Last Updated:September 27, 2025, 07:57 IST
Schools Closed: देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग वजहों से अगले कई दिन स्कूल बंद रहेंगे. देशभर में नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. कई राज्यों में दशहरा तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

नई दिल्ली (Schools Closed). जुलाई में सावन के साथ ही देशभर में त्योहारों की रौनक शुरू हो गई थी. इन दिनों देश नवरात्रि के रंगों में रंगा हुआ है. यूपी, बिहार से लेकर बंगाल तक दुर्गा पूजा के पंडाल सजे हुए हैं. बच्चे रामलीला के साथ ही मेले में झूलों और खान-पान का आनंद ले रहे हैं. इसके साथ ही दशहरा के लिए रावण दहन की तैयारी भी शुरू हो गई है. इन त्योहारों के बीच विभिन्न राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. स्कूलों में छुट्टी होने से बच्चों की मौज-मस्ती डबल हो गई है.
त्योहारों की असल रौनक बच्चों से होती है. पूजा-पाठ के साथ ही उन्हें कई तरह के पकवान चखने और अन्य बच्चों के साथ खेलने-कूदने का अवसर मिल जाता है. यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और राजस्थान के कई जिलों में नवरात्रि और दशहरा की छुट्टी शुरू हो गई है. वहीं, लेह में सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) मामले की वजहे से फैले तनाव के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं. जानिए, नवरात्रि और दशहरा के उपलक्ष्य में कहां-कहां स्कूल बंद हैं और इस ब्रेक के बाद पढ़ाई कब से शुरू होगी (Dussehra 2025 Holiday).
Schools Closed this Week: अगले हफ्ते कहां-कहां स्कूल बंद रहेंगे?
पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल दुर्गा पूजा के लिए मशहूर है. मां के स्वागत के लिए पूरा बंगाल दुल्हन की तरह सजाया जाता है. पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की छुट्टियां 24 सितंबर से शुरू हो गई थीं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां 6 अक्टूबर 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि, सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टियों में अंतर रहने की संभावना है.
बिहार: पश्चिम बंगाल से सटे बिहार में भी नवरात्रि यानी दुर्गा पूजा बहुत जोर-शोर से मनाई जाती है. यहां भी देवी मां के विभिन्न स्वरूपों को पूजने के लिए थीम के हिसाब से पंडाल सजाए जाते हैं. बिहार के ज्यादातर जिलों में स्कूल 27 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक बंद रहेंगे. वहीं, कुछ अन्य जिलों में 5 अक्टूबर तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी. स्टूडेंट्स अपने स्कूल से छुट्टी की डेट्स कंफर्म कर सकते हैं.
ओडिशा: इन दिनों ओडिशा भी दुर्गा पूजा के रंग में रंगा हुआ है. ओडिशा के स्कूल 29 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक बंद रहेंगे. यह महा सप्तमी से विजयादशमी तक का समय है.
असम: इस राज्य में 29 और 30 सितंबर 2025 के अलावा दशहरा और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) की छुट्टियां भी घोषित की गई हैं. कुछ दिन पहले असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की अचानक हुई मौत के बाद शोक के लिए भी असम के स्कूल बंद थे.
झारखंड: बिहार से सटे झारखंड के धनबाद जिले के सभी सरकारी स्कूल 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. कुछ स्कूलों में 5 अक्टूबर तक भी अवकाश घोषित किया गया है.
राजस्थान: 26 और 27 सितंबर 2025 को राजस्थान में 2 दिवसीय शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. सभी शिक्षक इस सम्मेलन में भाग लेंगे. इसलिए इन दोनों दिन स्कूल बंद रहेंगे. फिर 28 सितंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा. इसके बाद 30 सितंबर को महाअष्टमी की छुट्टी घोषित की गई है. फिर 02 अक्टूबर को गांधी जयंती और दशहरा की छुट्टी रहेगी.
लेह: केंद्रशासित प्रदेश लेह में अभी भी हालात असामान्य हैं. सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद हालात को देखते हुए लेह के जिला मजिस्ट्रेट रोमिल सिंह डोनक ने शुक्रवार से दो दिन के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. इस दौरान सभी आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे.
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ‘आई लव मोहम्मद’ के विवाद के बीच कई इलाकों में स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है. उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
September 27, 2025, 07:57 IST