Last Updated:May 03, 2025, 13:48 IST
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक में पाकिस्तान को चेतावनी दी. अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लौरेंको और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद थे.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रुख सख्त होता जा रहा है. आज दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी छोड़कर अंग्रेजी में बोलते हुए पाकिस्तान को एक बार फिर चेतावनी दी. इस बैठक में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लौरेंको और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने आतंकवाद को ‘मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन’ करार देते हुए कहा कि भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ ‘दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई’ करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमले पर संवेदना जताने के लिए राष्ट्रपति लौरेंको और अंगोला का आभार भी व्यक्त किया.
Location :
New Delhi,Delhi