारत ने पाकिस्तान के आंतकियों की कैसे लाशें बिछाई हैं, इसके सबूत भी अब तस्वीरों से दिखने लगे हैं. आप नीचे दी गई तस्वीर से तबाही का अंदाजा लगा सकते हैं.

Operation Sindoor Images

Operation Sindoor Images: तस्वीर दे रही बर्बादी की गवाही.

-Operation Sindorr : खुफिया विभाग के बड़े अधिकारियों ने न्यूज18 इंडिया को बताया कि पाकिस्तान में आतंक के 3 बड़े ठिकाने भी उड़ाए गए हैं. दशकों से उन ठिकानों से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी. ये 3 वो ठिकाने हैं, जहां से भारत में कई बड़े हमलों की प्लानिंग रची गई. मुंबई 26,/11, पार्लियामेंट अटैक और पहलगाम हमले की प्लानिंग इन जगहों पर की गई.
1- बहावलपुर मस्जिद सुभान अल्लाह, जैश ठिकाना
2- POK के मुजफ्फराबाद में जैश के मेन ठिकाने को उड़ाया गया. यहां Sayedna Bilal Markaz को उड़ाया गया. जैश के आतंकी यहां ट्रेनिंग लेते हैं
3- मुरीदके में लश्कर के मेन ठिकाने मरकज ए तोयबा को उड़ाया गया

India Attack on Pakistan: जब अटैक हुआ तो पाकिस्तान के मस्जिदों से आवाज आई कि तुरंत घरों से बाहर निकलें. कलमा पढ़ते रहें और किसी सुरक्षित जगह छिप जाएं. पाकिस्तान के बहावलपुर, लाहौर और अन्य जगहों पर मिसाइल के हमले से भूकंप जैसे झटके महसूस हुए. पाकिस्तानियों की रात की नींद उड़ गई. आतंकी तो जहन्नुम गए ही, अन्य लोग भी अपनी जान बचाने को इधर-उधर भागते दिखे.

-India Airstrike On Pakistan LIVE Update: आतंकियों के खिलाफ भारत के एक्शन से पाक बौखला गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय मिसाइल हमलों को ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार दिया और कहा कि उनके देश को ‘उचित जवाब’ देने का पूरा अधिकार है. वहीं, भारत की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में उन आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों का मंसूबा बनाया गया और इसे निर्देशित किया गया.

-India Airstrike On Pakistan: नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये. इनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं. रक्षा मंत्रालय ने देर रात 1.44 बजे एक बयान में कहा कि सैन्य हमले ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत किए गए. इसमें कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई ‘केंद्रित और नपी-तुली थी. साथ ही यह ध्यान रखा गया है कि यह और न बढ़े. इसमें करीब 70 आतंकी मारे गए.

भारत ने कितने बजे किया हमला
भारत ने पहलगाम अटैक का आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. 7 मई को रात करीब 1 बजे पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया. भारत ने ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान को धुआं-धुआं किया.पहलगाम अटैक के आतंकियों को भारत ने जहन्नुम पहुंचा दिया. पाकिस्तान के कुल 9 ठिकानों को तबाह किया गया है. भारत सरकार ने कन्फर्म किया है कि सभी नौ ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया गया. इसमें पाकिस्तान में कोई भी नागरिक या सैन्य ढांचा प्रभावित नहीं हुआ.

पहलगाम का बदला पूरा
दरअसल, यह हमला 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की कार्रवाई का हिस्सा था. उस पहलगाम अटैक में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीनियर अधिकारियों के साथ रात भर ऑपरेशन की प्रगति पर बारीकी से नजर रखी. सूत्रों ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और सैन्य कमांडरों के साथ लगातार संपर्क में थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अभियान योजना के अनुसार आगे बढ़े. प्रधानमंत्री की सक्रिय भागीदारी ने मिशन के महत्व और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर किया.

Read Full Article at Source