Last Updated:September 18, 2025, 12:13 IST
Ajmer News: अजमेर में एक महिला ने प्रेमी के साथ अपने 'लिव इन रिलेशन' को बचाने के लिए तीन साल की अपनी मासूम बेटी को ही दांव पर लगा दिया. उसने अपनी बेटी को जिंदा आना सागर झील में फेंक दिया. लेकिन बच्ची की लाश ने उसकी प्लानिंग का राजफाश कर दिया.

अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई हैं. यहां एक मां ने प्रेमी के साथ ‘लिव इन रिलेशन’ में रहने की इच्छा के चलते अपनी तीन साल की बेटी की जान ले ली. हालांकि इसके साथ ही उसने एक कारण यह भी बताया गया है कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रही थी और बेटी का लालन-पालन नहीं कर पा रही थी. इसलिए उसने बेटी को आना सागर झील में फेंक दिया. लेकिन वारदात के पीछे मुख्य वजह अपने लिव इन रिलेशन को बचाना ही सामने आया है. पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.
पुलिस उपाधीक्षक अजमेर (उत्तर) रूद्रप्रकाश ने बताया कि बुधवार को अजमेर की आना सागर झील की चौपाटी के नजदीक 3 साल की एक मासूम बच्ची का शव मिला था. उसकी शिनाख्त काव्य के रूप में हुई. उससे पहले मंगलवार रात को काव्या की मां अंजलि ने उसके लापता होने की जानकारी दी थी. इस पर पुलिस बच्ची को तलाश कर रही थी. लेकिन वह नहीं मिली. बुधवार को सुबह करीब 10 बजे उसकी लाश आना सागर झील में तैरती हुई मिली.
सीसीटीवी कैमरों ने खोला राज
उसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. उनमें सामने आया कि मंगलवार रात को करीब 1:30 बजे वाराणसी निवासी अंजलि अपनी साथी प्रिया के साथ बेटी काव्या को लेकर झील की तरफ जाते हुए नजर आई. आनासागर जाते समय काव्या उसके साथ थी. लेकिन जब वापस लौटी तो वह उनके साथ नहीं थी. यह देखते ही पुलिस को पूरी कहानी समझ में आ गई. पुलिस ने आरोपी महिला मां अंजलि को पकड़कर पूछताछ की. पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसके बाद अंजलि को गिरफ्तार कर लिया गया.
प्रेमी के साथ अजमेर में रह रही है महिला
अंजलि अजमेर के दाता नगर में अपने प्रेमी अल्केश गुप्ता के साथ रहती है. वह अजमेर में एक निजी अस्पताल में काम करती है. अल्केश और अंजलि दोनों ही वाराणसी के रहने वाले हैं. अंजलि की शादी राजू नाम के युवक से हुई थी. लेकिन उसने शादी तोड़ दी और अल्केश के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी. वह अपनी तीन साल की बेटी काव्य को लेकर अजमेर आ गई. लेकिन काव्या अंजिल और अल्केश के प्यार में बाधा बन रही थी. अल्केश ने भी कई बार बच्ची को लेकर अंजलि को ताने मारे. इसके चलते वह उसे मौत के घाट उतारने के साजिश में जुट गई.
बेटी को दीवार पर सुलाकर झील में धक्का दे दिया
मंगलवार रात वह मौका देखकर करीब 1:30 बजे आना सागर पहुंची. वहां चौपाटी की दीवार पर काव्या को सुलाकर उसे झील में धक्का दे दिया. उसके बाद उसने वापस पीछे मुड़कर भी नहीं देखा. बाद में बच्ची के गुम होने की सूचना अल्केश को दी और थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई. लेकिन इस वारदात को अंजाम देने के दौराव अंजिल वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पुलिस ने अंजलि के साथ उसकी साथी प्रिया को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में अल्केश की भूमिका पर भी नजर रखी जा रही है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...
और पढ़ें
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
September 18, 2025, 12:13 IST